निम्न में से कौन वायु प्रदूषण का सूचकांक है - nimn mein se kaun vaayu pradooshan ka soochakaank hai

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक 2020 (National Air Quality Index 2020)

हाल ही में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि शुद्ध वायु गुणवत्ता वाले शहरों की संख्या 2020 में 86 से बढ़कर 104 हो गई है। उन्होंने इसका श्रेय सरकार की नीतियों के उचित क्रियान्वयन को दिया ।

निम्न में से कौन वायु प्रदूषण का सूचकांक है - nimn mein se kaun vaayu pradooshan ka soochakaank hai

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक 2020:

केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत सार्वजनिक सूचना के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (National Air Quality Index - AQI) जारी किया है। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक में आठ प्रदूषकों- PM 2.5, PM10, अमोनिया, लेड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, ओज़ोन और कार्बन मोनोऑक्साइड को शामिल किया गया है।

भारत सरकार वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली सफर पर वायु गुणवत्ता स्तर का मापन करती है।जिसमे 1 से लेकर 500 अंकों तक हवा की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक के मानक:

शुरुआती 100 अंकों को 'अच्छा' (Good) माना जाता है। जैसे-जैसे अंक बढ़ते जाते हैं, हवा की गुणवत्ता 'खराब' होती जाती है। 100 से 200 तक के वायु स्तर को 'ठीक-ठाक' (Average) की श्रेणी में रखा जाता है।

  • 200 से 300 तक के वायु स्तर को 'खराब' (Poor) माना जाता है।
  • 300 से 400 तक के वायु स्तर को 'बहुत खराब' (Very Poor) माना जाता है।
  • 400 से 500 तक के वायु स्तर को 'खतरनाक' (Severe) माना जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड:

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का गठन एक सांविधिक संगठन के रूप में जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के अंतर्गत किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के अंतर्गत शक्तियाँ व कार्य सौंपे गए।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्य :

  1. जल एवं वायु प्रदूषण के नियंत्रण एवं निवारण तथा वायु गुणवत्ता में सुधार से संबंधित किसी भी मामले पर केंद्र सरकार को सलाह देना।
  2. राज्य बोर्डों की गतिविधियों के बीच समन्वय स्थापित करना और उनके बीच मतभेदों को सुलझाना।
  3. जल एवं वायु प्रदूषण के निवारण, नियंत्रण और इसमें कमी हेतु एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के लिये योजना बनाना एवं उसका संचालन करना।

डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज के लिए यहां क्लिक करें


हेलो फ्रेंड्स हमारा क्वेश्चन दे रखा है कि निम्न में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है यानी कि इसके कारण वायु प्रदूषण नहीं होता है यह हमसे क्वेश्चन में पूछा गया है हमारा पहला ऑप्शन है और दूसरा ऑप्शन है so2 तीसरा ऑप्शन है nh3 और जो लास्ट ऑप्शन दे रखा है वह दे रखा है वह तू तो आइए इस प्रश्न का उत्तर देख लेते हैं तो जो हमारा फर्स्ट ऑप्शन दे रखा है कार्बन डाइऑक्साइड जानी चाहिए यह तो वायु प्रदूषक है और जो ग्रीन हाउस प्रभाव होता है क्या होता है जो ग्रीन हाउस प्रभाव है उस ग्रीन हाउस प्रभाव का मुख्य कारण भी है और प्रमुख वायु प्रदूषण भी है यानी कि हवाई प्रदूषक है ठीक है तो हमारे नहीं हो सकता है दूसरे के वाहनों से निकलने वाले धुएं से निकलता है या फिर कह सकते हैं कि यह वायु प्रदूषण फैलाता है यानी कि यह वायु प्रदूषक है और प्रमुख अम्ल वर्षा में यह सबसे प्रमुख योगदान देता

ठीक है क्या करता है जो हमेशा रहता है उसमें उसमें प्रमुख योगदान भी देता है यानी कि यह तो वायु प्रदूषक है इसलिए अभी हमारे पास नहीं हो सकता है तो जो अमोनिया रहता है क्या होता है जो अमोनिया रहता है यह क्या होता है कि वायु मिट्टी और जल इन सब में पाया जाता है और कैसे फॉर्म में भी प्रिंट होता है वाटर में प्रजेंट होता है यानी कि यह तो वायु प्रदूषक है तो भाई रितेश है इसलिए अभी हमारे प्रश्न का सही उत्तर नहीं हो सकता अब लास्ट ऑप्शन दे रहा हूं यानी कि ऑक्सीजन होता है क्या होती है वहां हमारी जीवनदायिनी हमारी जीवन दायिनी गैस होती है इस ऑक्सीजन के बिना तो जीवन संभव नहीं है लेकिन यह वायु प्रदूषक नहीं है यानी कि किसी प्रकार का वायु प्रदूषण नहीं होता है इसलिए जो हमारा प्रश्न रहेगा हमसे पूछा गया है कि निम्न में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है यह तीनों तो आयुर्वेदिक है इसलिए यह हमारी तो नहीं हो सकता है हमारे प्रश्न का सही उत्तर हो जाएगा

फोटो यानी कि ऑक्सीजन आशा है कि आप को इस प्रश्न का उत्तर समझ आया हो वीडियो को देखने के लिए धन्यवाद

वायु प्रदूषक सूचकांक की निम्न में से किस सीमा को खतरनाक माना जाता है?

  1. 301-500
  2. 201-300
  3. 101-200
  4. 401-500

Answer (Detailed Solution Below)

Option 1 : 301-500

वायु गुणवत्ता सूचकांक यह निर्धारित करने का मापदंड है कि वर्तमान में वायु कितनी प्रदूषित है या निकट भविष्य में इसके कितनी प्रदूषित होने की संभावना है। वायु की गुणवत्ता के सूचकांक निम्न है:

वायु गुणवत्ता के सूचकांक का मान

संकेत

0 से 50

अच्छा

51 से 100

मध्यम

101 से 150

संवेदनशील समूहों के लिए अस्वास्थ्यकर

151 से 200

अस्वास्थ्यकर

201 से 300

बहुत ही अस्वास्थ्यकर

301 से 500

खतरनाक

500 से अधिक

आपातकालीन

वायु प्रदूषण का सूचकांक क्या होता है?

वायु गुणवत्ता सूचकांक के मानक: 100 से 200 तक के वायु स्तर को 'ठीक-ठाक' (Average) की श्रेणी में रखा जाता है। 200 से 300 तक के वायु स्तर को 'खराब' (Poor) माना जाता है। 300 से 400 तक के वायु स्तर को 'बहुत खराब' (Very Poor) माना जाता है। 400 से 500 तक के वायु स्तर को 'खतरनाक' (Severe) माना जाता है।

निम्नलिखित में कौन वायु प्रदूषण का सूचक है?

वायु तथा जल का प्रदूषण तथा परजीवी हो सकते हैं जिनसे हैजा, मियादी बुखार तथा पीलिया जैसे रोग फैलते हैं। स्तनधारियों के मल में उपस्थित जीवाणु जल की गुणवत्ता के सूचक हैं।

4 वायु प्रदूषण का सूचक कौन है?

लाइकेन वायु प्रदूषण, विशेष रूप से सल्फर डाइऑक्साइड के संवेदनशील संकेतक के रूप में जाने जाते हैं।

निम्नलिखित में से कौन सा वायु प्रदूषक सिलिया क्रिया को रोकता है?

Detailed Solution. सही उत्‍तर कार्बन मोनोऑक्साइड है।