Ubi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे - ubi baink akaunt mein mobail nambar rajistar kaise kare

यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन – आपका भी बैंक खाता यूनियन बैंक में है आपको यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके बारेमे जानकारी चाहिए।

Show

तो ऐसे में आप सही जगह पर है आपको इस पोस्ट में आप यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है इसके बारेमे पूरी जानकारी देखने वाले है।

Ubi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे - ubi baink akaunt mein mobail nambar rajistar kaise kare
यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन (Union Bank Mobile Number Registration)

इस पोस्ट में हम यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के दो तरीके देखने वाले है।

ATM के जरिये यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करे

  1. सबसे पहले आप किसी भी Union Bank के एटीएम मशीन पर जाये।
  2. अभी आप आपका एटीएम कार्ड मशीन में डाले।
  3. अभीआपको स्क्रीन पर भाषा का चुनाव करना है।
  4. आपकी भाषा चुनने के बाद आप menu में जाये और More Option के ऊपर क्लिक करे।
  5. उसके बाद आपको Update Registered Mobile Number ऑप्शनपर क्लिक करना है।
  6. आपको जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है वो enter करे और confirm के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. फिरसे आपको मोबाइल नंबर डालना है और confirm के ऑप्शन पर करना है।
  8. अभी आपको आपका एटीएम पिन डालना है।

इसी तरह से आपका यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन हो गया है।

Branch से यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करे।

आप बैंक के ब्रांच में जाकर भीआपका यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  1. आपको आपके यूनियन बैंक के शाखा में जाना है।
  2. शाखा में आपको Union Bank Mobile Number Registration form लेना है। आपको बैंक कर्मचारी से फॉर्म मिल जायेगा।
  3. आपको फॉर्म दी हुई सभी जानकारी भरनी है।
  4. अभी आपको उस फॉर्म को आपके Union Bank ब्रांच में सबमिट करना है।
  5. कुछ दिन बाद आपका मोबाइल नंबर आपके यूनियन बैंक के साथ रजिस्टर हो जायेगा।

FAQs

यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आप यूनियन बैंक के शाखा से और इंटरनेट बैंकिंग से भी आपका बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।

यूनियन बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

यूनियन बैंक का अकाउंट नंबर आपके पासबुक, चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग और आपके नेट बैंकिंग की मदत से पता कर सकते है।

यूनियन बैंक एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

आपने यूनियन बैंक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपको आपके घर के पते पर आपका एटीएम कार्ड मिल जाता है। यह एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिये भेजा जाता है तो इसमें 9 से 10 दिन का समय लगता है।

उम्मीद है दोस्तों आपको यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन (Union Bank Mobile Number Registration) के बारेमे सभी जानकारी मिली होगी।

ये भी पढ़े

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी कैसे पता करे

यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर

मुख्यपृष्ठUnion Bank of Indiaयूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे

09 मार्च

Union Bank of India Mobile Banking 

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया  ने अपने सभी कस्टमर्स को  mobile banking  एक्टिवेशन की सुविधा दे रखी है. UBI mobile banking  के माध्यम से आप अपने बहुत सारे बैंकिंग काम mobile के माध्यम से कर सकते है जैसे – फण्ड ट्रान्सफर , रिचार्ज , बैलेंस चेक , m-passbook आदि. सभी ग्राहकों के लिए यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विस बिलकुल फ्री है.

अगर आपके पास  UBI Debit Card  है या आप  union bank net-banking  की सर्विस का इस्तेमाल करते है तोह आप online घर बैठे ही mobile banking के लिए रजिस्टर कर सकते है. इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका स्मार्ट फ़ोन , registered mobile number और इन्टरनेट कनेक्शन की आवस्यकता पड़ेगी.

यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट  कैसे करे  

यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विस शुरू करने के सबसे पहले आपको अपने mobile में U-Mobile Banking App डाउनलोड और इनस्टॉल करनी होगी. ये app एंड्राइड और ios दोनों के लिए उपलब्ध है. याद रहे आप ये app उसी mobile number वाले फ़ोन में इनस्टॉल करे जिसका number bank में registered है.

U-Mobile Banking appइनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे और Activate पर tap करे. अब आपका number verify करने के लिए app आटोमेटिक एक sms भेजेगी.

अगली screen पर आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे यहाँ आप जो चाहे उसे वहन सकते है अगर आप डेबिट कार्ड के जरिये रजिस्टर करना चाहते है तोह  पहला आप्शन  "I have Debit Card"  select करे और अपने डेबिट कार्ड की डिटेल enter कर submit करे यदि आप net-banking से रजिस्टर करना चाहते है तोह दुसरे विकल्प को चुने और जानकारी submit करे.

Ubi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे - ubi baink akaunt mein mobail nambar rajistar kaise kare

इसके बाद आपको अपना  "4 digit Login PIN"  set करना है और submit कर देना है. इसके बाद प्रोसीड पर tap करना है.

Ubi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे - ubi baink akaunt mein mobail nambar rajistar kaise kare

अब आपके mobile पर एक  "4 digit transaction PIN" आएगा. इस पिन को enter कर आपको नया transaction PIN बनाना है.

Ubi बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे - ubi baink akaunt mein mobail nambar rajistar kaise kare

अब आपने यूनियन बैंक mobile banking के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है. अब आप app को फिर से ओपन कर login करे. 

तोह ये थी जानकारी यूनियन बैंक में online mobile banking के लिए registration कैसे करे यदि आपको online रजिस्टर करने में कोई भी दिक्कत है तोह आप इसे ऑफलाइन यानी bank ब्रांच जाकर भी एक्टिवेट कर सकते है.

यूनियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

अन्य सभी ग्राहक मोबाइल बैंकिंग के लिए यूनियन बैंक के एटीएम पर अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर कर अपने मोबाइल पिन (MPIN) उत्पन्न कर सकते हैं॰ उपयोगकर्ता को निम्न सिंटैक्स टाइप कर अपनी मोबाइल बैंकिंग को सक्रिय करने की जरूरत है. 9223173921 के लिए <MMID>: यह IMPS सेवा के लिए आपको रजिस्टर करेगा और आपका MMID उत्पन्न हो जाएगा.

यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 0922-300-8586 पर मिस्ड कॉल देकर या 0922-300-8486 पर “UBAL” लिखकर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप नेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन कर भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यूनियन बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

यूबीआई में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (UBI Account Opening Documents).
पैन कार्ड (Pan Card).
पासपोर्ट (Passport).
आधार कार्ड (Aadhar Card).
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence).
मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card).
सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र (Government Issued Photo Identity card).

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्या है?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (अंग्रेज़ी: Union Bank of India) भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की एक इकाई है, जिसकी 60% अंश पूंजी भारत सरकार के पास है। बैंक 20 अगस्त 2002 को आरंभिक पब्लिक ऑफर (आई पी ओ) और फरवरी 2006 में फ्लो-ऑन पब्लिक ऑफर के साथ पूँजी बाजार में आया।