डॉ अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन क्यों कहा जाता हैं? - do abdul kalaam ko misail main kyon kaha jaata hain?

मिसाइल मैन क्यों कहा जाता है?

APJ Abdul Kalam ko missile man Kaha jata hai. ... इन्होंने "बैलिस्टिक मिसाइल" और "लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी" का भारत में कामयाब परीक्षण किया। डॉ कलाम ने कई मिसाइल्स बनायी और वैज्ञानिक क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, यही कारण है की अब भी उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।

ए पी जे अब्दुल कलाम को मिज़ाइल मैन क्यों कहते हैं?

क्यों कहते हैं अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन उन्होंने SLV-III पर काम किया, जो पहला उपग्रह प्रक्षेपण यान था, इसने रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में स्थापित किया था. वह एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के पीछे भी मुख्य व्यक्ति थे, जिसके बाद उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाने लगा.

भारत के मिसाइल मैन कौन है?

अब्दुल कलाम भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक माने जाते हैं। उन्होंने 20 साल तक भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन यानी इसरो में काम किया और करीब इतने ही साल तक रक्षा शोध और विकास संगठन यानी डीआरडीओ में भी। वे 10 साल तक डीआरडीओ के अध्यक्ष रहे। साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार की भूमिका भी निभाई।

मिसाइल मैन का नाम क्या है?

अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (अंग्रेज़ी: A P J Abdul Kalam), जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे।