इंटरनेट क्या है और इसकी विशेषताएं? - intaranet kya hai aur isakee visheshataen?

Answer:

उत्तर - इंटरनेट सामान्यतः नेट कहा जाने वाला कंपनियों, विश्वविद्यालयों आदि के कम्प्यूटरों और नेटवर्कों को परस्पर जोड़ने वाला अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर नेटवर्क है। इंटरनेट दो शब्दों - इंटर अर्थात् परस्पर तथा नेटवर्क अर्थात् संजाल से मिलकर बना होता है। अतः इंटरनेट संजालों का ऐसा जाल है जो लोगों तथा कम्प्यूटरों को विश्वस्तर पर एक साथ जोड़ता है।

TCP/IP एक ग्लोबल पब्लिक इंटरनेटवर्क है। यह 1970 के दशक में अमेरिका के रक्षा विभाग के प्रोजेक्ट ARPANET से प्रारम्भ हुआ था। इंटरनेट सूचनाओं का एक ऐसा गोदाम है जिसमें हर विषय से संबंधित सूचनाएँ होती हैं। लोग नेट पर दुनिया में कहीं भी सूचनाओं को ढूँढ सकते हैं, नई सूचनाएँ जोड़ सकते हैं व विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं। इंटरनेट को इलेक्ट्रॉनिक वेव भी कह सकते हैं, जो लोगों व व्यापार को जोड़ता है। इसका उपयोग करके ई-मेल भेज सकते हैं व प्राप्त कर सकते हैं और चौबीसों घण्टे विभिन्न तरह की बहुत सी गतिविधियों को भी प्राप्त कर सकते हैं।

इंटरनेट की विशेषताएँ (Characteristics of Internet) - इंटरनेट के गुण या विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

(i) इंटरनेट के लिए कोई भी केन्द्रीय नियंत्रण संस्था नहीं है।

(ii) यह पूरी तरह से बढ़ते हुए यूजर्स व बढ़ते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित करने में सक्षम है।

(iii) यह TCP/IP स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल का उपयोग करता है।

(iv) यह इंटरनेट यूजर द्वारा ग्लोबली एक्सेस किया जा सकता है।

(v) यह क्लाइंट तथा सर्वर कंसेप्ट पर आधारित है।

इंटरनेट के लाभ (Advantages of Internet ) - इंटरनेट के लाभ निम्नलिखित है-

(i) यह संपूर्ण विश्व को जोड़ने का एकमात्र तरीका है।

(ii) यह कम्युनिकेशन का सबसे सस्ता तरीका है।

(iii) यह कम्युनिकेशन का सबसे तीव्र तरीका है।

(iv) इस पर किसी एक का नियंत्रण नहीं होने से सर्वमान्य स्टैण्डर्ड्स का ही पालन किया जाता है।

(v) यह शिक्षा व व्यापार का सर्वोत्तम माध्यम है।

(vi) इंटरनेट पर कार्य करने के लिए बहुत अधिक ज्ञान व तकनीक का होना आवश्यक नहीं है।

इंटरनेट की हानियाँ (Disadvantages of Internet) - इंटरनेट से होने वाली हानियाँ निम्नलिखित हैं-

(i) अपर्याप्त सुरक्षा अर्थात् हेकर्स व क्रेकर्स का अत्यधिक खतरा रहता है।

(ii) इस पर बहुमूल्य सूचना की तुलना में गारबेज (अनुपयोगी सूचना) बहुत अधिक होता है।

(iii) इसमें सूचना को ढूँढने में अधिक समय लगता है।

(iv) इंटरनेट का नशा समाज व स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक है।

(v) इसका उपयोग करने पर कम्प्यूटर में वायरस आसानी से प्रवेश कर सकता है।

इंटरनेट के अनुप्रयोग (Applications of Internet) - इंटरनेट के प्रमुख अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं-

(i) इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail, E-mail) - इंटरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक तरंगों द्वारा भेजी गई डाक को ई-मेल कहा जाता है। यह इंटरनेट की सबसे अधिक पुरानी व उपयोगी सेवा है। इंटरनेट से कनेक्ट कम्प्यूटर द्वारा कोई भी पत्र, ग्रीटिंग या अन्य कोई संदेश दुनिया के किसी भी हिस्से में सेकण्डों में भेजा जा सकता है।

(ii) वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web, WWW)- यह एक प्रकार का डेटाबेस है जो पूरे संसार में फैला हुआ है। इंटरनेट से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति इस डेटाबेस से सूचनाएँ प्राप्त कर सकता है। इसमें सूचनाओं को विषय के अनुसार शीर्षकों और उपशीर्षकों में बाँटकर रखा गया है। इसमें सामान्य पाठ्य सामग्री के साथ ही चित्र, ध्वनि, वीडियो आदि भी उपलब्ध रहते हैं। कोई भी कम्पनी या व्यक्ति शुल्क देकर अपनी सूचनाएँ इस पर डाल है सकता।

(iii) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol, FTP) – यह फाइलों को इंटरनेट के किसी एक कम्प्यूटर से नाओं या डेटा को इंटरनेट से जुड़े कम्प्यूटरों पर ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यह प्रोटोकॉल होस्ट कम्प्यूटर या सर्वर से किसी अन्य कम्प्यूटर पर फाइल कॉपी करने में भी सहायक होता है। ई-मेल के साथ कोई फाइल जोड़ कर प्रेषित करना भी एफ.टी. पी. द्वारा ही संभव है।

(iv) टेलनेट (Telnet) - यह किसी कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने वाले सर्वर से सम्पर्क कराने का सरल साधन है। यह यूजर को दूरस्थ कम्प्यूटर से संयोजन करने में सहायक होता है अर्थात् टेलनेट यूजर को किसी अन्य कम्प्यूटर पर पहुँचाकर, उस पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं के इस्तेमाल का अवसर देता है।

(v) ई-कॉमर्स (E-commerce) - दूर-दूर स्थित व्यक्तियों या कम्पनियों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से आपस में सम्पर्क करके वस्तुओं और सेवाओं की खरीद व बिक्री तथा लेन-देन करना ई-कॉमर्स कहलाता है।

(vi) चैटिंग (Chatting) - इंटरनेट से जुड़े किसी कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे व्यक्ति द्वारा ऐसे ही किसी दूसरे कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत की जा सकती है। इस सुविधा को ही चैटिंग कहा जाता है। इंटरनेट पर चैटिंग तीन प्रकार की होती है - टैक्स्ट चैटिंग, वॉइस चैटिंग तथा वेब चैटिंग|

(vii) न्यूजग्रुप (Newsgroup) - न्यूजग्रुप (समाचार समूह) मनोरंजन गतिविधियों से लेकर वैज्ञानिक शोध तक के विषयों के समूह या संग्रह को कहते हैं| कुछ न्यूजग्रुप किसी भी इंटरनेट यूजर के द्वारा एक्सेस किये जा सकते हैं, जबकि अन्य को एक्सेस करने के लिए इन्हें सब्सक्राइब करना होता है। इस पर लेख पढ़े जा सकते हैं तथा अपने लेख अथवा विचार लेख के रूप में भेज भी सकते हैं।

(viii) कॉन्फ्रेन्सिंग (Conferencing) - यह एक ऐसी वर्चुअल मीटिंग है जिसमें दुनिया के विभिन्न स्थानों से एक साथ अलग-अलग व्यक्तियों को देखा जा सकता है, सुना जा सकता है, बात की जा सकती है तथा कोई कार्य कराया जा सकता है।

इंटरनेट क्या है और इसकी विशेषताएं क्या है?

Internet दुनिया का सबसे बड़ा Computer Network है। Internet प्रत्येक व्यक्ति को उसके डिवाइस की सहायता से आपस में जोड़ देता है। इस कारण Internet की मदद से दुनिया के किसी भी व्यक्ति से संपर्क बनाया जा सकता है। Internet की वजह से Digital लेनदेन संभव हो पाया है।

इंटरनेट क्या है?

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) एक ऐसा नेटवर्क है जो किसी संपूर्ण देश अथवा महाद्वीपों के पार फैला होता है। इसी नेटवर्क को इंटरनेट भी कहा जाता है। हम इसे कंप्यूटरों का वैश्विक नेटवर्क भी कह सकते हैं। इसे एक बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए अनेक छोटे नेटवर्क्स को जोड़कर बनाया जाता है

इंटरनेट क्या है लाभ और हानि?

Internet के लाभ गाने सुनकर, फ़िल्में देखकर, गेम्स आदि खेलकर हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं और अपने दिमाग को शांत कर सकते हैं। बिजली बिल भरना, पानी का बिल, ऑनलाइन रिचार्ज आदि जैसे छोटे मोटे कार्य हम इंटरनेट पर घर बैठे ही कर सकते हैं। किताबें पढ़कर, लेख पढ़कर, वीडियोस देखकर हम अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।

इंटरनेट क्या है इसका एक उपयोग लिखिए?

Internet कंप्यूटर्स को आपस में जोड़ने का एक साधन है जिसका उद्देश्य सूचनाओं के आदान प्रदान को सरल बनाना है। इसके जरिये किसी भी तरह की सुचना जैसे documents, images, विडियो गाने या और भी कई तरह की सूचनाएं भेजी जा सकती है। हम कंप्यूटर में उपलब्ध एक विशिष्ट सॉफ्टवेयर वेबब्राउज़र के द्वारा इस जाकारी को खोल पाते हैं।