देश की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है? - desh kee sabase badee sarakaaree naukaree kaun see hai?

भारत के टॉप 10 सरकारी नौकरी  : ज्यादा सैलरी और सुविधाएँ –आज के समय में सरकारी नौकरी की तुलना में निजी क्षेत्र की नौकरियों में ज्यादा सैलरी ज्यादा मिलती है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग निजी कंपनियों में नौकरी को ज्यादा तरजीह देते हैं। हालांकि आज भी सरकारी क्षेत्र में कुछ ऐसी रुतबेदार नौकरियां हैं जिसमें सैलरी पैकेज काफी अच्छा है। आज हम आपको ऐसी दस नौकरियों के बारे में बताएँगे जो सैलरी और सुविधाओं के लिहाज से बेस्ट मानी जाती हैं।

भारत में आज भी सरकारी जॉब की महत्त्व कम नहीं हुई है और समाज की दृष्टि से देखें तो सरकारी नौकरी से बढ़िया कुछ नहीं। जॉब सिक्योरिटी के साथ-साथ अलग-अलग पर्क्स और बेनेफिट्स तो मिलते हैं ही, साथ ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी सिक्योर रहती है। तो ऐसे में आप किस क्षेत्र में नौकरी करना पसंद करेंगे? तो चलिए अगर आप भी इस चीज को लेकर कन्फ्यूस्ड हैं तो कन्फ्यूजन को दूर करने में हम onlinetyari टीम आपकी थोड़ी सी मदद हम कर सकते हैं।

सरकारी नौकरियों के पीछे भारत में युवा पीढ़ी पागल है, अधिकांश सरकारी नौकरी शीर्षतम सुविधाओं के साथ आकर्षक वेतन प्रदान करती है। देश में सूचना प्रौद्योगिकी के उदय के बाद भी सरकारी नौकरियों का क्रेज थोड़ा भी कम नहीं हुआ है। सरकारी संगठन में कार्य करना किसी की प्रतिष्ठा का स्तर बढ़ा देता है। विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के लिए कई सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। इन सरकारी नौकरियों की मुख्य विशेषताओं में उच्च वेतन स्लैब, काम में लचीलापन, नौकरी की सुरक्षा और सेवानिवृत्ति के बाद सुविधाएं शामिल हैं।

हम भारतीय लोग जब करियर के चुनाव की बारी आती है तो बहुमुखी प्रतिभा होने के बावजूद अक्सर सरकारी नौकरी को ही अपने करियर विकल्प के रूप में चुनते है। मैंने अक्सर लोगो को इंजीनियरिंग की डिग्री को अच्छे मार्क्स से पास करने के बाद सरकारी नौकरी जैसे बैंक, रेलवे, केंद्रीय सरकार की जॉब या अन्य सरकारी जॉब्स के लिए संघर्ष करते देखा है।

1.सिविल सर्विस ऑफिसर
देश भर में इस नौकरी को सबसे प्रतिष्ठित और गरिमामय माना जाता है। IAS और PCS  की परीक्षा पास करने वालों को ही इस नौकरी में जाने का मौका मिलता है। दूसरी सरकारी नौकरियों से अलग सिविल सर्विस की नौकरी करने वालों को सैलरी तो अच्छी मिलती ही है साथ ही इन्हें विशेष सुविधाएँ भी मिलती है। एक आईएएस अधिकारी को 50 हजार से 2.70 लाख रुपये प्रति महीने मिलते हैं। इनमें विभिन्न तरह के भत्ते मिलते हैं।

2. पीएसयू में नौकरी
सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी में पीएसयू क्षेत्र की नौकरी भी बेस्ट मानी जाती है। महारत्न और नवरत्न कंपनियों में नौकरी करने वालों को घर और मेडिकल की सुविधओं के साथ-साथ मोटी सैलरी भी मिलती है। कोल इंडिया लिमिटेड जैसी पीएसयू क्षेत्र की कंपनी अपने यहां काम करने वालों को औसतन सालाना 10 से 12 लाख रुपये की सलैरी देता है। वहीं इंडियन ऑयल कॉपरेशन अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को औसतन 8 से 9 लाख रुपये सालाना की सैलरी देता है। साथ ही कर्मचारियों को एकोमोडेशन, मेडिकल और कई अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

3.विश्वविद्यालय में प्रोफेसर
शिक्षा के क्षेत्र जुड़े लोगों को भी काफी सम्मान दिया जाता है। इस नौकरी खासीयत यह है कि आप इसके माध्यम से आप अपने समाज में लोगों को शिक्षित करते हैं जो एक आधुनिक समाज की पहली जरूरत होती है। हर स्तर पर शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया जाता है। खास तौर पर देश के IIT, IIM, JNU जैसे बड़े इंस्टीट्यूट में पढ़ाते हैं तो आपको मिलने वाला सम्मान खुद बढ़ जाता है। सरकारी कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की सैलरी भी निजी क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की तुलना कहीं ज्यादा होती है। एक सरकारी कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर की औसतन सैलरी 80 से 90 हजार रुपये के बीच होती है।

देश की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है? - desh kee sabase badee sarakaaree naukaree kaun see hai?

4.डिफेंस सेक्टर  डिफेंस सेक्टर में नौकरी आपको सम्मान के साथ-साथ अच्छा वेतन और सुविधाएं तो देती है साथ ही इसकी ड्रेस जो इस सेक्टर में काम करने वालों की एक अलग ही पहचान बनाती है। डिफेंस सेक्टर में वरिष्ठ अधिकारियों (NDA, CDS) को 50 से 60 हजार रुपये तक का वेतन मिलता है। सैलरी से इतर उन्हें अच्छा ग्रेड पे भी मिलता है और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। देश की सेवा का जुनून रखने वाले लोग इस नौकरी को सबसे पहले चुनते हैं। इस नौकरी की खासीयत यह है कि रिटायर होने के बाद आप कई तरह की नौकरी को दोबारा से ज्वाइन कर सकते हैं। आप डिफेंस ऑफिसर का जॉब करते हुए एक अच्छा लाइफ स्टाइल जी सकते हैं। साथ ही इस जॉब में दूसरे जॉब की तरह ही बेहतर सैलरी पैकेज मिलता है.

5.डॉक्टर
एम्स और अन्य सरकारी अस्पतालों में नौकरी करने वाले डॉक्टरों की सैलरी भी दूसरे सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से ज्यादा होती है। इस पेशे में गरीबों की सेवा करने के लिए एक वास्तविक मौका दिया जाता है। इंटर्नशिप करने वाले नए डॉक्टरों को भी हर महीने 15 से 20 हजार रुपये मिलते हैं। जबकि एक सीनियर डॉक्टर को हर महीने 50 हजार से 90 हजार रुपये तक मिलते हैं। इस नौकरी में भी अनुभव और पद बढ़ने के साथ सैलरी में इजाफा होता है।

6.वैज्ञानिक
देश में वैज्ञानिकों की सैलरी भी काफी अच्छी होती है। इस नौकरी के तहत प्रारंभिक नौकरी करने वाले एस एंड एसडी ग्रेड में औसतन 60 हजार रुपये महीने की सैलरी पाते हैं। इसके साथ ही साथ उन्हें विभिन्न तरह के भत्ते भी मिलते हैं। इन्हें अलग-अलग शहर में रहते हुए उसी तरह से किराया भत्ता भी मिलता है। स्तर और अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी में भी समय दर समय बढ़ोतरी होती रहती है।

7.संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के तहत जॉब 
कर्मचारी चयन आयोग या द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा देशभर में काफी महत्त्वपूर्ण है। इस परीक्षा के द्वारा कर्मचारी चयन आयोग गैर राजपत्रित पदों के लिए समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ अभ्यर्थियों की भर्ती करता है। अंतिम रूप से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में नियुक्ति का अवसर मिलता है। इसके तहत विभिन्न पद जैसे असिस्‍टेंट सेक्‍शन आफिसर(केंद्रीय सचिवालय), असिस्‍टेंट(केंद्रीय सतर्कता),असिस्‍टेंट सेक्‍शन आफिसर(इंटेलीजेंस ब्‍यूरो), असिस्‍टेंट सेक्‍शन आफिसर(विदेशी मामले), असिस्‍टेंट सेक्‍शन आफिसर (रेलवे), असिस्‍टेंट ऑडिटर आफिसर (C और AG के तहत), असिस्‍टेंट सेक्‍शन ऑफिसर (AFHQ), आयकर इंस्‍पेक्‍टर(CBDT), इंस्‍पेक्‍टर (केन्‍द्रीय आबकारी), इंस्‍पेक्‍टर (प्रिवेंटिव अधिकारी), इंस्‍पेक्‍टर (परीक्षक), असिस्‍टेंट इनफोर्समेंट आफीसर(राजस्‍व विभाग), सब-इंस्‍पेक्‍टर(CBI), पोस्‍ट इंस्‍पेक्‍टर(डाक विभाग), डिवीजनल अकाउंटेंट, कनिष्‍ठ सांख्‍यिकी अधिकारी(सांख्‍यिकी), इंस्‍पेक्‍टर(नार्कोटिक्‍स), ऑडिटर, सब-इंस्‍पेक्‍टर (NIA) विशेष महत्त्वपूर्ण हैं।

8.रेलवे
भारत में इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ बहुत सारे स्नातक हैं। यदि आप एक इंजीनियर हैं, तो रेलवे इंजीनियर बनना सर्वोत्तम कैरियर विकल्प है। रेलवे इंजीनियरों को भारत सरकार द्वारा शानदार घर और विभिन्न अन्य लाभ प्रदत्त किए जाते हैं। रेलवे इंजीनियर के तहत काम का दबाव प्रबंधनीय होता है।इसके अतिरिक्त स्टेशन मास्टर, ट्रेफिक अपरेंटिस, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस आदि विशेष महत्त्वपूर्ण हैं।
अपनी आगामी सरकारी परीक्षाओं में शीर्ष स्थान पाने या उच्च अंक हासिल करने की इच्छा रखने वाले TyariPLUS जॉइन करें और 12 महीने के लिए असीमित मॉक टेस्ट प्राप्त करें।

TyariPlus जॉइन करें !

अपनी आगामी सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब सिर्फ TyariPlus की सदस्यता लें और वर्ष भर अपनी तैयारी जारी रखें-
TyariPLUS सदस्यता के फायदे

    • विस्तृत परफॉरमेंस रिपोर्ट
    • विशेषज्ञों द्वारा नि: शुल्क परामर्श
    • मुफ्त मासिक करेंट अफेयर डाइजेस्ट
  • विज्ञापन-मुक्त अनुभव और भी बहुत कुछ

देश की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है? - desh kee sabase badee sarakaaree naukaree kaun see hai?

9.बैंकिंग सेक्टर
देशभर की सबसे बेस्ट जॉब्स में से एक बैंकिंग सेक्टर की जॉब भी मानी जाती है और अगर जॉब सरकारी बैंक की हो तो उसका मजा ही अलग है। अच्छी सैलरी और छुट्टियों के साथ-साथ जॉब सिक्योरिटी और पेंशन भी मिलती है। RBI असिस्टेंट, IBPS या SBI प्रोबशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अधिकारी सालाना ढाई लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं क्लेरिकल लेवल के अधिकारी 3 लाख रुपए से ज्यादा सालाना कमा सकते हैं।

10.पैरा मिलिट्री और पुलिस विभाग 
देश के प्रत्येक राज्य में अलग-अलग पुलिस सेवा का प्रावधान है। समस्त राज्यों की पुलिस सेवा में कई लाख पुलिसकर्मी कार्य कर रहे हैं। अगर पैरा मिलिट्री फोर्सेस को लें तो देश में कई ऐसे संगठनों का नाम लिया जा सकता है। इनमें प्रमुख रूप से सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, पीएसी, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स आदि का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है। पैरा मिलिट्री फोर्सेस में असिस्टेंट कमांडेंट और राज्य पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर के पद सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं।

सरकारी नौकरी सुख-सुविधा और सुरक्षित भविष्य और समाज सेवा के लिए सही है, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में कई गुना तरक्की करने के लिए निजी क्षेत्र में जाना सही निर्णय होगा। जबसे सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को सरकार ने मंजूर किया है, सरकारी और निजी नौकरियों को लेकर फिर बहस सार्वजनिक हो गई है।

उपर्युक्त हमारे अनुसार भारत में शीर्ष 10 सरकारी नौकरियों की सूची थी, यह सूचि आपके अनुसार बदल भी सकती है अतः इसका कोई निश्चित पैमाना नहीं है। हमें नीचे दिए गए टिप्पणी अनुभाग में अपनी राय से अवगत कराएं और अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो वह हमसे पूछे।

सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा 2017 के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े रहें। प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा तैयारी ऐप नि:शुल्क डाउनलोड करें।

देश की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है? - desh kee sabase badee sarakaaree naukaree kaun see hai?

अगर अभी भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका या कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में उसका ज़िक्र करें और बेहतर प्रतिक्रिया के लिए OnlineTyari Community पर अपने प्रश्नों को हमसे साझा करें।

भारत में सबसे बड़ा सरकारी नौकरी कौन सा है?

भारत के कैबिनेट सचिव का पद सबसे बड़ा सरकारी पद या नौकरी होती है। क्या यह आपके समय के हिसाब से उपयुक्त था?

देश में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली टॉप-10 गर्वनमेंट जॉब...
पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनियों में जॉब.
यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ... .
बैंकिंग जॉब ... .
साइंटिस्ट ... .
विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट ... .
सरकारी डॉक्टर ... .
इनकम टैक्स ऑफिसर ... .
रेलवे इंजीनियर भारतीय रेलवे में इंजीनियर की नौकरी काफी शानदार नौकरी मिलती है। ... .

सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी कौन सी है?

इसरो, डीआरडीओ में साइंटिस्ट और इंजीनियर (DRDO, ISRO BARC) इसरो, डीआरडीओ और बार्क जैसे ऑर्गेनाइजेशन में साइंटिस्ट या इंजीनियर के पद पर भर्ती होकर अच्छी सैलरी और सुविधाएं पायी जा सकती हैं. यहां बेसिक सैलरी 55,000 से 60,000 तक हो सकती है.

सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है?

ऐसे में कमतर शैक्षिक योग्यता जैसे 10वीं और 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने में आसान मानी जाती है। इन स्तरों की भर्ती परीक्षाओं में रेलवे ग्रुप डी, SSC MTS, SSC CHSL और IBPS क्लर्क को शामिल किया जा सकता है, जिसे क्रैक करना आसान माना जाता है।