हाथ पैर में खुजली क्यों मचती है? - haath pair mein khujalee kyon machatee hai?

  • Hindi
  • Faith Hindi

Show

पैरों में अचानक हो रही खुजली देती है होनी-अनहोनी का संकेत, जानें क्या होने वाला है आपके साथ

समुद्रशास्त्र में मनुष्य के शरीर के अंगों के आधार पर उसके व्यक्तित्व, व्यवहार या भविष्य के बारे में काफी हद तक जानने को मिलता है. यहां तक कि पैरों में होने वाली खुजली भी कुछ संकेत देती है.

हाथ पैर में खुजली क्यों मचती है? - haath pair mein khujalee kyon machatee hai?

Samudrik Shastra: आमतौर पर शरीर के अंगों में खुजली होना या फड़कना कोई बड़ी परेशानी नहीं मानी जाती. लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक शरीक के अंगों का फड़कना या उनमें खुजली होना (Samudrik Shastra About Leg) आपको एक बड़ा संकेत देता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार मनुष्य के शरीर का हर अंग कोई संकेत देता है और इसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि उसका व्यवहार कैसा है. अगर आपके पैर में अचानक खुजली होने लगे तो समझ जाइए कि आपके साथ जरूर कोई होनी या अनहोनी होने वाली है. आइए जानते हैं पैरों में खुजली का मतलब.

दाएं पैर में खुजली होने का मतलब

अगर अचानक से आपके दाएं यानि सीधे पैर में खुजली होने लगे तो समझ जाइए कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. सीधे पैर में खुजली होना एक अच्छा संकेत है और इसका मतलब है कि आपको कहीं यात्रा का मौका मिल सकता है. जल्द ही आपको किसी लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.

बाएं पैर में खुजली होने का मतलब

बाएं यानि उल्टे पैर में खुजली होना एक अशुभ संकेत है और इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको कोई बड़ा नुकसान होने वाला है. इसलिए अभी से सतर्क हो जाइए. अगर आपके उल्टे पैर में खुजली हो रही है कि ध्यान रखें कि किसी भी यात्रा पर ना जाएं. इस दौरान की यात्रा आपको अशुभ प्रभाव दे सकती है.

दाएं व बाएं हाथ में खुजली का मतलब

दाएं में हाथ में हो रही खुजली एक शुभ संकेत है और इसका मतलब है कि आपको धनलाभ होने वाला है. जबकि बाएं हाथ में खुजली धनहानि का संकेत देती है. इसलिए थौड़ा सावधान हो जाएं.

होंठ के पास हो रही खुजली

अगर किसी व्यक्ति के होठों के पास खुजली होती है तो इसका मतलब है कि आपको अच्छा और स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है. यानि जल्द ही पार्टी में जाने का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

पैरों में होने वाली खुजली को कम करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स का पालन कर सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने पैरों को मुलायम और खूबसूरत भी बना सकते हैं।

पैरों में खुजली की समस्या कई लोगों को होती है। कई बार यह समस्या फंगल इंफेक्शन की वजह से हो जाता है। इसी फंगस की वजह से खुजली होने लगती है। खुजली की वजह से जलन या एड़ी फटने की समस्या भी होने लगती है। यह समस्या पहले पैरों के अंगूठे में होता है, फिर नाखून और तलवें में भी हो जाता है। इस समस्या को समय रहते सही नहीं करने पर गंभीर हो सकती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपचारों की मदद से पैरों की खुजली की समस्या को कम कर सकते हैं। ये उपचार आपके पैरों के सूजन और दर्द को भी कम करने में मदद करते हैं। ये उपचार आपके पैरों की त्वचा को भी स्वस्थ रखते हैं।

नमक
नमक में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो पैरों की खुजली को कम करते हैं और पैरों के फंगस को भी नष्ट करने में मदद करते हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका
एक टब में गुनगुना पानी डाली और उसमें नमक मिलाएं। इस पानी में पैरों को डालकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर साफ तैलिए से पोछ लें। इसके बाद पैरों में मॉइश्चराइजर लगा लें। बेहतर परिणाम के लिए इस विधि को सप्ताह में 3-4 बार करें।

दही
दही में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो पैरों के फंगस और बैक्टीरिया को नष्ट करने में मदद करता है।

इस्तेमाल करने का तरीका
दही को पैर और तलवे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इस विधि को दिन में 2 बार दोहराएं।

लहसुन
लहसुन में एंटीसेप्टिक, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो पैरों की खुजली को कम करने में मदद करता है। साथ ही पैरों की सूजन और जलन को भी कम करता है। ये पोषक तत्व पैरों में मौजूद फंगस को नष्ट कर देता है।

इस्तेमाल करने का तरीका
लहसून का पेस्ट बनाएं और उसमें 3-4 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को पैरों पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर गर्म पानी से धोकर तौलिए से पोंछ लें।। इस प्रक्रिया को सप्ताह में 3-4 बार दोहराएं।

हाथ पैर में खुजली क्यों मचती है? - haath pair mein khujalee kyon machatee hai?

हाथ पैर में खुजली क्यों मचती है? - haath pair mein khujalee kyon machatee hai?

Burning Feet: पैरों की जलन और खुजली को दूर भगाएंगे ये असरदार नुस्खे.

Home Remedies: अक्सर गर्मी के मौसम में लोगों को कहते सुना होगा कि उनके तलवों में जलन या खुजली रहती है. दरअसल इसके पीछे कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जैसे शरीर में पानी की कमी, पैरों में ब्लड सर्कुलेशन तेज होना, किसी तरह की एलर्जी (Allergy) या डायबिटीज आदि. कई बार परेशानी कभी-कभार ही होती है लेकिन तलवों में जलन (Burning Feet) या खुजली बहुत तेज या वक्त-बेवक्त हो जाए तो समझ नहीं आता आखिर करें तो करें क्या. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं.

यह भी पढ़ें

तलवे की जलन के 4 घरेलू उपाय | Home Remedies For Burning Feet

दही है असरदार

हाथ पैर में खुजली क्यों मचती है? - haath pair mein khujalee kyon machatee hai?

तलवों की जलन में दही (Curd) बहुत असरदार है. दरअसल दही में एंटी बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो पैर में होने वाले संक्रमण को कम करते हैं. वहीं, दही की तासीर ठंडी होती है. ऐसे में यह आपके खुजली हो रहे पैरों (Itchy Feet) को ठंडक तो पहुंचाएगा ही साथ ही कोमलता और सुंदरता भी प्रदान करेगा. 

नमक वाला पानी 

हाथ पैर में खुजली क्यों मचती है? - haath pair mein khujalee kyon machatee hai?

सेंधा नमक का पानी भी तलवों की जलन में राहत देने का काम करता है. यह ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) को सही करता है, इसके अलावा जलन और दर्द को भी कम करता है. इसमें भी एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. सेंधा नमक बहुत आसानी से किचन में मिल जाएगा. इस उपाय को अपनाते ही देखें कैसे आपकी पैरों की जलन गायब होती है.

सेब का सिरका

हाथ पैर में खुजली क्यों मचती है? - haath pair mein khujalee kyon machatee hai?

पैर की जलन ठीक करने में सेब का सिरका यानी एपल साइडर विनेगर भी बहुत असरदार है. इसमें भी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जिससे इंफेक्शन कम होता है. यह भी तलवों में ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है.

बर्फ का पानी 

हाथ पैर में खुजली क्यों मचती है? - haath pair mein khujalee kyon machatee hai?

बर्फ का पानी तलवों में होने वाली जलन को कम करने में सहायक साबित हो सकता है. इसमें कम से कम 15 मिनट के लिए पैर रखें. आपको तुरंत राहत मिलेगी. एक बात का ध्यान रखें अगर आपको त्वचा संबंधी कोई परेशानी है तो बर्फ के पानी में पैर न रखें. गर्मी में तो बर्फ बहुत आसानी से घर में या बाजार में मिल जाएगा. ऐसे में इन चारों उपायों को अपनाकर आप अपने तलवों की जलन को मिनटों में ठीक कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

मार्च 2022 में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई, सबसे अधिक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

हाथ पैरों में खुजली का क्या कारण है?

एलर्जी: कपड़ों से लेकर किसी प्रकार के कैमिकल के सम्पर्क में आने, परफ्यूम या इत्र लगाने, किसी धातु के गहने पहनने या किसी बाहरी कण के सम्पर्क में आने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। इसके कारण हाथ-पैरों में खुजली, जलन, रैशेज और फफोले दिख सकते हैं। सामान्यतौर पर इसके लक्षण कुछ ही समय में ठीक भी हो जाते हैं।

हाथ पैर में खुजली हो तो क्या करना चाहिए?

अगर आपके पैर के निचले हिस्से में खुजली होती है तो आप इन उपायों से इसे ठीक कर सकते हैं..
1- नारियल तेल- नारियल का तेल अपने आप में गुणों का खजाना है. ... .
News Reels..
2- एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल स्किन का बेस्ट केयर टेकर है. ... .
3- टी ट्री ऑयल- टी ट्री ऑयल पैरों के निचले हिस्से की खुजली से काफी राहत देता है..

पैरों में खुजली होने का क्या मतलब होता है?

अगर अचानक से आपके दाएं यानि सीधे पैर में खुजली होने लगे तो समझ जाइए कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. सीधे पैर में खुजली होना एक अच्छा संकेत है और इसका मतलब है कि आपको कहीं यात्रा का मौका मिल सकता है. जल्द ही आपको किसी लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.

सीधे हाथ में खुजली मच ने से क्या होता है?

यदि किसी व्‍यक्ति के दाएं हाथ की हथेली खुजलाती है तो इसका मतलब है कि उसे जल्‍द ही धन लाभ होने वाला है। वहीं इसका उलटा यदि बाएं हाथ में खुजली होती है तो धन का व्‍यय होता है।