सबसे ज्यादा कौन सी नौकरी में पैसा मिलता है? - sabase jyaada kaun see naukaree mein paisa milata hai?

दोस्तों जितने भी विद्यार्थी हैं, उन सभी का लक्ष्य अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने संबंधित क्षेत्र में अच्छी से अच्छी नौकरी लेने का होता है।

पढ़ाई पूरी करने के बाद हर विद्यार्थी चाहता है कि उसे अपने फील्ड में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी मिल जाए।

ऐसे में एक बहुत ही सामान्य सवाल जो लगभग हर विद्यार्थी के मन में एक ना एक बार आता ही है, कि आखिर भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है? देश में किन नौकरियों में सबसे ज्यादा salary दी जाती है। 

सबसे ज्यादा कौन सी नौकरी में पैसा मिलता है? - sabase jyaada kaun see naukaree mein paisa milata hai?

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे।

यहां हम highest paid jobs in India यानी भारत में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियों के बारे में ही जानेंगे।

यहां हम Government, private और दुसरे sectors के भी, सबसे ज्यादा सैलरी देनी वाली नौकरियों की बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

  • 1 भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी –
    • 1.1 Civil services –
    • 1.2 Investment Banker –
    • 1.3 Defence services –
    • 1.4 Data Scientist –
    • 1.5 University professor –
    • 1.6 Commercial Pilots –
    • 1.7 Chartered Accountants –
    • 1.8 Medical Professionals (इसमें Doctors,Physicians,Surgeons आदि आ जाते हैं)
    • 1.9 Scientists –
    • 1.10 Engineer –
    • 1.11 Business Analyst –
      • 1.11.1 Conclusion

भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी –

सबसे ज्यादा कौन सी नौकरी में पैसा मिलता है? - sabase jyaada kaun see naukaree mein paisa milata hai?

भारत के कुछ highest paid jobs में निम्नलिखित मुख्य नाम आते हैं –

  • Civil services
  • Investment Banker
  • Defence services
  • Data Scientist
  • University professor
  • Commercial Pilots
  • Chartered Accountants
  • Medical Professionals (इसमें Doctors,Physicians,Surgeons आदि आ जाते हैं)
  • Scientists
  • Engineer
  • Business Analyst

तो भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में उच्च पदों की सरकारी नौकरियों से लेकर, प्राइवेट सेक्टर की high paying jobs, सभी ही आ जाती हैं।

एक समय था जब करियर के मुख्य विकल्पों में डॉक्टर, इंजीनियर आदि ही सीमित विकल्प थे।

लेकिन आज के समय में अलग-अलग फील्ड में करियर के बहुत सारे ऑप्शन खुल चुके हैं, और उन अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छी पोजीशन पर पहुंच जाने से सैलरी भी बेहतरीन हो जाती है।

अब हम एक-एक करके इन jobs और उसकी salary के बारे में बात कर लेते हैं।

Civil services –

Civil services का नाम भारत के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में आता है।

सिविल सर्विसेज के अंतर्गत मुख्य तौर पर IAS, IPS, IFS आदि अधिकारियों का नाम आता है, हालांकि इसके अलावा भी 24 अन्य सर्विसेज इसमें शामिल होती है।

सैलरी की बात करें तो प्रशासनिक सेवा में अधिकारियों की सैलरी औसतन 55-60 हजार रुपए मासिक से शुरू होती है, और आगे बढ़ कर यह कुल मिलाकर 2-2.5 लाख रुपए प्रति महीने तक भी जा सकती है।

और क्योंकि सिविल सर्विसेज सबसे उच्च स्तर की सरकारी नौकरीयां होती है, इसलिए सैलरी के अलावा इन ऑफिसरो को सरकार से और भी अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं।

जैसे House Rent Allowance (HRA), Dearness Allowance Travel Allowance (TA) आदि समेत और भी अन्य कई।

Investment Banker –

व्यापार और फाइनेंस में रुचि रखने वाले बहुत से विद्यार्थियों के लिए इन्वेस्टमेंट banker का जॉब पाना एक सपना होता है।

इन्वेस्टमेंट बैंकर का काम ही फंड और फाइनेंस को मैनेज करना होता है, और इसीलिए salary wise भी इन्वेस्टमेंट बैंकर का job सबसे ज्यादा तनख्वाह पाने वाले जॉब प्रोफाइल्स में आता है।

भारत में investment bankers की औसतन शुरुआती सैलरी 10-12 लाख प्रति वर्ष तक रहती है, कुछ साल का अनुभव बढ़ जाने पर सैलरी आसानी से 25 30 लाख या इससे भी ज्यादा जा सकती है।

Investment bankers  को अकसर money man भी कहा जाता है।

ये corporate financial advisor होते हैं जो institutions, Banks, government corporations, और private clients को भी financial advice देते हैं।

Defence services –

Defence services में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों आ जाते हैं।

सबसे पहले तो ये पद बहुत ही सम्मानजनक होते हैं। डिफेंस फील्ड में अच्छे पदों पर नियुक्त ऑफिसर्स को average 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए प्रति महीने तक की सैलरी मिलती है।

और यह भी सरकारी नौकरियां हैं, इसीलिए मुख्य सैलरी के अलावा सरकार की ओर से इन्हें अन्य और कई भक्तों भी प्रदान किए जाते हैं, जिसमें house rent allowance, travel allowance आदि समेत और भी बहुत सी सुविधाएं आ जाती हैं।

Defence field में मेजर, कर्नल आदि पदों पर बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है।

Data Scientist –

यह भी एक ऐसा जॉब प्रोफाइल है जिसकी पिछले कुछ समय से भारत में काफी मांग बढ़ी है, और आगे भी बढ़ने वाली है।

ये भी top paid job profiles में आता है।

बेसिकली डाटा साइंटिस्ट एक टेक्निकल एनालिटिकल एक्सपर्ट होता है, जो बड़ी संख्या में किसी बड़े बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन के लिए डाटा की देखरेख या उसे manage करता है।

data scientist को scientist, mathematician, computer professional, और statistician का काम करना होता है।

Entry level पर डाटा साइंटिस्ट की औसतन सैलेरी इंडिया में 6 से 7 लाख रुपए प्रति वर्ष की रहती है।

University professor –

Teaching profession में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छी सैलरी वाली जॉब में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर का नाम आता है।

इसमें भी government colleges में प्रोफेसर की जॉब, सबसे अच्छी मानी जाती है।

Salary की कहें तो, एक प्रोफेसर की सैलरी कुछ चीजों पर निर्भर करती है, जैसे अगर आप NIT या IIT के प्रोफेसर हैं, तो आपकी सैलरी ज्यादा होगी।

On average, कॉलेज में पढ़ाने पर आपकी सैलरी 40,000 से 1,60,000 रूपये प्रति महीने तक हो सकती है।

इसके अलावा सरकारी नौकरी में एक प्रोफेसर को मेडिकल और हाउस भत्ते भी मिलते हैं।

Commercial Pilots –

जितनी भी Airline companies हैं, उनमें जो कमर्शियल पायलट होते हैं उनकी सैलरी भी बहुत अच्छी रहती है।

Commercial pilots भी सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले jobs में आता है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इस जॉब की सैलरी बेहतरीन होती है।

सैलरी के साथ-साथ इन्हें बोनस, प्रॉफिट शेयरिंग आदि भी मिलती है।

अच्छी Airline companies में कमर्शियल पायलट की शुरुआती सैलरी 1 से 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तक भी हो सकती है।

हालांकि यह एयरलाइन कंपनी पर निर्भर करता है, कुछ मामलों में यह इससे कम भी हो सकती है।

Chartered Accountants –

कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर विद्यार्थियों का लक्ष्य इस फील्ड में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का ही होता है।

इस क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली जॉब होती है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट एक एकाउंटिंग प्रोफेशनल होता है जो किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के लिए उसके बिजनेस से संबंधित टैक्स, टैक्स रिटर्न, ऑडिटिंग, रिकॉर्ड मेंटेन करने और फाइनेंशियल रिपोर्ट आदि बनाने का काम करता है।

अच्छी कंपनी मिल जाने पर चार्टर्ड अकाउंटेंट को handsome salaries offer की जाती है।

भारत में chartered accountant की average salary 7-8 lakh रुपए सालाना तक रहती है।

हालांकि एक्सपीरियंस बढ़ने पर यह सैलरी और भी बढ़ती है।

Medical Professionals (इसमें Doctors,Physicians,Surgeons आदि आ जाते हैं)

मेडिकल प्रोफेशनल्स में डॉक्टर, सर्जन और दूसरे जो भी विशेषज्ञ होते हैं, वे सभी आ जाते हैं।

लाखों की संख्या में विद्यार्थी हर साल डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस जैसे मेडिकल कोर्स में दाखिला लेते हैं।

मेडिकल प्रोफेशनल्स में कई अलग-अलग profiles आ जाते हैं।

Salary की बात करें तो, एक जनरल फिजिशियन की किसी हॉस्पिटल में एवरेज सैलेरी 6-6.5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।

वहीं यदि कोई स्पेशलिस्ट हों, तो उनकी सैलरी जनरल प्रैक्टिशनर से ज्यादा रहती है, यह औसतन 7-8 लाख रुपए वार्षिक तक हो सकती है।

वहीं अच्छे और अनुभवी surgens की सैलरी 1-2 लाख रुपए प्रति महीने तक की भी हो सकती है।

Scientists –

ONGC, DRDO, ISRO, BHEL, IISER, BARC, ICAR आदि जैसी जो organisations होती है उनमें अच्छे साइंटिस्ट की जरूरत होती है।

सरकार के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट्स में साइंटिस्ट्स को अच्छी खासी सैलरी दी जाती है।

Research scientists की India में average शुरुआती salary 6-7 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रहती है।

इसके अलावा जैसे-जैसे उनका अनुभव और पद बढ़ता है, salary और भी बढ़ती है।

Engineer –

Engineering वैसे भी ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए करियर के सबसे पहले विकल्पों में आता है।

भारत में इंजीनियरिंग भी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले जॉब प्रोफाइल्स में आता है।

अब engineering के अंतर्गत कई अलग-अलग trades आ जाते हैं।

आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में इंजीनियर बन सकते हैं और दोनों ही क्षेत्रों में इसकी सैलरी अच्छी खासी होती हैं।

किसी अच्छी कंपनी में एंट्री लेवल पर एक इंजीनियर की सैलेरी 7-8 लाख रुपए वार्षिक तक रह सकती है, जो एक्सपीरियंस के साथ और भी बढ़ती है।

वहीं यदि आप सरकार के अंतर्गत किसी विभाग में इंजीनियर की नौकरी ले लेते हैं, जैसे रेलवे इंजीनियर या अन्य कोई।

तो वहां आपकी सैलरी औसतन 9-10 लाख रुपए वार्षिक तक रह सकती है।

साथ ही यहां आपको दूसरी कुछ सुविधाएं भी मिलती है।

Business Analyst –

भारत में एक बिजनेस एनालिस्ट की औसतन सैलेरी 6-7 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।

हालांकि इसमें, सैलरी ज्यादातर इसी बात पर निर्भर करेगी कि आप किस कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।

एक बिजनेस analyst भी बेसिकली कंपनी के साथ मिलकर उसके व्यापार और फाइनेंस को संभालने और मैनेज करने का काम करता है।

बिजनेस एनालिस्ट का नाम भी इंडिया के top paid jobs में लिया जाता है।

तो ये कुछ ऐसे जॉब प्रोफाइल्स हैं, जिनमें इंडिया में सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है।

हालांकि इसके अलावा भी और अन्य कई नौकरियां है, जिनमें अच्छी सैलरी दी जाती है।

यह निर्भर करता है कि उम्मीदवार किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वे उसी क्षेत्र में highest paid jobs की तरफ जा सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है?

इंडिया में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में कई ऐसे जॉब प्रोफाइल्स है जिनमें अच्छी खासी सैलरी दी जाती है।

यहां हमने इंडिया के कुछ top highest paid job profile के बारे में जाना है।

सबसे ज्यादा कौन सी नौकरी में पैसा मिलता है? - sabase jyaada kaun see naukaree mein paisa milata hai?

Akash

Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।

सबसे ज्यादा सैलरी वाला काम कौन सा है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली टॉप-10 गर्वनमेंट जॉब...
पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनियों में जॉब.
यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ... .
बैंकिंग जॉब ... .
साइंटिस्ट ... .
विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट ... .
सरकारी डॉक्टर ... .
इनकम टैक्स ऑफिसर ... .
रेलवे इंजीनियर भारतीय रेलवे में इंजीनियर की नौकरी काफी शानदार नौकरी मिलती है। ... .

कौन सी सरकारी नौकरी में सबसे ज्यादा पैसा मिलता है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली 10 सरकारी नौकरी.
1.1 इंडियन सिविल सर्विसेज.
1.2 डिफेंस सर्विसेज.
1.3 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग.
1.4 यूनिवर्सिटी प्रोफेसर.
1.5 बैंकिंग जॉब्स.
1.6 वैज्ञानिक.
1.7 असिस्टेंट इन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स.
1.8 सरकारी डॉक्टर.

भारत की सबसे महंगी नौकरी कौन सी है?

भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी “भारतीय प्रशासनिक सेवा” यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस (IAS) है. जिसमें सिलेक्शन का ड्रीम तकरीबन हर भारतीय युवा अपने पढ़ाई के दौरान करता है.

कौन से job में सबसे ज्यादा पैसा है?

भारत में कहा जाता है कि आईटी सेक्टर में सबसे अधिक पैसा मिलता है, कोरोन के बाद सबसे ज्‍यादा जॉब भी इसी क्षेत्र में मिल रही है। लेकिन इस सर्वे में आईटी सेक्टर तीसरे नंबर पर आया है। आईटी सेक्टर में काम करने वालों को सालाना औसतन 9.3 लाख रुपए सैलरी मिलती है। आईटी कैपिटल बेंगलुरु में पूरे देश में सबसे अधिक सैलरी मिलती है।