सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?

सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?
नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 05:33:45 pm

Show

Cheapest Personal Loan: अचानक किसी को भी मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, शादी और ट्रैवलिंग के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती रहती है। आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। पर्सनल लोन पर सभी बैंक अलग-अलग दर से ब्याज वसूल करते हैं। जानते हैं कुछ बैंकों की ब्याज दरों के बारे में -

सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?

Personal Loan

Cheapest Personal Loan: अचानक किसी को भी मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, शादी और ट्रैवलिंग के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती रहती है। आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार लोगों को पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। पर्सनल लोन पर सभी बैंक अलग-अलग दर से ब्याज वसूल करते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए कोई सामान गिरवी नहीं रखना पड़ता है। बैंक पर्सनल लोन देने से पहले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं। अगर आप सस्ता लोन लेने का विचार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। आइए जानते है कौन-कौन से बैंक से आपको सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है।

अगर आपको जल्द पैसों की जरूरत है लेकिन आपके पास इतनी रकम न हो तो पर्सनल लोन यहां आपकी हेल्प करते हैं. पर्सनल लोन आमतौर पर अन्य लोन से महंगे होते हैं. लेकिन हम ऐसे 5 बैंकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहां से आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है. बता दें कि किसी भी तरह का लोन पास होना आपकी आय और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.

  • News18HindiLast Updated :June 26, 2022, 13:57 IST
  • सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?
    Written byJai Thakur

1/ 5

सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?

आईडीबीआई बैंक- यह बैंक आपको 25,000 से अधिक व 5 लाख रुपये से कम का पर्सनल लोन दे सकता है. लोन का टेन्योर 12-60 महीने का होगा. आपको 8.90-14.00 फीसदी तक का ब्याज देना होगा.

2/ 5

सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?

पंजाब नेशनल बैंक- यहां आपको 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. इसकी अवधि 60 महीने की होगी. आपको 9.35 फीसदी से 15.35 फीसदी तक का लोन देना होगा.

3/ 5

सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?

इंडियन बैंक- यहां आपको 50,000 से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. लोन भरपाई की अवधि 12-36 महीने की होगी. यहां आपको 9.40 से 9.90 फीसदी तक का ब्याज देना होगा.

4/ 5

सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?

करूर वैश्या बैंक- यहां आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. इसकी अवधि 12-60 महीने की होगी. यहां आपका रेट ऑफ इंटरस्ट 9.40 से 19.00 फीसदी तक होगा.

5/ 5

सबसे सस्ता लोन कौन सी कंपनी देती है? - sabase sasta lon kaun see kampanee detee hai?

भारतीय स्टेट बैंक- आपको 25,000 से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है. इसकी अवधि 6-72 महीने की होगी. यहां आपकी ब्याज दर 9.80 से 12.80 फीसदी तक हो सकती है.

First Published: June 26, 2022, 13:57 IST

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बेहतर क्रेडिट स्कोर से मिलता है सस्ता लोन
  • पर्सनल लोन पर ऑफर लाते रहते हैं बैंक

आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार लोगों को पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की जरूरत पड़ जाती है. सभी बैंक पर्सनल लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल करते हैं. ऐसे में सबसे पहले यह जान लेना महत्वपूर्ण हो जाता है कि कौन बैंक सबसे सस्ती दर पर पर्सनल लोन दे रहे हैं. इस काम में आज हम आपकी मदद करते हैं.

कुछ बैंक प्रोसेसिंग फी से भी दे रहे हैं छूट

पर्सनल लोन लेने के लिए कोई सामान गिरवी नहीं रखना पड़ता है. बैंक पर्सनल लोन देने से पहले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर (Credit Score) चेक करते हैं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो बैंक आपको पर्सनल लोन देने से मना कर देंगे या बाकियों की तुलना में अधिक ब्याज वसूल करेंगे. ग्राहक का क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होता है, उसे उतना ही सस्ता पर्सनल लोन मिल पाता है. कुछ बैंक खास ऑफर के तहत अभी पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फी (Processing Fee) भी नहीं ले रहे हैं.

ये सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन

पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज वसूल करने वाले बैंकों में यूनियन बैंक (Union Bank Of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और सेंट्रल बैंक (Central Bank Of India) शामिल हैं. ये बैंक 8.90 फीसदी की न्यूनतम दर से पर्सनल लोन दे रहे हैं. हालांकि यह कम ब्याज वैसे लोगों के लिए है, जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर है और सरकारी कर्मचारी हैं. इनमें से पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन पर अभी प्रोसेसिंग फी से भी छूट दे रहा है.

इन सरकारी बैंकों की भी ब्याज दरें हैं कम

इनके अलावा भी कुछ बैंक किफायती दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं. इंडियन बैंक (Indian Bank) के पर्सनल लोन के ऑफर में ब्याज की दरें 9.05 फीसदी से शुरू हैं. इसी तरह बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) 9.45 फीसदी और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank) तथा आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) 9.50 फीसदी की न्यूनतम दर से पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं.

एसबीआई भी दे रहा है सस्ता पर्सनल लोन

सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की बात करें तो यह भी सस्ती दर पर पर्सनल लोन दे रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के पर्सनल लोन 9.60 फीसदी की दर से शुरू हो रहे हैं. यह बैंक अभी पर्सनल लोन पर कम ब्याज के साथ प्रोसेसिंग फी से छूट भी ऑफर कर रहा है. प्राइवेट सेक्टर (Private Banks) के प्रमुख बैंकों की बातें करें तो पर्सनल लोन पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की दरें 10.5 फीसदी से शुरू हैं.

पर्सनल लोन लेने के लिए इन बातों पर गौर करना जरूरी

पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों पर गौर करना जरूरी होता है. इनमें सबसे जरूरी चीज क्रेडिट स्कोर है. बेहतर क्रेडिट स्कोर आपको सस्ती दर पर पर्सनल लोन समेत सभी लोन की गारंटी देता है. इसके साथ ही समय पर किस्तों का भुगतान (Loan Repayment) जरूरी है. बैंक कर्ज देने से पहले यह चेक करते हैं कि आपने पहले किस तरह से किस्तों का भुगतान किया है.

बैंक समय-समय पर पर्सनल लोन पर ऑफर (Personal Loan Offers) निकालते रहते हैं. फेस्टिव सीजन (Festive Season) में ऐसे ऑफरों की भरमार हो जाती है. कम ब्याज का लाभ उठाने के लिए बैंकों के इन ऑफरों पर नजरें बनाए रखने की जरूरत होती है. लोन लेने से पहले विभिन्न बैंकों की ब्याज दरें को कंपेयर करने से भी फायदा होता है. आप कई बार बैंक से लोन की ब्याज दर पर तोल-मोल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  • PM Kisan Samman Nidhi: एक साथ किसानों को मिल सकते हैं 4 हजार रुपये, जानें कब आएगी 10वीं किस्त
  • Bank Holiday December: दिसंबर में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, छुट्टियों की लिस्ट

पर्सनल लोन सबसे सस्ता कौन सा बैंक दे रहा है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूनियन बैंक का है, जो आपको 8.90 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दे रहा है. अगर आपको 5 लाख रुपए पांच साल के लिए चाहिए तो आपको इस ब्याज दर सिर्फ 10,355 रुपए प्रति माह की ईएमआई का भुगतान करना होगा. इसके बाद सेंटर बैंक का नाम आता है. यह बैंक भी आपको 8.90 प्रतिशत की ब्याज दर पर्सनल लोन दे रहा है.

सबसे कम ब्याज वाला लोन कौन सा है?

ये सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज वसूल करने वाले बैंकों में यूनियन बैंक (Union Bank Of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और सेंट्रल बैंक (Central Bank Of India) शामिल हैं. ये बैंक 8.90 फीसदी की न्यूनतम दर से पर्सनल लोन दे रहे हैं.

सबसे अच्छा कौन सा लोन है?

होम रेनोवेशन लोन: यदि आप अपने घर में फर्नीचर को अपग्रेड करना चाहते हैं या मेंटेनेंस संबंधित खर्चों को पूरा करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा विकल्प है।

5 लाख का ब्याज कितना होता है?

तक के पर्सनल लोन की विशेषताएं आमतौर पर ब्याज दरें 10.25% से शुरू होती हैं।