शुरुआती लोगों को अंग्रेजी कैसे सिखाएं? - shuruaatee logon ko angrejee kaise sikhaen?

क्या आप ग्रामर और ट्रांसलेशन में आ रही दिक्‍कतों की वजह से अब तक अंग्रेजी नहीं सीख पाएं हैं?  तो कोई बात नहीं आप कुछ ऐसे तरीकों को अाजमा सकते हैं जिसमें आपका मन भी लगेगा और और आप इंग्लिश भी सीख जाएंगे. फर्राटेदार इंग्लिश के लिए जरूरी टिप्‍स:

1. सर्च इंजन का इंग्लिश में करें इस्तेमाल: किसी भी जानकारी को सर्च करते समय गूगल का इस्तेमाल इंग्लिश में करें. खासकर जब बात हो अपनी पसंद की खबरें या जानकारी हासिल करने की. उदाहरण के लिए अगर आपको कुकिंग पसंद है तो आप फूड रेसिपी इंग्लिश में सर्च करें. इसके अलावा फैशन, कार, ट्रेवल के बारे में इंग्लिश में जानकारी हासिल करें. हो सकता है शुरू-शुरू में आपको कुछ समझ में नहीं आए, लेकिन इससे घबराए नहीं. कुछ शब्दों के मतलब जानें और फिर समझने की कोशिश करें. धीरे-धीरे आपकी रुचि बढ़ने लगेगी. यहां फ्री में सीखें इंग्लिश

2. सुनकर करें समझने की कोशिश: इंग्लिश को सुनकर सीखना सबसे बेहतर तरीका समझा जाता है. इससे सबसे बड़ा फायदा उच्‍चारण सुधारने में होता है. इसलिए जब भी बाहर जाएं तो अपने हेडफोन में अपने पसंद की कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग डाउनलोड करके सुनते हुए जाएं. इससे आप इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाले मुहावरे जैसी कई चीजों के बारे में अच्छे से समझ जाएंगे.

3. ट्विटर, फेसबुक और गूगल प्लस पर इंग्लिश में पोस्ट करने वाले लोगों को करें फॉलो: फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर आप सभी एक्टिव होंगे. ऐसे में क्यों ना इसका फायदा इंग्लिश सीखने में उठाएं. आप उस तरह को लोगों को फॉलो करें जो इंग्लिश में पोस्ट करते हैं. ध्यान रखें कि ये लोग उन फील्ड्स से होने चाहिए जिसमें आपकी रुचि है. इस तरह जब ये लोग आपके पसंद के पोस्ट और ट्वीट करेंगे तो आप बड़े शौक से उसे पढ़ेंगे और मतलब भी समझेंगे. इसके बाद आप भी उन लोगों से कम्यूनिकेट करें.

4. अपना ब्लॉग इंग्लिश में लिखें: आपको इंग्लिश समझना और लिखना दोनों आना चाहिए. इसके लिए अपनी पसंद के हिसाब से अपना ब्लॉग बनाएं और उसमें लिखें. इंग्लिश सीखने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप इंग्लिश में अपने विचार बेझिझक दूसरों के सामने रख सकते हैं.

5. दूसरों के ब्लॉग भी पढ़ें: अगर आपको लगता है कि फिलहाल आप अपना ब्लॉग लिखने के लिए तैयार नहीं हैं तो आप दूसरों के ब्लॉग पढ़ना शुरू करें.  ब्लॉग में आप देखें कि लेखक किस तरह लिख रहा है, किसके बारे में लिख रहा है और लोग इसके ब्लॉग को लेकर क्या-क्या कमेंट कर रहे हैं. इससे आपको भी प्रेरणा मिलेगी और आपकी राइटिंग स्किल्स मजबूत होगी और आपको ग्रामर का स्ट्रक्चर समझ में आएगा.

6. इंग्लिश फिल्में देखें और इंग्लिश म्यूजिक सुनें: फिल्में देखना और गाने सुनना किसे पसंद नहीं है. अगर आपको इंग्लिश में परफेक्ट होना है तो आप ये सभी काम इंग्लिश में करें. इससे आपको इंग्लिश सीखने में मदद मिलेगी. खासकर आपको आम बोलचाल की भाषा समझने में मदद मिलेगी.

7. अंग्रेजी किताब पढ़ें: अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो आप अपनी पसंद की अंग्रेजी की किताब पढ़ें. इसके लिए ध्यान रखें कि कोई ऐसी किताब पढ़ें जिसे आप मन लगाकर पढ़ सकें. शुरुआत में अगर हो सके तो बच्चों की इंग्लिश की किताब पढ़ें. इसके बाद धीरे-धीरे अपने लेवल और पसंद की अंग्रेजी की किताबें पढ़ें. आप अंग्रेजी भाषा का जो भी नया शब्‍द सीखते हैं उसे एक नोटबुक में लिख लें. इसके साथ ही नए शब्‍दों को वाक्‍यों में इस्‍तेमाल करने की कोशिश करें.

8. समाचार पढ़ने के लिए इंग्लिश वेबसाइट फॉलो करें: आपको रोज की खबरों की जानकारी होना भी काफी जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि आप समाचार जानने के लिए इंग्लिश की वेबसाइट फॉलों करें. इससे आपको लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी जैसी तमाम तरह की खबरें पढ़ने को मिलेंगी और आप की इन फील्ड्स में शब्दों की समझ बढ़ेगी.

9. दोस्तों के साथ करें प्रैक्टिस: इंग्लिश में इतना सब सीखने के बाद आप अपने दोस्तों के साथ बोलने की प्रैक्टिस करें और जानें कि आपने इंग्लिश में कितना इंम्प्रूवमेंट किया है.

10. भाषा को अंग्रेजी में ट्रांसलेट न करें: अपनी भाषा को अंग्रेजी में ट्रांसलेट न करें. फ्लूएंसी के लिए अंग्रेजी में सोचें. खुद से बातें करें. गलतियां करने से डरे नहीं. आत्‍मविश्‍वासी बनें.

किसी भी भाषा को सीखने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसे अच्‍छी तरह समझें, जहां भी जाएं वहां उस भाषा में लोगों के साथ बातचीत करने की कोशिश करें. कोई भी भाषा इतनी मुश्किल नहीं होती कि उसे सीखा न जा सके. इसी के मद्देनजर हम खास आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 10 आसान और मजेदार तरीके जिन्हें अपना कर आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकते हैं.

1. किसी अंग्रेजी रेडियो स्टेशन की तलाश करें...
वैसे तो रेडियो सूचना व मनोरंजन का बेहतरीन साधन है, मगर इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि उसमें अंग्रेजी सिखलाने के कई चैनल्स हैं. आप बस उन पर ट्यून करें और धीरे-धीरे अंग्रेजी सीखें.

2. यू-ट्यूब के टॉप वीडियोज को थोड़ा समय दें...
ऐसा हम सभी के साथ होता है कि यू-ट्यूब पर जाकर हम अपने पसंदीदा गीत व फिल्में देखने लगते हैं. हमारी प्रिफरेंस में वे वीडियोज कभी नहीं होते जो टॉप पर और अंग्रेजी में चल रहे होते हैं, अगर आप उन्हें शुरुआत में ही थोड़ा सा समय देते हैं तो आपकी अंग्रेजी में सुधार देखने को मिलेगा.

3. खुद से अंग्रेजी में बात करें व गीत गाएं...
मैं निजी तौर पर कई लोगों को जानता हूं जो अंग्रेजी के गानें देख कर अंग्रेजी सीखे हैं. इसके अलावा खुद से बातें करना तो दुनिया के सबसे आसान तौर-तरीकों में से एक है.

4. आप जिस अंग्रेजीदां को पसंद करते हैं उसे जरूर सुनें...
भाषा सीखने के क्रम में ऐसा जरूर होता है कि किसी की स्पीच और डायलॉग डिलीवरी आपको बहुत अच्छी लगती है, तो यू-ट्यूब पर जाएं और अपने पसंदीदा की सारी स्पीचेस व इंटरव्यू देख जाएं.

5. अंग्रेजी बोलने वालों के नजदीक रहें व बैठें...
पब्लिक प्लेसेस और वर्क प्लेसेस पर ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो अंग्रेजी में ही बोलते हैं तो आप उनसे दोस्ती करें और उनके साथ बोलने की कोशिश करें.

6. होर्डिंग-बोर्डिंग व विज्ञापनों को पढ़ते चलें...
अंग्रेजी सीखने का यह भी एक आसान जरिया है. आप सड़क पर चलते हुए विज्ञापनों को पढ़ते चले.

7. अपने पसंदीदा अंग्रेजी गानों की लिरिक्स याद करें...
ऐसा कौन होगा जिसे म्यूजिक न पसंद हो, लेकिन म्यूजिक की दीवानगी यदि आपको दोहरे फायदे दिला दे तो फिर क्या बात है. अंग्रेजी गानों को सुनना नहीं भूलें.

8. अंग्रेजी सीरियल्स और फिल्में देखें...
ऐसा हो सकता है कि अंग्रेजी सीरियल्स और फिल्में समझने में शुरुआत में आपको दिक्कतें आएं, मगर धीरे-धीरे आप सिर्फ और सिर्फ फायदे में होंगे.

9. फेसबुक पर दोस्तों से अंग्रेजी में चैट करें...
आप फेसबुक पर अधिक से अधिक समय बिताते हैं तो कोशिश करें कि अपनी पोस्ट अंग्रेजी में लिखें, और अपने दोस्तों से अंग्रेजी में चैट करें.

10. अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाएं नहीं:
किसी भी काम को करने के लिए असल कोशिश तो आपको ही करनी होती है, इसलिए बिना किसी झिझक के अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करें.

शुरुआत में इंग्लिश कैसे सीखे?

इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?.
पहले अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान ना दें ... .
बोले गए वाक्यो को अच्छे से जानें उसे समझे ... .
अंग्रेजी सीखने के लिए टंग ट्विस्टर वाले शब्दों का इस्तेमाल करें ... .
पिक्चर देखकर अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करिए ... .
अंग्रेजी सीखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें ... .
रोज़ाना इंग्लिश का अखबार पढ़ने की आदत डालें.

शुरुआती लोगों के लिए अंग्रेजी कैसे पढ़ें?

English सीखने का सही तरीका क्या है?.
1.1 Hinglish से शुरुआत करें।.
1.2 Daily Use Sentences ( Chunk Sentences) का प्रयोग करें।.
1.3 Limited ग्रामर सीखें।.
1.4 अंग्रेजी सुनना शुरू करें.
1.5 अंग्रेजी पढ़ना [Reading] शुरू करें.
1.6 रोज अंग्रेजी बोलने की Practice करें.

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं?

STEP 1. जितना हो सके उतना सुने। किसी भी भाषा को सीखने से पहले अपनी सुनने की क्षमता बढ़ानी होगी। ... .
STEP 2. पार्टनर के साथ अंग्रेजी भाषा की प्रैक्टिस करें अपने पार्टनर के साथ अंग्रेजी पढ़ें। ... .
STEP 3. बच्चों की किताबें और कॉमिक बुक अंग्रेजी में पढ़ें। ... .
STEP 4. फ्री ऑनलाइन मीडिया का फायदा उठाएं। ... .
STEP 5. खुद पर विश्वास रखें।.

इंग्लिश सीखने का आसान तरीका कौन सा है?

अंग्रेजी सीखने के 10 आसान और मजेदार तरीके.
किसी अंग्रेजी रेडियो स्टेशन की तलाश करें और उसे सुने। ... .
यू-ट्यूब के टॉप वीडियोज को थोड़ा समय दें। ... .
खुद से अंग्रेजी में बात करें व गीत गाएं। ... .
आप जिस अंग्रेजी बोलने वाले को पसंद करते हैं उसे जरूर सुनें। ... .
अंग्रेजी बोलने वालों के नजदीक रहें व बैठें।.