इंदर सिंह परमार की बहू कैसे मरी? - indar sinh paramaar kee bahoo kaise maree?

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार की बहू का किया गया अंतिम संस्‍कार, फांसी लगा की थी आत्‍महत्‍या

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस औश्र एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है। शव का अंतिम संस्‍कार बुधवार को पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।

शाजापुर, जेएनएन। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार का गांव पोचानेर में अंतिम संस्कार किया गया। सविता ने मंगलवार शाम ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार दोपहर करीब 1.15 बजे शव को गांव पोचानेर लाया गया। यहां कुछ समय के लिए शव को घर पर रख रस्में पूरी की गईं, जिसके बाद मुक्तिधाम की अंतिम यात्रा शुरू हुई। अंतिम संस्कार घर से कुछ ही दूरी पर मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम संस्कार में सविता के मायके के लोग भी शामिल हुए। सविता की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

सविता ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारी मामले में जानकारी देने से बच रहे हैं। पोस्टमार्टम के दौरान और जब शव गांव पहुंचा तो सविता के पति देवराज की हालत खराब थी। वह बेसुध था, सविता के पिता का भी यही हाल था, वे बहुत दुखी थे और रोते-रोते उनका हाल बेहाल था। वह भी एक बार बेहोश हो गए थे, जिस पर अन्य लोगों ने संभाला। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने मंगलवार को गांव पोचानेर स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका का नाम सविता परमार उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है, साथ ही घटना का कारण पारिवारिक बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, जहां देर रात तक जांच जारी रही।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । सूचना के बाद मंत्री परमार भोपाल से गांव पोचानेर पहुंचे। मृतका के परिजनों ने इस घटना की पुष्टि की है। मृतक सविता की शादी करीब तीन वर्ष पहले मध्य प्रदेश शासन में मंत्री इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज परमार के साथ हुई थी। अवंतिपुर बड़ोदिया थाना टीआइ प्रदीप बाल्टर और तिलावद पुलिस चौकी एसआइ इनिम टोप्पो ने बताया कि 22 वर्षीय सविता पत्नी देवराज परमार का शव घर में मिला है। शुरआती जांच में प्रतीत होता है कि फांसी लगने से मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। सविता अकोदिया थाना क्षेत्र के गांव हड़लाय की रहने वाली थीं। वह एक दिन पहले ही मायके से पोचानेर आई थीं।

Edited By: Babita Kashyap

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Savita Parmar Suicide; Madhya Pradesh Minister Inder Singh Parmar On Daughter in law Death | Shajapur New

भोपाल7 महीने पहले

  • कॉपी लिंक
  • वीडियो

स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान मंत्री के परिवार और समर्थक चारों ओर थे। लोगों को अस्पताल से लेकर अंतिम संस्कार के दौरान जेब से मोबाइल तक नहीं निकालने दिया गया। पूरे पोचानेर में आत्महत्या का जिक्र तो था, लेकिन कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था।

सुसाइड के एक दिन बाद मंत्री ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि हमने सविता के नाम पर ही जमीन ली। एक करोड़ रुपए का कर्ज लिया। उसी के नाम पर वेयरहाउस है। हमारे मन में यदि कुछ होता तो ऐसा क्यों करते? मैं भी चाहता हूं कि पूरे मामले की अच्छे से जांच हो जाए।

मंत्री ने कहा- पेंटिंग में रुचि, योग में डिप्लोमा, फिर भी सुसाइड
मंत्री ने बताया कि पेंटिंग में रुचि रखने वाली ग्रेजुएट सविता इस समय योग में डिप्लोमा कर रही थी। 2019 में जब शादी हुई, तब वो इंदौर में पढ़ रही थी। दो साल से ही तो आना-जाना हुआ था। न ही मायकेवालों से उसने कोई शिकायत की थी और न ही हमसे। एक प्रतिशत भी तकलीफ हमारे परिवार से नहीं थी। बेटा देवराज (पति) सिक्योरिटी एजेंसी और खेती का काम करता है, उसकी तरफ से भी कोई बात नहीं मिली।

पति ने नहीं दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में भी नहीं दिखा
सविता को पति देवराज सिंह परमार ने मुखाग्नि नहीं दी, न ही वह मंत्री के घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा के दौरान दिखा। इसे लेकर मंत्री से जुड़े लोगों का कहना था कि वह गम में बेहोश हो गया है। तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि सविता को मुखाग्नि मंत्री के भाई के लड़के ने दी।

इंदर सिंह परमार की बहू कैसे मरी? - indar sinh paramaar kee bahoo kaise maree?

पुलिस आज कर सकती है पति से पूछताछ
पुलिस आज सविता के पति देवराज से पूछताछ कर सकती है। जांच अधिकारी SDOP संदीप मालवीय ने बताया कि गुरुवार को ससुराल और मायकेवालों से पूछताछ की जाएगी। सबसे पहले सविता के पति का बयान लिया जाएगा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घटना के पीछे क्या कारण थे, इसे लेकर जब दोनों परिवारों के सदस्यों से बात की जाएगी, तब ही कुछ बोल जा सकता है। पीएम रिपोर्ट भी पुलिस को आज मिलेगी।

दोनों परिवार बोलने से बच रहे
सविता के सुसाइड करने के बाद से ही उसके और पति के बीच विवाद को लेकर बात सामने आ रही थी। यह भी चर्चा रही कि इस कारण ही सविता पिछले कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही थी, लेकिन इसे लेकर अब दोनों परिवार के लोग ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं। सभी का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी भी तरह के विवाद की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान सविता के चचेरे भाई का मंत्री के सामने चिल्लाकर यह बोलना कि हत्या की धारा लगनी चाहिए, मंत्री हैं तो क्या हुआ... ने कई सवाल उठा दिए हैं।

लड़की का भाई चिल्लाया- 302 लगाएं, मंत्री हैं तो क्या:शिक्षा मंत्री परमार की बहू ने फांसी लगाई, आरोप लगाने पर भाई को जबरन घर भेजा