विश्व का सबसे कम प्रदूषण वाला देश कौन सा है? - vishv ka sabase kam pradooshan vaala desh kaun sa hai?

इसे सुनेंरोकेंदेशों की रैंकिंग: बांग्लादेश को पाकिस्तान और भारत के बाद सबसे प्रदूषित देश का दर्जा दिया गया है। सबसे कम प्रदूषित देश प्यूर्टो रिको है, उसके बाद क्रमशः न्यू कैलेडोनिया और अमेरिकी वर्जिन आइलैंड हैं।

वर्ल्ड का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है?

इसे सुनेंरोकेंदुनियाभर के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली संस्था आईक्यू एयर (IQ Air) के आंकड़ों पर गौर करें, तो शुक्रवार को दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर है। वहीं दूसरा स्थान पाकिस्तान के लाहौर का है।

पढ़ना:   डेटा की सबसे छोटी इकाई क्या है?

शून्य प्रदूषण वाला देश कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंनॉर्वे (Norway) में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की हो रही बिक्री से देश के 2025 तक पूरी तरह से शून्य-उत्सर्जन वाला मुल्क बनने की दिशा में मदद मिलेगी. नॉर्वे (Norway) ने जीवाश्म ईंधन (fossil fuels) पर निर्भर कारों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के अपने कदम में एक रिकॉर्ड बनाया.

भारत विश्व में प्रदूषण के स्तर पर कौन से नंबर पर है?

इसे सुनेंरोकेंIQAir ने साल 2020 विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट में पाया है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश है. जबकि दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी चुना गया है.

एशिया में प्रदूषित देशों में पहला स्थान किसका है?

इसे सुनेंरोकेंरिपोर्ट बताती है कि 2019 से 2020 तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगभग 15 फीसद का सुधार हुआ है। इसमें कहा गया है कि सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के 10 वें सबसे प्रदूषित शहर और शीर्ष प्रदूषित राजधानी के रूप में स्थान पर है। एशियाई देशों में जापान, सिंगापुर, फिलीपींस, ताइवान, हांगकांग की हवा अच्छी है।

पढ़ना:   एटा में क्या प्रसिद्ध है?

विश्व का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है 2021?

इसे सुनेंरोकेंवहीं, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में यूपी के गाजियाबाद का नाम शामिल है। ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार झिंजियांग प्रांत में चीनी शहर होटन को सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है।

प्रदूषित हवा में सांस लेने से कौन से रोग होने की संभावना अधिक होती है?

वायु प्रदूषण से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां, ऐसे करें बचाव

  • नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है।
  • अस्थमा
  • लंग कैंसर
  • तीव्र श्वसन संक्रमण
  • क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी)

वायु प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला भारत का पहला शहर कौन है?

इसे सुनेंरोकेंदेश की राजधानी में 54 हजार लोग असमय गंवा बैठे जान गत वर्ष दुनिया के पांच बड़े शहरों में वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों की बात करें तो दिल्ली शीर्ष पर रही।

भारत में सबसे कम प्रदूषण वाला राज्य कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंभारत का सबसे कम प्रदूषित राज्य कौनसा है? भारत में सबसे कम प्रदूषित शहर केरल है । केरल एक ऐसा राज्य है ।

आज के इस पोस्ट में आपको दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर 2022 के बारे में बताने जा रहे हैं। आपने अक्सर भारत के न्यूज़ अखबार में प्रदूषित देश के बारे में जरुर सुना होगा। हालही में दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया था कि इसके के लिए ओड इवन का नियम लाना पड़ा था ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। अगर आप भी जानना चाहते है कि विश्व के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर और देश कौन सा है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में आपको टॉप 10 प्रदूषित देश के बारे में भी जानकारी मिलेगी। जैसा कि हम सभी जानते है किसी देश में प्रदूषण कई प्रकार से नुकसान पहुंचाता है इससे लोग जानलेवा बीमारी का शिकार तो होते ही है साथ ही विश्व में देश की छवि भी बिगड़ती है।

विश्व का सबसे कम प्रदूषण वाला देश कौन सा है? - vishv ka sabase kam pradooshan vaala desh kaun sa hai?

आपको बता दे कि हर साल दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की रिपोर्ट जारी होती है जिसमें बताया जाता है कि आखिर कौनसे देश प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। विश्व के प्रदूषित देशों की लिस्ट में भारत पांचवे स्थान पर आता है। इसके अलावा वर्ल्ड के 30 सबसे पोलुटेड सिटी में भारत के 22 शहर है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि देश में प्रदूषण कितना ज्यादा है। किसी शहर को पोलुशन करने में सबसे ज्यादा योगदान व्हीकल, फैक्ट्री और कारखाने का होता है वर्तमान समय में ज्यादातर वाहन पेट्रोल डीजल से चलते है जिनसे सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है। इसी को देखते हुए अब बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन लाये जा रहे है जिससे प्रदूषण कम हो सकता है।

Table of Contents

  • दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर
    • दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित देश
    • यह रिपोर्ट कैसे तैयार की जाती है
    • PM 2.5 हानिकारक क्यों है

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर

जैसा कि हमने आपको बताया कि दुनिया के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर में 22 भारत के ही है। जिनमें क्रम से गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, बंधवारी, लखनऊ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, जींद, फरीदाबाद, कोरोत, भिवाड़ी, पटना, पलवल, मुजफ्फरपुर, हिसार, कुटेल, जोधपुर और मुरादाबाद हैं।

वही पूरे विश्व की सिटी को देखे तो भारत का गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर बनकर सामने आया है। 2019 में गाजियाबाद की औसत वायु गुणवत्ता 110.2 रही है इसके बाद लिस्ट में चीन के शहर होतन का नाम आता है और फिर पाकिस्तान का गुजरांवाला सिटी है चलिए आपको इनकी टॉप 10 लिस्ट बताते हैं।

शहरPM 2.5 (μg/m³) 2019गाजियाबाद, भारत110.2होतन, चीन110.1गुजरांवाला, पाकिस्तान105.3फैसलाबाद, पाकिस्तान104.6दिल्ली, भारत98.6नोएडा, भारत97.7गुड़गांव, भारत93.1राविंडी, पाकिस्तान92.2ग्रेटर नोएडा, भारत91.3बंधवारी, भारत90.5

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित देश

विश्व के कई देश वायु प्रदूषण का सामना कर रहे हैं ऐसे में प्रदूषित देश की यह रिपोर्ट काफी अहम साबित हो जाती है। वर्तमान रिपोर्ट को देखे तो बांग्लादेश विश्व का सबसे पोलुटेड कंट्री है जहां की वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब है। इसके बाद दूसरे स्थान पर पाकिस्तान, तीसरे स्थान पर मंगोलिया, चौथे नंबर पर अफगानिस्तान और पांचवे पर हमारा भारत है इस लिस्ट में चीन 11वें स्थान पर मौजूद है।

देशPM 2.5 (μg/m³) 2019बांग्लादेश83.3पाकिस्तान65.8मंगोलिया62अफगानिस्तान58.8भारत58.08इंडोनेशिया51.71बहरीन46.80नेपाल44.46उज्बेकिस्तान41.20इराक39.60

यह रिपोर्ट कैसे तैयार की जाती है

यह रिपोर्ट ग्लोबल एयर क्वॉलिटी इन्फोर्मेशन कंपनी IQAIR के वैज्ञानिकों द्वारा ग्राउंड मॉनिटरिंग स्टेशन के जरिए मिले पीएम 2.5 (μg/m³) के डेटा के आधार पर तैयार की जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने समयपूर्व हुई 70 लाख लोगों की मौत में से अधिकतर की वजह वायु प्रदूषण बताया है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन की साल 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में प्रत्येक साल 15 साल से कम उम्र के लगभग 6 लाख बच्चों की मौत केवल प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के कारण होती है।

PM 2.5 हानिकारक क्यों है

पीएम 2.5 के अंतर्गत सल्फेट, नाइट्रेट तथा ब्लैक कार्बन जैसे प्रदूषक कण शामिल होते हैं जो आमतौर पर वाहनों से निकलने वाले धुंए से उत्पन्न होते है। पीएम 2.5 को विशेष रूप से हानिकारक माना जाता है क्योंकि वे फेफड़ों और हृदय प्रणाली की गहराई में प्रवेश करने हेतु काफी छोटे होते हैं। इस तरह के कण आसानी से पहुंचकर के फेफड़ों तथा हृदय की परेशानियों को बढ़ा सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है इस पोस्ट में आपको भारत के पोलुटेड जगहों के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। आने वाले समय में प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिल सकती है क्योंकि प्रदूषण करने वाले डीजल पेट्रोल वाहनों की जगह इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले वाहन लाये जा रहे है। जिनकी मदद से प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया जा सकता है इसके अलावा देश की सरकार को भी प्रदूषण से सम्बंधित कड़े नियम बनाने चाहिए।

ये भी पढ़े –

  • दुनिया के सात अजूबे फोटो सहित देखिये
  • बिना ATM कार्ड के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले
  • Tik Tok का मालिक कौन है यह कहाँ का ऐप है

  • TAGS
  • Bharat Ka Sabse Pradushit Shahar

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

0 प्रदूषण वाला देश कौन सा है?

इस पृथ्वी पर सबसे शुद्ध हवा वाला यह देश है फिनलैंड । यूरोपीय देशों में आने वाले फिनलैंड में वायु प्रदूषण न होने का कारण है साफ-सफाई और गाड़ियों की बेहतर कंडीशन व पॉल्यूशन फैलाने वाली फैक्ट्रीज़ और इंडस्ट्रीज़ का शहर से बेहद दूर होना।

विश्व का सबसे कम प्रदूषित देश कौन सा है?

सबसे स्वच्छ पर्यावरण और हवा वाले देशों में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का है। एनवायरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स के अनुसार यहां की 100% हवा सबसे स्वच्छ है। विश्व के सबसे प्रदूषित देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

भारत में सबसे कम प्रदूषण वाला राज्य कौन सा है?

केरल एक ऐसा राज्य है । जिसे 'भगवान के अपने देश, के नाम से जाना जाता है । भारत में सबसे कम प्रदूषण करने वाला कौन सा राज्य है? केरल है भारत का सबसे कम प्रदूषित वाला राज्य

विश्व की सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?

दिल्ली, भारत - Delhi, India भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहर के रूप में उभरी है। रिपोर्टों के अनुसार, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली में पीएम स्तर है 2.5 है, जो कि सबसे ज्यादा है। औसत वार्षिक एक्सपोजर 110 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (μg/m3) दर्ज किया गया है।