पीएफ चेक करने का नया नंबर क्या है? - peeeph chek karane ka naya nambar kya hai?

नई दिल्‍ली. EPFO News : आपकी सैलरी से कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड (PF) के तहत काटा जाता है, जिसका सीधा फायदा रिटायरमेंट के बाद मिलता है. रियाटरमेंट के बाद की जिंदगी सुकून से काटने के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा ही आपके काम आता है. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन अपने सब्‍सक्राइबर्स की सुविधा के लिए लगातार कदम उठा रहा है. ईपीएफओ की ज्‍यादातर सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं. इसलिए अब सब्‍सक्राइबर्स को अपने पीएफ खाते से संबंधित कार्यों के लिए कहीं जाने की आवश्‍यकता नहीं है.

पीएफ खाते (PF Account) में बैलेंस चेक करना एक महत्‍वपूर्ण कार्य है. पहले पीएफ खाते में कितने पैसे जमा है, यह जानने के लिए ऑफिस जाना पड़ता था. लेकिन, अब पीएफ खाताधारक को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वह आसानी से घर बैठे ही कई तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस जान सकता है. पीएफ बैलेंस जानने का जो सबसे आसान तरीका मिस्‍ड कॉल और एसएमएस है.

ये भी पढ़ें : प्रॉपर्टी में करना चाहते हैं निवेश, आवासीय-कॉमर्शियल या प्‍लॉट में से कौन सा होगा बेहतर, एक्‍सपर्ट से समझिए कहां लगाएं पैसे?

ऐसे मिस्‍ड कॉल से जानें बैलेंस
पीएफ खाते में पैसा जमा हो भी रहा है या नहीं, यह आप चुटकियां में मिस्‍ड कॉल के जरिए जान सकते हैं. हालांकि, इस सेवा का लाभ उठाने के लिए दो शर्तें लागू की गई हैं. ईपीएफओ पोर्टल पर UAN के साथ मोबाइल नंबर एक्टिवेट होना चाहिए तथा यूएएन की बैंक अकाउंट नंबर, आधार या पैन नंबर में से किसी एक से केवाईसी (KYC) होनी चाहिए. इसके बाद यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सदस्य मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस पता लगा कर सकता है.

बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. यह कॉल दो घंटी बजने के बाद अपने आप कट जाएगी. इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लिया जाएगा. मिस्‍ड कॉल करने के कुछ समय पश्‍चात ही आपके मोबाइल पर ईपीएफओ एसएमएस भेजेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते के बैलेंस संबंधी जानकारी होगी.

ये भी पढ़ें :  NPS or EPF: आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए इनमें से कौन है अच्छा विकल्प?

ऐसे लें एसएमएस से जानकारी
आप मोबाइल SMS के जरिए भी पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा. आप बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में जानना चाहते हैं, वो विकल्‍प आपको चुनना होगा. जैसे हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा. ऐसा करने पर आपको हिंदी में एसएमएस ईपीएफओ भेजेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Epfo, PF balance

FIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 13:04 IST

PF Balance Check: हर नौकरीपेशा के लिए PF बहुत बड़ा सहारा होता है, इसलिए समय-समय पर आपको चेक करते रहना चाहिए कि आपका PF बैलेंस कितना है. अगर आप अपने PF Account का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आसानी से नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना बैलेंस (How to Check PF Account Balance) चेक कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल से तुरंत मिलेगी जानकारी
पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करें. इसके तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसएमएस से मिलेगी डिटेल
EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है. LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं. अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा. इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है. हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना पड़ता है

उमंग ऐप से कर सकते हैं चेक
आप उमंग ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए उमंग ऐप में EPFO पर क्लिक करें. इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें. इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड दर्ज करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे दर्ज करने के बाद EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट पर करें लॉगिन
अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन देखने के लिए EPF पासबुक पोर्टल पर विजिट करें. इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें. इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगा जिसमें बैलेंस देख सकते हैं.

Produced by

तरुण चड्ढा

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 16, 2022, 12:24 PM

How to Check PF Balance: आप भी EPFO की आधिकारिक साइट या फिर UMANG App के जरिए पीएफ बैलेंस का पता लगाते हैं? लेकिन सोचिए जब फोन में इंटरनेट ही ना हो तो कैसे पता लगाया जाए, हम आज आपको 2 आसान तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके काम आएंगे।

पीएफ चेक करने का नया नंबर क्या है? - peeeph chek karane ka naya nambar kya hai?
ऐसे करें चेक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

PF Balance Check Karne ka Number: आपकी भी सैलरी से एक हिस्सा अगर PF का कट जाता है तो आज की हमारी यह खबर आपको पसंद आएगी। EPFO अपने खाताधारकों को कई सेवाएं प्रदान करता है जैसे कि Online PF Balance चेक करने की सुविधा आदि। ऑनलाइन पीएफ चेक करने के लिए चाहिए इंटरनेट लेकिन तब क्या हो जब आपके फोन में इंटरनेट ही मौजूद नहीं है और आपको पीएफ बैलेंस का पता लगा हो? हम आज आपको दो ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस बात का पता लगा पाएंगे कि आपके पीएफ खाते में आखिर कितने पैसे पड़े हैं।How to Check PF Balance by SMS
आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस EPFO के पास रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN (LAN) लिखकर भेजना है। आप सोच रहे होंगे कि LAN आखिर ये क्या है तो बता दें कि यहां इसका मतलब भाषा से है। बता दें कि ईपीएफओ एसएसएस की सुविधा इंग्लिश (डिफॉल्ट) के अलावा पंजाबी, हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, कन्नड, तेलुगू, मलयालम और बंगाली में देता है।

आप जिस भी भाषा में मैसेज चाहते हैं उसके लिए बस आपको भाषा के लिए उसका कोड जैसे कि अंग्रेजी के लिए ENG, हिंदी के लिए HIN, तेलुगू के लिए TEL लिखना होगा।

उदाहरण के लिए आप मैसेज हिंदी में चाहते हैं तो आपका मैसेज होगा, EPFOHO UAN HIN लिखर भेजें। मैसेज भेजने के बाद आपको EPFO की तरफ से एक मैसेज रिसीव होगा जिसमें आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी मिलेगी। ये प्रोसेस सिर्फ आसान ही नहीं, उस वक्त बहुत काम आता है जब आपके फोन में इंटरनेट खत्म हो गया हो।

नोट: यहां पर एक बात जो ध्यान देने वाली है कि SMS के जरिए PF Balance चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर होना चाहिए।

How to Check PF Balance by Missed Call
अगर आपके फोन में इंटरनेट खत्म हो गया है या फिर आप Feature Phone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये एक आसान प्रोसेस है, आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपना फोन उठाना है और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी है।

मिस्ड-कॉल देने के कुछ ही समय में आपके फोन के मैसेज बॉक्स में आपको आपके पीएफ खाते में कितनी रकम पड़ी है, इस बारे में EPFO की तरफ से एक मैसेज मिलेगा। बैलेंस की जानकारी लेने के बाद आप ईपीएफओ की आधिकारिक साइट या फिर UMANG App के जरिए बैलेंस निकल सकेंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पीएफ चेक करने के लिए मोबाइल नंबर कौन सा है?

रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS भेजकर: आप फोन नंबर 7738299899 पर SMS करके भी आप अपना EPF balance चेक कर सकते हैं। इस नंबर पर आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज भेजना होगा। थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर EPF balance की जानकारी आ जाएगी।

पीएफ कैसे चेक करें 2022?

कर्मचारी हिंदी, पंजाबी और अन्य भाषाओं में बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप PF Account के बैलेंस की जांच 011-22901406 टोलफ्री नंबर पर UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड काॅल देकर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड हो.

मोबाइल से पीएफ कैसे चेक करें?

अगर आपने अपना UAN, EPFO के साथ रजिस्टर कर रखा है, तो आप SMS से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 773829899 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. आपको मैसेज में अपनी भाषा का कोड भी भेजना होगा. अगर आपको इंग्लिश में मैसेज चाहिए तो आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- 'EPFOHO UAN ENG'.

पीएफ का बैलेंस कितना है?

मिस्ड कॉल देकर पता करें पीएफ बैलेंस रजिस्टर्ड यूजर अपने यूएएन पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं जिसके बाद उन्हें पीएफ खाते की शेष राशि के विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा.