टाटा का कौन सा शेयर खरीदना चाहिए - taata ka kaun sa sheyar khareedana chaahie

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में पिछले कुछ सत्र से जबरदस्त उथल-पुथल का माहौल है. इस लड़ाई की वजह पैदा हुई अनिश्चितता के कारण कई बड़ी कंपनियों के शेयर भी धड़ाम हो गए. इसका असर घरेलू शेयर बाजार (Share Market) पर काफी अधिक देखने को मिला है. हालांकि, मार्केट के कई पंडित कह रहे हैं कि जो लोग लॉन्ग टर्म में फायदा कमाना चाहते हैं, उनके लिए इंवेस्टमेंट का यह बिल्कुल मुफीद समय है. आइए जानते हैं कि आने वाले सत्र में शेयर बाजार में किस प्रकार की ट्रेडिंग देखने को मिलेगी और किन शेयरों में पैसे लगाए जा सकते हैं.

बनी रहेगी उथल-पुथल
CNI Research Ltd के सीएमडी किशोर ओस्तवाल ने बताया कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई के चलते अगले कुछ सत्र में भी बाजार में उथल-पुथल बनी रहेगी. ओस्तवाल के मुताबिक, सोमवार को बाजार तेजी के साथ खुल सकता है लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम घोषित होने तक यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. 

इन शेयरों में किया जा सकता है निवेश
ओस्तवाल के मुताबिक आगामी सत्रों में ऐसे शेयरों में निवेश से इंवेस्टर पैसे बना सकते हैं, जो फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत हैं. उन्होंने कुल 10 शेयर सजेस्ट किए. इनमें से 3 शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनियों के हैं. 

ये रही लिस्ट
1. Tata Motors: NSE पर टाटा ग्रुप की इस फ्लैगशिप कंपनी के एक शेयर का भाव शुक्रवार को 460.85 रुपये पर रहा था. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस शेयर में काफी संभावनाएं हैं. कंपनी का शेयर 31 जनवरी, 2022 को 517.75 रुपये तक पहुंच गया था.

2. Tata Power: यह शेयर भी टाटा ग्रुप की कंपनी का है. NSE पर कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 220.50 रुपये पर रहा था.

3. Vedanta: कंपनी का शेयर NSE पर शुक्रवार को 361.75 रुपये पर रहा था. एक्सपर्ट्स इस शेयर में तेजी की संभावनाएं देख रहे हैं.

4. Nalco: यह शेयर भी शुक्रवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था. NSE पर कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 117.40 रुपये पर रहा था.

5. NMDC: कंपनी के स्टॉक का बंद भाव शुक्रवार को 141.10 रुपये पर रहा था.

6. Tata Steel: इस स्टॉक में शुक्रवार को 70.95 रुपये यानी 6.66 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 1,144.95 रुपये पर रहा था.

7. SBI: यह देश का सबसे बड़ा लेंडर हैं. बैंक के शेयर का भाव शुक्रवार को 483.75 रुपये पर रहा था.

8. AXIS Bank: इस प्राइवेट सेक्टर बैंक का शेयर शुक्रवार को 760.20 रुपये पर बंद हुआ था.

9. ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के स्टॉक का बंद भाव शुक्रवार को 731.80 रुपये रहा था.

10. Shree Renuka Sugars: इस स्टॉक का भाव अभी 35 रुपये से भी नीचे है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस शेयर में तेजी संभावित है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 32.65 रुपये पर रहा था.

(नोटः यहां दिए गए स्टॉक ऑप्शन एक्सपर्ट्स द्वारा सजेस्ट किए हुए हैं. किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर की राय जरूर लें.)

दोस्तों, टाटा का नाम जैसे ही हम लोगों के कान में पड़ता है तो वैसे ही स्वत विश्वास पैदा हो जाता है. इसीलिए कहा जाता है Tata मतलब विश्वास. आज हम आपको बताने जा रहे है Tata कंपनी के उन शेयर के बारे में जो सबसे सस्ते है.

टाटा का कौन सा शेयर खरीदना चाहिए - taata ka kaun sa sheyar khareedana chaahie

आपकी जानकारी के लिए बता दे, BSE/NSE शेयर मार्किट में टाटा ग्रुप के लगभग 17 शेयर लिस्ट है. जोकि अपने आप में एक बड़ी बात है.

हर कोई टाटा का शेयर जरूर खरीदना चाहता है, यदि आप भी शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है तो आप भी Tata कंपनी के शेयर जरूर खरीदना चाहते होंगे.

किन्तु शेयर की कीमत ज्यादा होने के कारण हर की खरीद नहीं पाता है. इसका मतलब है टाटा के शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए आपको बहुत सारा पैसा चाहिए होता है. लकिन अब आपको Tata के शेयर खरीदने के लिए बहुत सारे पैसो की जरुरत नहीं पड़ेगी.

इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं टाटा के सबसे सस्ते शेयर जिन्हें आप कम इन्वेस्टमेंट करके खरीद सकते हैं और फ्यूचर में बहुत अच्छा रिटर्न्स ले सकते है तो चलिए आपको बताते है Tata कंपनी के सबसे सस्ते शेयर के बारें में.

Tata Company के 5 सबसे सस्ते शेयर की पूरी लिस्ट…

1 – टाटा टेलीसर्विसेज TTML टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर है.

2 – Tata Steel टाटा स्टील.
3 – Tata Coffee टाटा कॉफ़ी.
4 – Tata Motors टाटा मोटर्स.
5 – TCS टाटा कंसल्टेंसी.

दोस्तों, ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और ये पोस्ट अपने व्हाट्सप्प और फेसबुक पर फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी ये जानकारी ले सके.

Multibagger Stock: पिछले दो साल में, वैश्विक अर्थव्यवस्था के महामारी की चपेट में आने के बावजूद भारत में बड़ी संख्या में शेयरों ने मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट (multibagger stock list) में प्रवेश...

टाटा का कौन सा शेयर खरीदना चाहिए - taata ka kaun sa sheyar khareedana chaahie

Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 22 Jan 2022 02:22 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: पिछले दो साल में, वैश्विक अर्थव्यवस्था के महामारी की चपेट में आने के बावजूद भारत में बड़ी संख्या में शेयरों ने मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट (multibagger stock list) में प्रवेश किया। ऐसे में शेयर बाजार से कमाई के लिए निवेशकों दिलचस्पी भी बढ़ी है। अगर आप भी शेयर बाजार (Share market) से कमाई करने की सोच रहे हैं और आप मल्‍टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। 

आज हम आपको टाटा ग्रुप के टॉप-5 छुपे रुस्तम स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक साल में शानदार रिटर्न (Multibagger Return) देकर निवेशकों को मामामाल कर दिया। छुपे रुस्तम (Hidden stock) इसलिए क्योंकि ये वो कंपनियां हैं, जो बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है जिनके बारे में कम लोग ही जानते होंगे, लेकिन रिटर्न देने (Stock return) के मामले में ये जबरदस्त है। 

1. ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली (Automotive Stampings & Assemblie)
पिछले एक साल में टाटा समूह का यह कम-पॉपुलर स्टॉक 1,500% से अधिक बढ़ गया है। एक साल पहले 22 जनवरी 2021 को ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली का शेयर ₹35.95 पर बंद हुआ था, जबकि 21 जनवरी 2022 इसकी क्लोजिंग 614.10 पर हुई है। इस दौरान इस स्टॉक ने 1,561.98% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस कंपनी पर भरोसा जताया होता और ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज ₹17 लाख से ज्यादा होता।

क्या करती है कंपनी?: ऑटो सहायक फर्म मुख्य रूप से टाटा मोटर्स के लिए शीट-मेटल स्टैम्पिंग, वेल्डेड असेंबली और पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए मॉड्यूल बनाती है। इसके अलावा,यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को जनरल मोटर्स इंडिया, फिएट इंडिया, पियाजियो वाहन, अशोक लीलैंड, जेसीबी, Tata Hitachi और एमजी मोटर्स जैसी शीर्ष ऑटोमोबाइल कंपनियों को बेचती है।

टाटा का कौन सा शेयर खरीदना चाहिए - taata ka kaun sa sheyar khareedana chaahie
छप्परफाड़ रिटर्न! इस पेनी स्टॉक ने सिर्फ 3 महीने में 1 लाख रुपये को बना दिया ₹2.5 करोड़, क्या आपके पास है? 

2. टाटा टिनप्लेट (Tinplate Company of India)
टाटा टिनप्लेट (Tata Tinplate) का शेयर एक साल पहले 22 जनवरी 2021 को ₹169.05 पर बंद हुआ था, जबकि 21 जनवरी 2022 इसकी क्लोजिंग 371.70 पर हुई है। इस दौरान इस स्टॉक ने 119.88% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज ₹2.19 लाख होता।

क्या करती है कंपनी?: भारत की टिनप्लेट कंपनी (TCIL) भारत में टिनप्लेट की सबसे बड़ी निर्माता है। देश की पहली टिनप्लेट निर्माता टीसीआईएल साल1920 की कंपनी है। यह कट शीट और कॉइल फॉर्म में टिनप्लेट और शीट फॉर्म में टिन फ्री स्टील (टीएफएस) प्रदान करता है। टिनप्लेट कंपनी के दो प्रमुख प्रोडक्ट टिनप्लेट और टीएफएस हैं, जो प्रोसेस्ड फूड की पैकेजिंग करती हैं। इसके अलावा कंपनी खाद्य तेल, पेंट और कीटनाशक, बैटरी और एरोसोल और बोतल क्राउन उत्पादकों सहित उद्योगों की एक लार्ज चेन सर्विस मुहैया कराती है। भारत की टिनप्लेट कंपनी टाटा स्टील की सहायक कंपनी है, जिसके पास 74.96% हिस्सेदारी है।

3. गोवा का ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन (Automobile Corporation of Goa ltd.)
इस ऑटोमोबाइल कंपनी का शेयर एक साल पहले 22 जनवरी 2021 को ₹467.25 पर बंद हुआ था, जबकि 21 जनवरी 2022 यह शेयर 958.90 रुपये पर बंद हुआ है। इस दौरान इस स्टॉक ने 105.22% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज ₹2.05 लाख होता। यानी डबल का फायदा होता। 

क्या करती है कंपनी?: यह गोवा में स्थापित होने वाली पहली प्रमुख इंजीनियरिंग यूनिट कंपनी है। इसे 1980 में टाटा मोटर्स और ईडीसी (पूर्व में गोवा, दमन और दीव के आर्थिक विकास निगम के रूप में जाना जाता था) द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया गया था। यह अपने कारखानों में शीट मेटल कंपोनेंट्स, असेंबली और बस कोच बनाती है। यह फर्म टाटा मोटर्स की पुणे फैक्ट्री में प्रेसिंग और असेंबलियों की मुख्य सप्लायर है। शेयर बाजार पर दी गई जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स इस माइक्रोकैप कंपनी का टॉप शेयरधारक है। फर्म में इसकी लगभग 48.98% कंट्रोलिंग हिस्सेदारी है, जबकि EDC की 6.66% हिस्सेदारी है। 

4. नेल्को (Nelco)
टाटा ग्रुप का यह स्टॉक ₹217.90 (NSE पर 22 जनवरी 2021 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹844.40 के स्तर (NSE पर 21 जनवरी 2022 को बंद कीमत) हो गया है। 1 साल में यह स्टॉक अपने शेयरधारकों को 287.52% है। अगर कोई निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज 3.87 लाख रुपये हो गया होता।

क्या करती है कंपनी?: नेल्को, टाटा समूह का एक आईटी नेटवर्किंग इक्विपमेंट स्टॉक है। यह डिफेंस और डिफेंस सर्विलांस, सिविल एप्लीकेशन, अट्रैक्शन, लोकोमोटिव के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और वीसैट के साथ नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली से जुड़े turnkey परियोजनाओं के लिए सुरक्षा और निगरानी के क्षेत्रों में माहिर हैं। कंपनी डिफेंस, रेलवे, स्टील, सीमेंट, ऑटोमोबाइल, तेल और गैस, कागज, चीनी मिट्टी की चीज़ें और सेवाओं जैसे कुछ प्रमुख उद्योगों में एक्टिव है। टाटा समूह की पावर यूटिलिटी फर्म, टाटा पावर कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखती है। नेल्को में इसकी 48.64% हिस्सेदारी है। 

टाटा का कौन सा शेयर खरीदना चाहिए - taata ka kaun sa sheyar khareedana chaahie
Adani Wilmar IPO: अडानी की कंपनी में कमाई का जबरदस्त मौका! 27 जनवरी से लगा सकते हैं पैसे, जानें शेयर प्राइस-GMP समेत 10 बातें

टाटा ग्रुप के शेयरों में खास दिलचस्पी!
बता दें कि टाटा ग्रुप के शेयरों को लेकर निवेशकों में खास दिलचस्पी रहती है, क्योंकि कंपनी की सफलता की कहानी मुख्य रूप से मानवता, परोपकार और नैतिकता पर आधारित है। पिछले चार सालों के दौरान टाटा समूह की लिस्टेड कंपनियों में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। पिछले साल फरवरी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे लगता है, टाटा का घर भगवान का आशीर्वाद है।"  बिग बुल समेत अन्य दिग्गज निवेशकों का मानना ​​है कि टाटा समूह में निवेश करना मुनाफे का सौदा है।

डिस्क्लेमर- यहां स्टॉक्स के बारे में दी सूचना आपकी जानकारी के लिए है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

# Tata Power Ltd. टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2023 में टाटा पावर का नाम अवश्य होगा। इसका एक शेयर आपको ₹200 से ₹240 की रेंज में मिल जायेगा। टाटा पॉवर लिमिटेड, टाटा ग्रुप की ही एक इंटीग्रेटेड पावर कंपनी हैं जो की पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, पावर ट्रेडिंग बिज़नेस में काम करती हैं।

₹ 1 से कम वाले शेयर कौन कौन से हैं?

₹1 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट.

टाटा पावर शेयर का भविष्य क्या है?

tata power share price target 2030 साथ ही कंपनी की बुक वैल्यू पर शेयर बढ़ रही है। यानी कि कुल मिलाकर कंपनी तेजी से ग्रोथ कर रही है। साथ ही बात करें अगर 2030 के पहले टारगेट की तो आपको 2030 का सबसे पहला टारगेट 2220 रूपये देखने को मिल सकता है। और दूसरा टारगेट 2340 रूपये देखने को मिलने की संभावना है।

सबसे अच्छा और सस्ता शेयर कौन सा है?

Yamini Investments हमारे सबसे सस्ते शेयर वाली लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर मौजूद है। कंपनी अभी भी 1 रूपए के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। Yamini investment capital, loan, equity जैसे सेक्टर में बिजनेस करती है। इसे पेनी स्टॉक कहना भी गलत नहीं होगा क्योंकी इसे शेयर बाजार में लिस्ट हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है।