मई में कौन सी सब्जी बोई जाती है - maee mein kaun see sabjee boee jaatee hai

सलाहकार लेख Tractor Junction

जानें, किस महीने, कौन सी सब्जी लगाने से होगा ज्यादा मुनाफा!

सब्जी की खेती : माह के हिसाब से करें सब्जियों की खेती होगा अधिक मुनाफा:- 👉🏻किसानों को हर फसल का बेहतर उत्पादन मिले इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आप किस माह कौनसी सब्जी बोएं ताकि अधिक उत्पादन के साथ ही अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेें। माहवार सब्जी की खेती किसानों के लिए हमेशा फायदे का सौदा रही है। ट्रैक्टर जंक्शन का प्रयास है कि आपको खेती की जानकारी हिंदी में, सरल भाषा में आपको उपलब्ध हो सके, इसलिए हम समय-समय पर इस तरह की पोस्ट निकालते रहते हैं। जनवरी माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻साल के पहले माह जनवरी में किसान भाईयों को राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्पन कद्दू की उन्न किस्मों की बुवाई करनी चाहिए। फरवरी माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻फरवरी के महीने में राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्डी, अरबी, ग्वार बोना अधिक फायदेमंद रहता है। मार्च माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻मार्च माह में किसानों को ग्वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिंडी, अरबी की खेती करने से लाभ हो सकता है। अप्रैल माह में बोई जाने वाली फसलें 👉🏻अप्रैल माह में चौलाई, मूली को लगाना अच्छा रहता है। मई माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻मई माह में फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली, मिर्च की खेती से बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। जून माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻जून माह में किसानों को फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्डी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा आदि की बुवाई करनी चाहिए। जुलाई माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻जुलाई के महीने में खीरा-ककड़ी-लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिंडी, टमाटर, चौलाई, मूली की फसल लगाना अधिक फायदेमंद रहता है। अगस्त माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻अगस्त के महीने में गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्स स्प्राउट, चौलाई की बुवाई करना अच्छा रहता है। सितंबर माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻सितंबर के महीने में गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली की खेती से बेहतर उत्पादन मिल सकता है। अक्टूबर माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻अक्टूबर के महीने में गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, धनिया, सौंफ के बीज, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्याज, लहसुन की खेती करना लाभकारी हो सकता है। नवंबर माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻नवंबर के महीने में चुकंदर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, मटर, धनिया फसल बोने से अच्छा लाभ हो सकता है। दिसंबर माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻दिसंबर के महीने में टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्याज की खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। स्रोत:- Tractor Junction, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!

अगर आप प्लांटिंग करने के शौकीन हैं तो आप मई के महीने में अपने गार्डन में फूल या सब्जियों के इन पौधों को लगा सकते हैं।

आजकल घर का वातावरण स्वच्छ होना बहुत जरूरी है क्योंकि एक स्वच्छ वातावरण न सिर्फ आपको ऊर्जा देने का काम करता है बल्कि आपको हेल्दी भी रखता है। इसलिए लोग अपने गार्डन में ज्यादा पौधे लगाने लगे हैं। लेकिन अगर आप भी अपने गार्डन में नए पौधे लगाने की सोच रहे हैं, तो आप उन पौधों को लगाएं जिन्हें मई के महीने में लगाया जा सकता है। 

हां, यह हो सकता है कि शुरुआत में इन पौधों की ग्रोथ कम हो या फिर बिल्कुल भी न हो। लेकिन बाद में मौसम या फिर नमी के हिसाब से उनकी ग्रोथ होने लग जाएगी। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप मई के महीने में अपने गार्डन में आसानी से लगा सकते हैं। 

रोजमेरी

मई में कौन सी सब्जी बोई जाती है - maee mein kaun see sabjee boee jaatee hai

वैसे तो आप इस पौधे को किसी भी मौसम में आसानी से लगा सकते हैं, लेकिन गर्मियों में रोजमेरी के बीज लगाना अच्छा माना जाता है। खासतौर पर मई के महीने में, क्योंकि रोजमेरी को हर दिन कम से कम 6 घंटे सूरज मिलना जरूरी है। बता दें कि रोजमेरी एक औषधीय पौधा है, जिसे गुलमेंहदी के नाम से भी जाना जाता है। आप इसे बीज की सहायता से अपने गार्डन में मई के महीने में आसानी से लगा सकते हैं। 

इसे ज़रूर पढ़ें- ये 5 सब्जियां घर पर ही उगा सकती हैं आप 30 दिनों में

टमाटर 

मई में कौन सी सब्जी बोई जाती है - maee mein kaun see sabjee boee jaatee hai

अगर आप सब्जियों को लगाने के शौकीन हैं तो आप इस वक्त टमाटर के बीज लगा सकते हैं। क्योंकि टमाटर के पौधे को भी अच्छी धूप की जरूरत होती है। अगर टमाटर के पौधे को अच्छी धूप नहीं मिलती है, तो पौधे में टमाटर न आने की समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए अगर आप इस पौधे को लगाना चाहते हैं, तो आप इसे गर्मियों के मौसम में लगाएं, लेकिन इस पौधे को हमेशा बड़े गमले में लगाना चाहिए। 

कद्दू

मई में कौन सी सब्जी बोई जाती है - maee mein kaun see sabjee boee jaatee hai

कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिनके बीज भी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद हैं। कहा जाता है कि कद्दू एक नहीं बल्कि कई बीमारियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप इसे नेचुरल तरीके से अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए आप एक गमले का चुनाव कर लें। फिर इसके बाद गमले में मिट्टी भर लें। 

आप गमले के केंद्र में बीज को बो सकते हैं, लेकिन बीज को बोते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप बीज को 3x3 के अंतराल में ही लगाएं। इससे आपके बीज अच्छी तरह से गमले में लग जाएंगे। साथ ही, आप कद्दू के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां धूप अच्छी आती हो क्योंकि पौधे को सही तरह से धूप लगनी बहुत जरूरी है। 

खीरा 

आप खीरे का पौधा किसी भी मौसम में लगे सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे की अच्छी से ग्रोथ हो, तो आप इसे समर सीजन में लगा सकते हैं। क्योंकि कई शोध के अनुसार खीरे का पौधा गर्मियों में अच्छी तरह से बढ़ता और फलता- फूलता है। इसलिए आप इसे फरवरी से लेकर मई के महीने में आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए बस आपको बीज, पौधा, मिट्टी, गमला, पानी आदि की जरूरत होगी। 

इसे आप कंटेनर में भी आसानी से लगे सकते हैं। लेकिन आप इसका बीज सही तरीके से लगाएं क्योंकि किसी भी फसल की पैदावार तभी अच्छी होती है जब उसका बीज उत्तम हो। बीज लगाने के बाद, आप पौधे में उचित मात्रा में पानी डालें क्योंकि बीज जब तक अंकुरित नहीं होगा, तो आपके पौधे की ग्रोथ सही तरीके से नहीं होगी। 

इसे ज़रूर पढ़ें- घर के गार्डन में उगाती हैं सब्जियां तो फॉलो करें ये टिप्स

सूरजमुखी

मई में कौन सी सब्जी बोई जाती है - maee mein kaun see sabjee boee jaatee hai

आप सूरजमुखी का पौधा भी अपने गार्डन में लगा सकते हैं। क्योंकि सूरजमुखी का पौधा न सिर्फ आपके गार्डन की शोभा बढ़ाने का काम करेगा बल्कि आपके घर का वातावरण स्वच्छ भी हो जाएगा। वैसे तो इसे आप किसी भी महीने में आसानी से लगा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे मई के महीने में लगाएं। क्योंकि इस महीने अच्छी धूप निकलती है और सूरजमुखी के पौधे को रोशनी की जरूरत होती है। क्योंकि अगर इस पौधे को अच्छी धूप नहीं मिलती तो आपका पौधा सूख सकता है। 

आप इन पौधों को अपने गार्डन में आसानी से लगा सकते हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik) 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

मई में कौन सी सब्जी बोई जाती है - maee mein kaun see sabjee boee jaatee hai

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

मई के महीने में कौन सी सब्जी बोई जा सकती है?

मई माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻मई माह में फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली, मिर्च की खेती से बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। जून माह में बोई जाने वाली फसलें:- 👉🏻जून माह में किसानों को फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्डी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा आदि की बुवाई करनी चाहिए

जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?

मूली सब्जियों की खेती है. यह पुरे वर्ष उगाई जाने वाली सब्जी की फसल है. बुआई के 50 दिन बाद यह मंडियों में बेचने के लिए तैयार हो जाती है. अतः मुली की फसल सबसे जल्द तैयार होने वाली फसल है.

सबसे महंगी बिकने वाली फसल कौन सी है?

शतावरी की खेती शतावरी की सब्जी भारत की सबसे महंगी सब्जियों में से एक है. यह बाजार में तकरीबन 1200-1500 रूपये प्रति किलो बिकता है. इसके सेवन से कई रोगों से बचाव किया जा सकता है. ऐसे में इसकी मांग विदेशों में भी होती है.

जून जुलाई में कौन सी सब्जी बोई जाती है?

जून माह में आप टमाटर बैंगन, मिर्च, अगेती फूलगोभी की पौध लगा सकते हैं. भिंडी की बुवाई का भी ये उपयुक्त समय है। इसके अलावा लौकी, खीरा, चिकनी तोरी, आरा तोरी, करेला व टिंडा की बुवाई भी इस माह की जा सकती है.