एमएस एक्सेल में वर्कबुक वर्कशीट और फॉर्मेटिंग क्या है? - emes eksel mein varkabuk varkasheet aur phormeting kya hai?

आज की इस पोस्ट में हम पढेंगे की कैसे हम एक्सेल में एक नई वर्कशीट बना सकते है डिलीट कर सकते है, नाम बदल सकते है और किसी भी शीट को कॉपी और मूव कर सकते है तो यह सब जानने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े.
एक्सेल फ़ाइल जिसे अक्सर वर्कबुक के रूप में जाना जाता है, में एक या अधिक स्प्रेडशीट्स या वर्कशीट शामिल होती हैं। वर्कशीट में प्रत्येक बॉक्स को सेल (Cell) के रूप में जाना जाता है। प्रत्येक सेल (Cell) में एक सेल पता (Cell Address) होता है, जो कॉलम संदर्भ (Column reference) और पंक्ति संदर्भ (Row reference) से बना होता है। वर्कशीट के शीर्ष पर A to Z अक्षर Column reference बनाते हैं। और वर्कशीट के बाईं ओर 0 to 9 संख्याएं Row reference बनाती हैं। MS Excel 2013 में 1,048,576 पंक्तियां और 16,384 कॉलम होते हैं। इसका मतलब है कि एक एक्सेल वर्कशीट में 17 अरब से अधिक Cells होती हैं।

Table of Contents

  • एमएस एक्सेल 2013 में वर्कबुक और वर्कशीट क्या है? (What is Workbook & Worksheet in MS Excel 2013)
  • वर्कशीट क्या है? (What is Worksheet?)
    • Google Sheets
    • Worksheet name
  • वर्कबुक क्या है? (What is Workbook?)
  • नई वर्कबुक कैसे बनाएं (How to create a new blank workbook)

डिफ़ॉल्ट रूप से, MS Excel 2013 एक Blank वर्कशीट के साथ एक नई वर्कबुक को ओपन करता है। आप आवश्यकतानुसार वर्कबुक के भीतर वर्कशीट जोड़, हटा और नाम बदल सकते हैं| जब भी आप किसी Excel फ़ाइल को अपने कंप्यूटर पर Save करते हैं, या किसी अन्य विधि का उपयोग करके इसे Save करते हैं, तो इसे वर्कबुक के रूप में Save किया जाता है। वर्कशीट से एक वर्कबुक बनाई गई है। दूसरे शब्दों में, Worksheets workbook में संग्रहीत रहती हैं, और वर्कबुक वे फ़ाइलें हैं जिन्हें आप वास्तव में save करते हैं।

वर्कशीट क्या है? (What is Worksheet?)

  • वर्कशीट का उपयोग डेटा को स्टोर करने, कुशल बनाने और प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
  • वर्कशीट में डेटा के लिए मूल स्टोरेज इकाई एक आयताकार आकार का सेल है जो प्रत्येक वर्कशीट में ग्रिड पैटर्न में व्यवस्थित होता है।
  • डेटा को कॉलम और रो में व्यवस्थित और संगठित किया जाता है जो सेल संदर्भ बनाते हैं| – जैसे A1, B15|
  • प्रति वर्कशीट 1,048,576 Rows
  • प्रति वर्कशीट 16,384 Columns
  • प्रति वर्कशीट 17,179,86 9, 184 Cells

एमएस एक्सेल में वर्कबुक वर्कशीट और फॉर्मेटिंग क्या है? - emes eksel mein varkabuk varkasheet aur phormeting kya hai?

Google Sheets

  • प्रति शीट 256 कॉलम
  • फ़ाइल में सभी वर्कशीट्स के लिए सेल की अधिकतम संख्या 400,000 है
  • स्प्रेडशीट फ़ाइल प्रति 200 वर्कशीट्स

Worksheet name

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और Google स्प्रेडशीट्स दोनों में, प्रत्येक वर्कशीट का नाम होता है। डिफ़ॉल्ट रूप से, वर्कशीट्स को शीट 1, शीट 2, शीट 3, और इसी तरह नामित किया जाता है, लेकिन आप इन नामों को बदल सकते हैं।

वर्कबुक क्या है? (What is Workbook?)

  • यह एक ऐक्सल फाईल होती है। जिसके अन्दर कई वर्कसीट होती है। जिसमें डाटा को स्टोर किया जाता है।
  • वर्तमान शीट टैब के बगल में context menu या ऐड शीट आइकन (प्लस साइन) का उपयोग करके वर्कबुक में वर्कशीट जोड़ सकते हैं।
  • वर्कबुक में अलग-अलग वर्कशीट को हटाना या छिपाना संभव है।
  • Context menu का उपयोग करके वर्कशीट में अलग-अलग शीट्स की पहचान करना आसान बनाने के लिए वर्कशीट में अलग अलग टैब रंगों और वर्कशीट का अलग-अलग नाम बदल सकते हैं।
    Spreadsheet क्या है? कैसे बनाये और कैसे इस्तेमाल करे? All detail about Spreadsheet and Worksheet In Hindi.

    एमएस एक्सेल में वर्कबुक वर्कशीट और फॉर्मेटिंग क्या है? - emes eksel mein varkabuk varkasheet aur phormeting kya hai?
    एमएस एक्सेल में वर्कबुक वर्कशीट और फॉर्मेटिंग क्या है? - emes eksel mein varkabuk varkasheet aur phormeting kya hai?

    हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करूंगा कि आप सभी लोग अच्छे ही होंगे। आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल पर हम लोग बात करने जा रहे हैं worksheet को लेकर आखिर कार यह वर्कशीट क्या है? अगर आप लोग आपके जीवन में एक बार भी computer को चलाएं हैं तब आप लोगों ने worksheet के बारे में कुछ ना कुछ तो सुने ही होंगे।


    • टैली क्या है और कैसे सीखे – What Is Tally In Hindi
    • Data Entry क्या है और कैसे करते है – Data Entry In Hindi

    और अगर आप लोग worksheet के बारे में कुछ नहीं जानते तब आप लोगों ने अभी तक कंप्यूटर को अच्छे तरीके से नहीं जाना है क्योंकि worksheet कंप्यूटर का ऐप बहुत ही इंपॉर्टेंट पाठ है यह गणना करने में बहुत काम आता है और हमारा डाटा को अच्छे से रखने में भी मदद करता है वर्कशीट को ज्यादातर स्कूल स्टूडेंट और ऑफिस कर्मचारी इस्तेमाल करते हैं। आज का इस artical को पढ़ने के बाद आप लोग अच्छे तरीके से समझ जाएंगे कि वर्कशीट क्या है? – What Is Worksheet In Hindi

    अगर आप लोग नहीं जानते हैं कि “वर्कशीट क्या है?तब आप लोग हमारा आज का इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं हम लोगों ने आज के इस आर्टिकल पर बताया है कि worksheet किया है और इसको क्यों इस्तेमाल किया जाता है।

    अनुक्रम

    • 1 वर्कशीट क्या है? – What Is Worksheet In Hindi
    • 2 Worksheet और Spreadsheet में अंतर?
      • 2.1 Some Basic Information Of Worksheet In Hindi
      • 2.2 एक worksheet को कैसे select करें?
      • 2.3 Worksheet को Insert कैसे करे?
      • 2.4 Worksheet को Rename कैसे करें?
      • 2.5 Worksheet को move कैसे करे?
      • 2.6 Worksheet को delete कैसे करे?
      • 2.7 Worksheet को copy कैसे करे?
    • 3 स्प्रैडशीट क्या है? – What Is Spreadsheet In Hindi
      • 3.1 Spreadsheets Other Brands
      • 3.2 MS Excel से Worksheet को Format कैसे करे?
      • 3.3 Cell Borders
      • 3.4 MS Excel Me Text Colour Kaise Change Kare?
      • 3.5 Cell Shading Apply करें?
      • 3.6 MS Excel में Row Height को कैसे बदले?
      • 3.7 Conditional Formatting क्या है?
      • 3.8 Worksheets Ko Ek Worksheet Me Merge Kaise Kare?
    • 4 FAQs
        • 4.0.1 यह भी पढ़े:

    वर्कशीट क्या है? – What Is Worksheet In Hindi

    Workbook मैं column और row को एक साथ जुड़ कर के cell तैयार होता है। और workbook में सभी cell को एक साथ worksheet कहा जाता है। एक workbook मैं By Default “3 Worksheet” रहता है जैसे कि हो गया – sheet1, sheet2, sheet3 आप लोग आपके पसंद के अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं।

    Worksheet के मदद से आप लोग आपका कोई भी data को अच्छे से प्रदर्शित कर सकते हैं। MS Excel 2007 के अनुसार first cell address हैं  A1 और last cell address है XFD10,48,576आशा करता हूं कि आप लोग समझ ही गए होंगे कि  worksheet क्या है? MS Excel मैं total 16384 कोलाम है।

    हम लोगों को Microsoft Excel के worksheet में बहुत सारा function formula देखने को मिल जाता है जिन फंक्शन को इस्तेमाल करके हम लोग बहुत ही आसानी से गणना कर सकते हैं। MS Excel पर आप लोगों को फंक्शन देखने को मिलता है वह है

    Function

      

    Syntax

    Sum

     

    =Sum(a1:a5)

    Product

     

    =Product (a5:a8)

    Round

     

    =Round (number)

    Date

      

    Mm/dd/yyrr

    Average

      

    =Average (number,number(

    Upper

      

    =Upper()

    Lower

      

    =Lower()

    Max

      

    =Max()


    • कोरलड्रॉ क्या है और कैसे सीखे – What Is CorelDraw In Hindi
    • फोटोशॉप क्या है और कैसे सीखे – What Is Photoshop In Hindi

    Worksheet और Spreadsheet में अंतर?

    Worksheet और Spreadsheet पर ज्यादा अंतर तो नहीं है पर कुछ अंतर इन दोनों में देखा जाता है जैसे कि Microsoft Excel एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो की गणना करने में हम लोगों को मदद करता है। बहुत सारे शेर को एक साथ वर्कशीट कहा जाता है।

    Some Basic Information Of Worksheet In Hindi

    दोस्तों आशा करता हूं कि आप लोगों ने अच्छे से जान ही लिए होंगे किवर्कशीट क्या है।अब हम लोग बात करते हैं वर्कशीट के कुछ साधारण फंक्शन के बारे में अगर आप लोग एक स्टूडेंट है या ऑफिस में काम करते हैं तब यह सारी जानकारी आप लोगों के पास होना अनिवार्य है। आज हम लोग जो वर्कशीट के बेसिक फंक्शन के बारे में जानेंगे वह है

    एक worksheet को कैसे select करें?

    सबसे पहले हम लोगों को माइक्रोसॉफ्ट एक्सल को ओपन कर लेना होगा हमारे कंप्यूटर मैं फिर उसके बाद worksheet को select करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले एक्सएल को ओपन कर लेना होगा अपने कंप्यूटर में। आप लोग एक्सएल में जब कोई वर्कशीट को ओपन करते हैं तब एक्सएल ऑटोमेटिकली select कर देता है sheet 1 पर।

    Worksheet को Insert कैसे करे?

    आप लोग एमएस एक्सल में जितना चाहे उतना वर्कशीट को इंसर्ट कर सकते हैं। आप अचानक या जल्दी कोई  वर्कशीट इंसर्ट करना होगा तब आप प्लस साइन ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। और वह क्लास साइंस डॉक्यूमेंट विंडो के बॉटम मेनू पर है।


    Worksheet को Rename कैसे करें?

    अगर आपको ज्यादा वर्कशीट का जरूरत होता है और आप सभी वर्कशीट को अलगअलग नाम देकर रखना चाहते हैं तो आप वह वर्कशीट में आसानी से कर सकते हैं।

    Worksheet को move कैसे करे?

    अगर आप लोग वर्कशीट को move कराना चाहते हैं।तब  आपको worksheet tab के ऊपर क्लिक करके drag करके नया position पर रखना होगा तब worksheet move हो जाएगा।

    Worksheet को delete कैसे करे?

    आप लोग अगर कोई वर्कशीट को डिलीट करना चाहते हैं तब आप लोग बहुत ही आसानी से कोई भी वर्कशीट को डिलीट कर सकते हैं बिना कोई दिक्कत के।

    Worksheet को copy कैसे करे?

    आप लोगों को अगर वर्कशीट को कॉपी करना है तब आप लोग कोई भी वर्कशीट को कॉपी कर सकते हैं। आप लोग जितना चाहे उतना वर्कशीट को कॉपी कर सकते हैं।

    • नोटपैड (Notepad) क्या है? – What Is Notepad In Hindi
    • वर्डपैड (Wordpad) क्या है? – What Is Wordpad In Hindi

    स्प्रैडशीट क्या है? – What Is Spreadsheet In Hindi

    दोस्तों Spreadsheet एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम है जो आप लोगों को permission देता है calculation data को स्टोर करने के लिए। आप लोग ऑन डाटा को बहुत ही आसानी से manipulated कर सकते हैं।

    अगर हम लोग प्रेषित आने के पहले के बारे में बात करें तो तब बिजनेस में इंफॉर्मेशन को देखने के लिए एक पेपर का इस्तेमाल होता था उस पेपर को ledger paper भी कहा जाता है। पहले के समय में बिजनेस का सभी इंफॉर्मेशन उसी पेपर पर लिखा हुआ रहता था।

    अभी के समय में स्प्रेडशीट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में होता है। स्प्रेडशीट के कारण calculation में कभी भी गलती नहीं होता। अगर आप लोग किसी फाइनेंसियल प्रोफेशन में काम करते हैं तब आप लोग स्प्रेडशीट के बारे में बहुत अच्छे से जानते ही होंगे।

    अभी के समय में स्पेसशिप का इस्तेमाल स्टूडेंट भी करते हैं। अगर हम लोग एक बहुत ही अच्छा स्प्रेडशीट प्रोग्राम एप्लीकेशन के बारे में बताएं तो एक से एक बहुत ही अच्छा स्प्रेडशीट एप्लीकेशन प्रोग्राम है।

    Spreadsheets Other Brands

    दोस्तों अगर आप लोग सोचते हैं कि Spreadsheets का सिर्फ एक ही ब्रांड है जोकि है माइक्रोसॉफ्ट एक्सल तब आप लोग गलत है माइक्रोसॉफ्ट एक्सएल को छोड़ कर भी बहुत सारा ऐसा ब्रांड है जो कि Spreadsheets application software हम लोगों को प्रधान करता है करता है। जैसे  

    • VisiCalc
    • SuperCalc
    • Lotus 123
    • Google Sheets
    • Lipra office
    • Wps office

    MS Excel से Worksheet को Format कैसे करे?

    दोस्तों आज के इस बेहतरीन आर्टिकल पर हम लोग जानेंगे कि कैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सल के worksheet को format किया जाता है। अगर आप लोग आपके वर्कशीट को बेहतर दिखाना चाहते हैं तब आप लोग worksheet formatting option का मदद ले सकते हैं।

    Worksheet formatting option को इस्तेमाल करके आप लोग बहुत ही आसानी से वर्कशीट का कलर सॉन्ग साइज यह सब चेंज कर सकते हैं। अभी मैं आप लोगों को बताऊंगा कि एम एस एक्सेल के वर्कशीट को कैसे फॉर्मेट किया जाता है अगर आप लोग मेरा बताया हुआ तरीके को अच्छे से follow करेंगे तब आप लोग बहुत ही आसानी से वर्कशीट को फॉर्मेट कर पाएंगे।

    • डाटा क्या है और इसके प्रकार – What Is Data In Hindi
    • डाटाबेस (Database) क्या है? – What Is Database In Hindi

    Cell Borders

    सबसे पहले आप लोगों को ms-excel को ओपन कर लेना होगा। MS Excel को ओपन कर लेने के बाद आप लोगों को सेल को सिलेक्ट कर लेना होगा जिस सेल पर आप लोग बॉर्डर को ऐड करना चाहते हैं।

    वर्कशीट को जल्दी से सिलेक्ट करने के लिए आप लोग ctrl प्लस A key को press कर सकते हैं। Border button में जाना होगा उहा जाकर आपको स्टाइल को चुनना होगा style को चुनने के बाद आप लोगों को बॉर्डर बटन में क्लिक कर देना click कर देने से स्टाइल खुदखुद ही अप्लाई हो जाएगा।

    MS Excel Me Text Colour Kaise Change Kare?

    दोस्तों आप लोग जिस टेक्स्ट का कलर को चेंज करना चाहते हैं उस टेक्स्ट का सेल को आप लोगों को पहले सिलेक्ट कर देना होगा सेल को सिलेक्ट कर देने के बाद आप लोगों को वहां पर different text colour करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा। फिर आप लोग जो font कलर देना चाहते हैं वह कलर आप दे सकते हैं।

    Cell Shading Apply करें?

    आप लोगों को पहले सेल को सिलेक्ट कर लेना होगा जिसको आप लोग सेल Shading करना चाहते हैं। अब आप लोगों को वहां पर होम टैब में font ग्रुप के ऊपर क्लिक कर देना होगा फिर उसके बाद फिल कलर के ऊपर क्लिक करके और फिर थीम कलर और स्टैंडर्ड कलर के नीचे क्लिक कर देना होगा।

    MS Excel में Row Height को कैसे बदले?

    Row height को बदलना बहुत ही आसान है पोस्ट अगर आप लोग इस तरीके को अच्छे से पढ़ते हैं तब आप लोग बिना कोई दिक्कत के रो हाइट को चेंज कर पाएंगे। आप लोगों को सबसे पहले row hight को सिलेक्ट कर लेना होगा फॉर्मेट बटन में जाकर।

    आप लोगों को रो हाइट बाय डिफॉल्ट 12.75 देखने को मिलेगा। और width आप लोगों को 0 से 409 के बीच में देखने को मिलेगा। अगर आपको Row height को चेंज करना है तब आपको navigate करें होम टैब में फिर आप लोगों को स्वर मेड बटन में क्लिक कर देना होगा।

    यह प्रोसेस को करने के बाद एक फ्लोटिंग window ओपन  होगा। उसके बाद आप लोगों को Row Height box में value दे देना होगा फिर ओके button में क्लिक कर देना होगा। उसके बाद autofit करके एक option आएगा उसको आपको एलाऊ कर देना होगा।

    Conditional Formatting क्या है?

    क्या आप जानते हैं कि कौन डिशनर फॉर्मेटिंग क्या है अगर नहीं तो कोई बात नहीं मैं आज आप लोगों को बताता हूं कि आखिरकार यह कौन विनर सेल फॉर्मेटिंग किया है। आप लोग जिस process के द्वारा cell colour, font colour border, pattern को चेंज करते हैं उसी को ही conditional formatting कहा जाता है।

    Worksheets Ko Ek Worksheet Me Merge Kaise Kare?

    दोस्तों आप लोग 3 या उससे ज्यादा वर्कशीट को एक वर्कशीट में Merge कर सकते हैं बहुत ही आसानी से अगर आप लोग हमारा आज का इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ते हैं तब आप लोगों को Merge करने में कोई दिक्कत नहीं आएगा।

    Merge करने के लिए आप लोगों को पहले एक्सएल को ओपन कर लेना होगा उसके बाद आप लोगों को डाटा ऑप्शन पर जाना होगा। Data option पर जाने के बाद आप लोगों को Consolidate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपको वहां पर फंक्शन का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर आप लोगों को click कर देना होगा।

    उसके बाद आप लोगों के सामने रेफरेंस का एक ऑप्शन आएगा उसमें आप लोगों को एक आइकॉन दिखाई देगा उस आइकॉन पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा। अब आप लोगों को sheet को add कर देना होगा। उसके बाद आप लोगों को create link to source data पर click करके ओके कर देना होगा।फिर आपका sheet Merge हो जाएगा।

    FAQs

    वर्कबुक की परिभाषा क्या है?

    वर्कबुक Microsoft Excel का primary document है इसका उपयोग आप अपने डेटा को संग्रहीत करने के लिए और उसमें कुछ परिवर्तन करने के लिए करते हैं । आसान भाषा में बताए तो Microsoft Excel में वर्कबुक उस file को कहा जाता है जिसमें पर आप work करते हैं तथा अपने डाटा को Save करते हैं । Microsoft Excel में सभी वर्कबुक बहुत सारी spreadsheets से मिल कर बनी होती है।

    वर्कशीट की परिभाषा क्या है?

    Worksheet मुख्य रूप से cell का एक बहुत बड़ा संग्रह होता है जहां हम हमारे डेटा को संग्रहीत करते है और उसमें changes भी करते हैं । अगर position के अनुसार बताएं तो Microsoft Excel में ROW बार के दायीं ओर व Column bar के नीचे की और का क्षेत्र वर्कशीट कहलाता है।

    वर्कशीट किसका भाग है?

    यह Microsoft Excel का वह भाग होता हैं जहाँ हम अपना डाटा संग्रहीत करते हैं, यह वर्कशीट row और Column में Split रहती हैं, Microsoft Excel की हर एक files या workbook में 16 worksheet हो सकती हैं। worksheet के प्रत्येक cell में 255 words को संग्रहीत किया जा सकता हैं, प्रत्येक cell के चारों तरफ line पायी जाती है जिसे ग्रिड लाइन कहा जाता हैं। 

    बता दें Excel worksheet पर काम करते हुए आप किसी वर्कशीट को Rename भी कर सकते हैं! ताकि आपको जरूरत पड़ने पर उसे खोजने में आसानी हो ByDefault यह वर्कशीट Sheet 1, sheet 2, sheet3 नाम नाम से सेव रहती हैं।

    उम्मीद है की अब आपको वर्कशीट और Spreadsheet के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की वर्कशीट क्या है? Spreadsheet क्या है? कैसे बनाये और कैसे इस्तेमाल करे? All detail about Spreadsheet and Worksheet In Hindi.

    यह भी पढ़े:

      • MS Word क्या है? – What Is MS Word In Hindi
      • MS Excel क्या है? – What Is MS Excel In Hindi
      • What Is MS PowerPoint In Hindi: पावरपॉइंट क्या है?
      • What Is MS Access In Hindi: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस क्या है?
      • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है? – What Is MS Office In Hindi

    Hope की आपको वर्कशीट क्या है? – What Is Worksheet In Hindi? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।


    अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

    एमएस एक्सेल में वर्कबुक और वर्कशीट से आप क्या समझते हैं?

    Worksheet एक सिंगल-पेज को कहते है। Workbook एक फ़ाइल या एक पुस्तक के सामान है। इसमें आयताकार कोशिकाओं का एक मैट्रिक्स होता है, जो पंक्तियों (Row) और स्तंभों (Column) के सारणीबद्ध रूप में व्यवस्थित होता है। वर्कबुक में एक या एक से अधिक वर्कशीट होती हैं.

    वर्कबुक और वर्कशीट को परिभाषित करें?

    एक्सेल फ़ाइल जिसे अक्सर वर्कबुक के रूप में जाना जाता है, में एक या अधिक स्प्रेडशीट्स या वर्कशीट शामिल होती हैं। वर्कशीट में प्रत्येक बॉक्स को सेल (Cell) के रूप में जाना जाता है। प्रत्येक सेल (Cell) में एक सेल पता (Cell Address) होता है, जो कॉलम संदर्भ (Column reference) और पंक्ति संदर्भ (Row reference) से बना होता है।

    वर्कशीट फॉर्मेटिंग क्या है?

    यदि आप अपने worksheet की readability को improve करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको कुछ different types की formatting का इस्तमाल करना होगा. उदाहरण के लिए अप borders apply कर सकते हैं या shading कर सकते हैं जिससे worksheet में cells को सही ढंग से define किया जा सकें.

    एमएस एक्सेल में वर्कशीट कैसे बनाएं?

    अपनी एक्सेल फ़ाइल में एक नई वर्कशीट बनाने के लिए आप ऑफिस बटन पर क्लिक करे तथा इसमें दिए गए New आप्शन पर क्लिक करे अथवा कीबोर्ड के बटन Ctrl+N को एक साथ प्रेस कर नई शीट बना सकते है.