कृष्ण माता से क्या पछू रहे हैं? - krshn maata se kya pachhoo rahe hain?

रामनाम जपिबौ श्रवननि सनु िबौ ।
सलिल मोह मंै बहि नहीं जाईबौ ।।टके ।।
अकथ कथ्‍यौ न जाइ ।
कागद लिख्यौ न माइ ।
सकल भवु नपति मिल्‍यौ है सहज भाइ ।।१।।
राम माता, राम पिता, राम सबै जीव दाता ।
भणत नामईयौ छीपै ।
कहै रे पकु ारि गीता ।।२।।

शब्‍द ससं ार
षेती स्‍त्री. सं.(दे.) = खेती, कषृ ि पषं ी पुं.स.ं (दे.) = पछं ी, पक्षी
जम पु.ं स.ं (द.े ) = यमराज
देषहु क्रि.(द.े ) = देखना बौरे पु.ं सं.(दे.) = नादान
सेवग प.ंु सं.(दे.) = सेवक
सरवर प.ंु सं.(द.े ) = तालाब, सरोवर बपुरी वि.(दे.) = तुच्छ, बचे ारी

स्‍वाध्याय

* सचू ना के अनुसार कतृ ियाँ कीजिए ः- (२) पद्‍य में इस अर्थ मंे आए शब्द ः
(१) सतं नामदेव का ईश्वर के साथ रिश्ता इन उदाहरणों १. जल =
द्‍वारा व्यक्त हुआ है ः २. कान =
३. वृक्ष =
4. दिशा =

(4) पद की प्रथम दो पकं ्तियों का सरल अर्थ लिखिए ः

(३) लिखिए ः
१. पद्‍य में प्रयकु ्त कृष्ण के नाम

२. नामदवे जी द्‍वारा दी गई सीख

उपयोजित लेखन निम्‍नलिखित सुवचन पर आधारित कहानी लिखिए ः
‘स्‍वास्‍थ्‍य ही सपं दा है ।’

91

8. बातचीत - दुर्गाप्रसाद नौटियाल

(परू क पठन) परिचय

[प्रसिदध‌् साहित्‍यकार शिवानी जी से दुर्गाप्रसाद नौटियाल की बातचीत ] जन्म ः १९४२, पौड़ी गढ़वाल
(उत्‍तराखडं )
दुर्गा प्र. नौटियाल ः शिवानी जी, आपके बहुत पाठक आपका असली मृत्यु ः २००३, देहरादनू (उत्‍तराखडं )
नाम नहीं जानते हंै । आपका असली नाम क्‍या है और परिचय ः दरु ्गाप्रसाद नौटियाल जी
आपने साहित्‍यिक उपनाम कब और क्‍यों रखा? सुप्रसिद‌् ध स्‍वतंत्रता सने ानी एवं वरिष्‍ठ
पत्रकार के रूप मंे प्रसिद‌् ध हंै । राष्‍ट्रीय
शिवानी ः मेरा नाम वैसे गौरा है । मंैने धर्मयगु में १९5१ मंे एक स्‍तर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मंे
छोटी कहानी-‘मैं मरु ्गा हूँ’ लिखी थी । उसमें शिवानी आपकी रचनाएँ छपती रही हंै ।
नाम दिया था । मुझे शांतिनिकेतन मंे गुरुदवे प्रमुख कतृ ियाँ ः ‘नीली छत्री’, ‘मेरे
रवींद्रनाथ टगै ोर के सान्निध्य मंे नौ वरष् तक शिक्षा जीवन की सफलता के रहस्‍य’, ‘स्‍वर्ण
प्राप्त करने का सौभाग्‍य मिला है । बागँ ्‍ला मंे ‘गौरा’ भमू ि की लोक कथाए’ँ , आदि । इनके
नाम तो लड़कों का होता है । बाँग्‍ला की एक पत्रिका अतिरिक्‍त विविध अनुवाद ।
थी-‘सोनार बाँग्‍ला’ । उसमंे भी मंनै े ‘मारीचिका’
नामक एक कहानी लिखी थी । उसमें भी गौरा नाम ही गद‌्य सबं धं ी
छपा था । ‘गौरा’ नाम छोड़कर साहित्‍यिक नाम
‘शिवानी’ रखने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं है । प्रस्तुत साक्षात्कार में शिवानी
जी के जन्म, शिक्षा, घर-परिवार
दुर्गा प्र. नौटियाल ः साहित्‍य में आप किस-किससे प्रभावित रही हैं और आदि पर चर्चा की गई है । बातचीत
किसने आपको सर्वाधिक प्रभावित किया ? यानी के माध्यम से शिवानी जी के लेखन
आपके लखे न पर किसकी सर्वाधिक छाप पड़ी है ? को प्रभावित करने वाली बातं,े
अर्थार्जन, लेखक एवं पाठक के बीच
शिवानी ः मैंने बाँग्‍ला माध्यम से पढ़ा है । बागँ ्‍ला के प्रायः सभी के सबं ंधों आदि का विशद विवेचन
स्‍वनामधन्य लखे कों को मैंने पढ़ा है । अतएव उनका किया गया है ।
प्रभाव मरे ी भाषा पर पड़ा है । भाषा की दृष्‍टि से
बंकिम ने मुझे विशषे प्रभावित किया । मेरा जन्म
गुजरात मंे हुआ था । मेरी माँ गुजराती एवं ससं ्‍कृत की
विदषु ी थीं । गजु राती साहित्‍य भी मनैं े पढ़ा । उसका
भी प्रभाव मरे े लेखन पर पड़ा । गुजरात में हमारा घर
साहित्‍यिक गतिविधियों का केंद्र था । मरे े पिता जी
अंग्रेजी के विद्‌वान थे । ‘एशिया’ नामक अगं ्रेजी
मैगजीन मंे उनके लखे छपते थे । घर-परिवार में
पठन-पाठन का वातावरण था । सच बात तो यह है
कि बचपन से पढ़न-े लिखने के अलावा हमारा ध्यान
किसी और बात की तरफ गया ही नहीं । बदलते हुए
फशै न ने भी हमंे आकृष्‍ट नहीं किया ।

92

दरु ्गा प्र. नौटियाल ः साहित्‍यकार भोगे हुए सत्‍य के ककं ाल पर कल्‍पना श्रवणीय
का हाड़-मासं चढ़ाकर उसमें शब्‍दों और शलै ी की
साँस फँूककर पाठकों के समक्ष रोबोट नहीं, बल्‍कि मीरा बाई के भजन यू ट्‌यूब
एक जीवंत चरित्र पेश करने की कोशिश करता है । से सुनकर कक्षा मंे सनु ाइए ।
आपका इस संबंध में क्‍या कहना है ?

शिवानी ः बिना यथार्थ के कोई भी रचना प्रभाव उत्‍पन्न करने
वाली नहीं हो सकती । वह यगु चला गया जब कवे ल
काल्‍पनिक सुख का दृश्य दिखाकर आकृष्‍ट किया
जाता रहा । आज यथारथ् इतना कठिन और संघर्षपरू ्ण
है कि यदि उसे कल्‍पना चित्रित करने की कोशिश
करेंगे तो पाठक स्‍वीकार नहीं करगें े । फिर जरूरी नहीं
है कि आप हर यथार्थ को भोगंे ही । सुनकर और
दखे कर भी आप उसे ज्‍यों-का-त्‍यों चित्रित कर
सकते हैं ।

दुर्गा प्र. नौटियाल ः आप अपनी सर्वोत्‍तम कतृ ि या रचना किसे मानती
ह ैं ? क्‍या लेखक और पाठक की इस संबंध मंे
अलग-अलग धारणाएँ हो सकती हैं ? आपकी क्‍या
राय है ?

शिवानी ः मरे े लिए यह कहना कठिन है कि मरे ी कौन-सी रचना
सर्वोत्‍तम है । जिस तरह किसी माँ के लिए उसके
बच्चे समान रूप से प्रिय होते है;ं उसी प्रकार मुझे
अपनी सभी कतृ ियाँ एक-सी प्रिय हंै । वसै े पाठकों ने
अभी तक जिस कृति को सर्वाधिक सराहा ह,ै वह
है-‘कषृ ्‍णकली’ । फिर भी यदि आप प्रिय रचना
कहकर मझु से जानना चाहते हैं तो मैं यात्रा वृत्‍तांत
‘चरैवते ि’ का नाम लगँू ी । इसमंे भारत से मास्‍को तक
की यात्रा का विवरण है । मेरी प्रिय रचना यही है
क्‍योंकि मंैने इसे अत्‍यधिक परिश्रम और ईमानदारी से
लिखा है ।

दरु ्गा प्र. नौटियाल ः आपने किस अवस्‍था से लिखना शरु ू किया ? पहली
रचना कब और कहाँ छपी थी ? तब कैसा लगा था ?
और अब ढेर सारा छपने पर कसै ा लग रहा है ?

शिवानी ः मरे ी पहली रचना तब छपी जब मैं मात्र बारह वर्ष की
थी । अल्‍मोड़ा से ‘नटखट’ नामक एक पत्रिका मंे
पहली रचना छपी थी । उसके पश्चात मैं शांतिनिकेतन

93

चली गई । वहाँ हस्‍तलिखित पत्रिका निकलती थी । पठनीय
उसमंे मेरी रचनाएँ नियमित रूप से छपती थीं । तब
रचना छपने पर बहुत आनंद आता था । आज भी जब दनै िक हिंदी अखबार मंे
कोई रचना छपती है तो खशु ी तो होती है । सच कहूँ मंै आने वाली पसु ्तक समीक्षा आदि
बिना लिखे रह नहीं सकती । फिर भले ही एक पंक्‍ति को पढ़िए तथा टिप्पणी तैयार
ही क्‍यों न लिखँ,ू लेकिन प्रतिदिन लिखती अवश्य हूँ । कीजिए ।
दुर्गा प्र. नौटियाल ः आपके साहित्‍य सृजन का क्‍या उद्‌दशे ्य रहा ह-ै लोक
कल्‍याण, आत्‍मसखु जिसके अंतर्गत धन की प्राप्ति
का लक्ष्य भी शामिल है या कछु और ?
शिवानी ः मंनै े धनसंग्रह को कभी जीवन मंे प्रश्रय नहीं दिया । वैसे
पसै ा किसे अच्छा नहीं लगता, किंतु कवे ल पैसे के
लिए ही मनैं े साहित्‍य सृजन नहीं किया । मंै पशे ेवर
लेखिका हूँ । अपनी रचना का मूल्‍य चाहती हूँ । फिर
एक बात साफ है कि कोई भी लेखक-लेखिका
स्‍वांतः सुखाय ही नहीं लिखता । जो रचना जनसाधारण
को ऊँचा नहीं उठाती, उसे सोचन-े समझने के लिए
विवश नहीं करती, मैं उसे साहित्‍य नहीं मानती । जो
साहित्‍यकार समाज में व्याप्त विकतृ ियों पर प्रहार नहीं
करता, उसका साहित्‍य सजृ न किस काम का ? अस्‍तु,
मंनै े दोनों ही दृष्‍टियों से लिखा है । लेकिन एक बात
जोर दके र कहना चाहूँगी कि मनंै े साहित्‍य सजृ न किया
है, शब्‍दों का व्यापार नहीं किया और लखे न के बदले
जो कछु सहजता से मिल गया, उसे स्‍वीकार कर
लिया ।
दुर्गा प्र. नौटियाल ः आपके पाठकों और खास तौर से समालोचकों का
कहना है कि आपकी भाषा क्‍लिष्‍ट, संस्‍कृतनिष्‍ठ और
सामाजिक होती है । वाक्‍यविन्यास इतने बड़े और
जटिल होते हैं कि अर्धविरामों की भरमार के कारण
अरथ् समझने के लिए मस्‍तिष्‍क पर काफी जोर डालना
पड़ता है । इससे साहित्‍य रसानभु ूति के आनंद मंे
व्यवधान पड़ता है । क्‍या आप भी ऐसा महसूस करती
हैं ?
शिवानी ः आलोचकों ने मेरे साथ कभी न्याय नहीं किया । मंैने
बचपन में ‘अमरकोश’ पढ़ा । संस्‍कृत पढ़ी । घर में माँ
ससं ्‍कृत की विदुषी थीं और दादा जी ससं ्‍कृत के प्रकाडं

9९4

पंडित । दोनों का मुझपर प्रभाव पड़ना स्‍वाभाविक सभं ाषणीय
था । मंै शब्‍दकोश खोलकर नहीं लिखती। जो भाषा
बोलती हूँ, वसै ा ही लिखती हूंॅ । उसे बदल नहीं ‘लेखक विदय्‌ ालय के आँगन
सकती । फिर जब कठिन शब्‍द भावों को सपं ्रेषित मं’े इस उपक्रम के अंतर्गत
करने में सक्षम होते हंै और रचना का रसास्‍वादन किसी परिचित रचनाकार का
करने में आनंद की अनभु ूति होती है, तब मंै नहीं साक्षात्कार लीजिए ।
समझती कि जान-बझू कर सरल और अपेक्षाकृत
कम प्रभावोत्‍पादक शब्‍दों को रखना कोई बदु ‌् धिमत्‍ता
है ।
दरु ्गा प्र. नौटियाल ः आपने अब तक काफी साहित्‍य रचा है । क्‍या आप
इससे संतुष्‍ट हैं ?
शिवानी ः जहाँ तक संतुष्‍ट होने का संबंध ह,ै मैं समझती हूँ कि
किसी को भी अपने लेखन से संतषु ्‍ट नहीं होना
चाहिए । मैं चाहती हूँ कि ऐसे लक्ष्य को सामने
रखकर कुछ ऐसा लिखँू कि जिस परिवेश को पाठक
ने स्‍वयं भोगा है, उसे जीवंत कर दँू । मझु े तब बहुत
ही अच्छा लगता है जब कोई पाठक मुझे लिख
भजे ता है कि आपने अमुक-अमुक चरित्र का
वास्‍तविक वर्णन किया है अथवा फला-ँ फलाँ
चरित्र, लगता ह,ै हमारे ही बीच है । लके िन साथ ही
मंै यह मानती हूँ कि लोकप्रिय होना न इतना आसान
है और न ही उसे बनाए रखना आसान है । मंै गत
पचास वर्षों से बराबर लिखती आ रही हूँ । पाठक मरे े
लखे न को खूब सराह रहे हंै । मेरे असली आलोचक
तो मेरे पाठक हैं, जिनसे मझु े प्रशंसा और स्‍नेह भरपूर
मात्रा में मिलता रहा है । शायद यही कारण है कि मंै
अब तक बराबर लिखती आई हूँ ।
दुर्गा प्र. नौटियाल ः क्‍या कभी आपको फिल्‍मों के लिए काम करने का
आफॅ र आया है ? आप उस दनु िया की तरफ क्‍यों
नहीं गईं जबकि वहाँ पैसा भी काफी अच्छा है ?
शिवानी ः बहुत आया । मेरी एक कहानी का तो फिल्‍म वालों
ने सर्वनाश ही कर दिया । इसके अतिरिक्‍त ‘सरु ंगमा’,
‘रति विलाप’, ‘मेरा बटे ा’, ‘तीसरा बटे ा’ पर भी
सीरियल बन रहे हंै । इसके बाद मनैं े फिल्‍मों के लिए
रचना दने ा बंद कर दिया और भविष्‍य मंे भी फिल्‍मों

9९55

और दूरदर्शन के सीरियलों के लिए कहानी देने का

मरे ा कोई इरादा नहीं है । जो चीज को ही नष्‍ट कर दे,

उस पसै े का क्‍या करना ?

दुर्गा प्र. नौटियाल ः आपकी राय मंे साहित्‍यकार का समाज और अपने

पाठकवर्ग के प्रति क्‍या दायित्‍व है ? आपने कसै े इस

दायित्‍व का निर्वाह किया है ?

शिवानी ः मैंने साहित्‍यकार के रूप मंे अपना दायित्‍व कहाँ तक

निभाया, यह तो कहना कठिन ह,ै लेकिन जहाँ तक

साहित्‍यकार का सबं धं ह,ै मैं उसे राजनीतिज्ञ से

अधिक महत्‍त्‍व देती हूँ क्‍योंकि कलम में वह ताकत

है जो राजदंड मंे भी नहीं है ।

दुर्गा प्र. नौटियाल ः आप लखे न कार्य कब करती हंै ? लिखने के लिए

विशषे मडू बनाती हंै या किसी भी स्‍थिति मंे लिख लेखनीय

सकती हैं ? आपके द्‍वारा आखँ ों देखी किसी
घटना/दरु ्घटना का विवरण अपने
शिवानी ः ईमानदारी से कहूँ तो मंै किसी भी स्‍थिति और शब्दों मंे लिखिए ।

परिस्‍थिति में लिख सकती हंूॅ । सब्‍जी छौंकते हुए भी

लिख सकती हूँ और चाय की चुस्‍की लते े हुए भी

लिख सकती हूँ । रात को ज्‍यादा लिखती हूँ, क्‍यांके ि

तब वातावरण शांत होता है, लके िन यदि काम का

भार पड़ जाता है तो दिन-रात किसी भी वक्‍त लिख

लते ी हूँ । ‘कालिंदी’ को मंैने रात में भी लिखा और

दिन में भी । एकांत में लिखना मझु े अच्छा लगता ह ै ।

दुर्गा प्र. नौटियाल ः एक कहानी को आप कितनी बैठकों या सीटिंग में

परू ा कर लते ी हंै और लगातार कितनी देर तक

लिखती हैं ?

शिवानी ः पहले मैं मन में एक खाका बनाती हूँ । फिर उसे

कागज पर उतारती हूँ । खाका बनाकर रफ लिखती

हूंॅ । हमेशा हाथ से लिखती हूंॅ । यहाँ तक कि अंतिम

आलखे तक भी हाथ से ही लिखकर छपने भजे ती

हूँ । एक कहानी लिखने में मझु े पंद्रह-बीस दिन लग

जाते हैं । लिखास लगती है तो लिखती हूँ । मनंै े

दस-बारह सदस्‍यों के परिवार में भी लिखा है और

जब बच्चे छोटे थे तब भी खबू लिखा ।

दुर्गा प्र. नौटियाल ः हिंदी का लखे क हमारे यहाँ अपके ्षाकृत अर्थाभाव

का शिकार होता है । कवे ल लखे न के बल पर समाज

में सम्‍मानजनक ढगं से जीवनयापन करना कल्‍पनातीत

96

है । यदि आप शुरू से कवे ल लखे न से जीविका
अर्जित करतीं तो क्‍या अपने वर्तमान स्‍तर को बनाए
रख सकती थीं ?
शिवानी ः मंै अपने लेखन के बल पर ही जीवित हूँ और एकदम
स्‍वावलबं ी हूँ । मंै मानती हूँ कि कोई भी लखे क
अपने लेखन के बल पर ही जीविका चलाकर
सम्‍मानजनक ढगं से समाज मंे जीवनयापन कर
सकता है बशर्ते उसकी कलम मंे दम हो ।
दुर्गा प्र. नौटियाल ः क्‍या आप एक समय एक ही रचना पर कार्य करती
हैं या एकाधिक विषयों पर काम करती रहती हंै ?
शिवानी ः मंै जब एक चीज पर लिखना शरु ू करती हूँ तो उसे
समाप्त करने के पश्चात ही दसू री चीज लिखना शुरू
करती हूँ । एक चीज समाप्त करने के बाद कुछ दिन
तक कहानी उपन्यास नहीं, बल्‍कि निबंध अथवा
लखे -आलेख आदि लिखती हूँ । मंै समझती हूँ कि
एक समय में एक से अधिक रचनाओं पर काम करने
से ध्यान बटँ जाता है और रचना मंे वह खूबसरू ती
नहीं आ पाती जो कि आनी चाहिए ।
दरु ्गा प्र. नौटियाल ः अक्‍सर व्यक्‍ति किसी घटना विशषे के कारण
लखे क, कवि या साहित्‍य सर्जक बन जाते हंै ।
आपके लखे िका बनने के पीछे क्या कारण रहा है ?
शिवानी ः जैसा कि मैं पहले कहती हूँ कि हमारे परिवार का
वातावरण मेरे लेखिका बनने के सर्वथा उपयुक्‍त
था । फिर मंै नौ वर्ष शांतिनिकेतन मंे गरु ुदवे के
संरक्षण में रही, इसका भी मुझपर प्रभाव पड़ा ।
लिखने के प्रति मेरा रुझान बचपन से ही था । यों
कह सकते हंै कि मेरे अंदर लखे िका बनने का बीज
मौजदू था और उपयुक्‍त वातावरण मिलने पर मैं
लेखिका बन गई । मैं नहीं मानती कि कोई घटना से
प्रभावित होकर लखे क बन सकता है । उदाहरण के
लिए किसी प्रियजन की मृत्‍यु से दुखी होकर कोई
संन्यासी तो बन सकता ह,ै किंतु लेखक नहीं बन
सकता ।

(‘एक थी रामरति’ सगं ्रह स)े

97

शब्‍द ससं ार
प्रश्रय पं.ु सं.(सं.) = सहारा, आश्रय चसु ्‍की स्‍त्री. सं.(हिं.) = सुरकने की क्रिया
रुझान पु.ं सं.(हिं.) = झुकाव
व्यवधान पं.ु स.ं (सं.) = रूकावट, बाधा

स्‍वाध्याय

* सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए ः- (२) आकृति परू ण् कीजिए ः
(१) सजं ाल पूरण् कीजिए ः
शिवानी जी की भाषा शिवानी के लेखन को प्रभावित
की विशषे ताएँ करने वाली भाषाएँ

------- -------

(३) एक-दो शब्‍दों मंे उत्‍तर लिखिए ः (4) जोड़ियाँ मिलाइए ः
१. शिवानी का वास्‍तविक नाम
२. शिवानी की प्रिय रचना अ उत्‍तर अा
३. शिवानी की माता जी इन भाषाओं की विदषु ी थीं धर्मयुग मारिचिका
4. पाठकों दव‌् ारा शिवानी की सराहनीय कृति सोनार बाँग्‍ला अंग्रेजी लेख
एशिया पहली रचना
(5) कारण लिखिए ः नटखट मैं मरु ्गा हूँ
१. शिवानी जी लखे िका बन गईं ------
२. शिवानी जी को पाठकों से प्रशसं ा प्राप्त (६) लिखिए ः
हुई है ------ लखे िका ऐसे साहित्‍य को
साहित्‍य नहीं मानती

------- -------

(७) पाठ मंे प्रयुक्‍त शिवानी की रचनाओं के नामों की सचू ी तैयार कीजिए ।

(8) ‘परिवेश का प्रभाव व्यक्‍तित्‍व पर होता है’ आपके विचार लिखिए ।

उपयोजित लेखन ‘जल है तो कल है’ विषय पर अस्‍सी से सौ शब्‍दों में निबंध लिखिए ।

9९8

अपठित पद‌् यांश अतिरिक्‍त अध्ययन हेतु

हम अनेकता में भी तो हंै एक ही
हर संकट में जीता सदा विवेक ही
कृति-आकतृ ि-संस्‍कृति, भाषा के वास्‍ते
बने हुए हंै मिलते-जुलते रास्‍ते
आस्‍थाओं की टकराहट से लाभ क्‍या
मंजिल को हम देंगे भला जवाब क्‍या
हम टूटे तो टूटेगा यह देश भी
मलै ा होगा वचै ारिक परिवशे भी
सर्जनरत हो आजादी के दिन जियो
श्रमकर्माओ ! रचनाकारो ! साथियो
शांति और संस्‍कृति की जो बहती स्‍वाधीना जाह्न‌ वी
कोई रोके बलिदानी रंग घोल दो
रक्‍त चरित्रो ! भारत की जय बोल दो !

वीरंेद्र मिश्र

दोस्‍त एक भी नहीं जहाँ पर, सौ-सौ दुश्मन जान के,

उस दुनिया में बड़ा कठिन है चलना सीना तान के ।

उखड़-े उखड़े आज दिख रहे हैं तमु को जो यार हम,

यह न समझ लेना जीवन का दाँव गए हंै हार हम !

वही स्‍वप्न नयनों मंे, मन में वही अडिग विश्वास है,

खो बैठे हंै कितं ु अचानक अपना ही आधार हम !

इस दनु िया में जहाँ लोग हैं बड़े आन के बान के,

हम तो देख रहे हैं तेवर दो दिन के मेहमान के ।

डगमग अपने चरण स्‍वयं ही, इतना हमको ज्ञान है,

नीलांबर परिधान हरित पट पर सुंदर ह,ंै निज मस्‍तक की सीमा से भी अपनी कछु पहचान ह,ै
सूर्य चंद्र यगु मुकुट, मेखला रत्‍नाकार हैं । भगवतीचरण वर्मा
नदियाँ प्ेरम-प्रवाह, फलू तारे मडं ल हैं,

बंदीजन खग-वंृ द शषे -फन सिंहासन हैं ।

करते अभिषेक पयोद ह,ैं बलिहारी इस वेष की,

हे मातृभमू ि, तू सत्‍य ही सगुण मूर्ति सर्वेश की ।

जिसकी रज मंे लोट-लोटकर बड़े हुए ह,ंै

घटु नों के बल सरक-सरक कर खड़े हुए हैं ।

परमहसं -सम बाल्‍यकाल मंे सब सुख पाए,

जिसके कारण ‘धलू ि भरे हीर’े कहलाए ।

मैथिलीशरण गुप्त

99

९. चितं ा - जयशकं र प्रसाद

हिमगिरि के उत्तुंग शिखर पर, बठै शिला की शीतल छॉहं , परिचय
एक परु ुष, भीगे नयनोंं से देख रहा था प्रलय प्रवाह ।
नीचे जल था ऊपर हिम था, एक तरल था एक सघन, जन्म ः १88९, वाराणसी (उ.प्र.)
एक तत्व की ही प्रधानता-कहो उसे जड़ या चेतन । मृत्‍यु ः १९३७, वाराणसी (उ.प्र.)
दरू -दूर एक विस्तृत था हिम स्तब्ध उसी के हृदयसमान, परिचय ः जयशंकर प्रसाद जी हिंदी
नीरवता-सी शिला चरण से टकराता फिरता पवमान । साहित्‍य के छायावादी कवियों के चार
तरुण तपस्वी-सा वह बैठा साधन करता सुर स्मशान, प्रमुख स्‍तंभों मंे से एक हैं । बहुमुखी
नीचे प्रलयसिंधु लहरों का होता था सकरुण अवसान । प्रतिभा के धनी प्रसाद जी कवि,
उसी तपस्वी-से लबं े थे दवे दारु दो चार खड़े, नाटककार, कथाकार, उपन्यासकार
हुए हिम धवल, जैसे पत्थर बनकर ठिठरु े रहे अड़े । तथा निबधं कार के रूप मंे प्रसिद्ध‌ हंै ।
अवयव की दृढ़ मासं पेशिया,ंॅ ऊर्जस्वित था वीर्य अपार, प्रमुख कतृ ियाँ ः ‘आसँ ’ू , ‘लहर’
स्फीत शिरायं,े स्वस्थ रक्त का होता था जिनमंे संचार । (काव्य) ‘कामायनी’ (महाकाव्य),
चिंता कातर वदन हो रहा पौरुष जिसमें ओत-प्रोत, ‘स्‍कंदगपु ्त’, ‘चंद्रगपु ्त’, ‘ध्वुर स्‍वामिनी’
उधर उपेक्षामय यौवन का बहता भीतर मधुमय स्रोत । (ऐतिहासिक नाटक), ‘प्रतिध्वनि’,
बधं ी महावट से नौका थी सूखे मंे अब पड़ी रही, ‘आकाशदीप’, ‘इंद्रजाल’ (कहानी
उतर चला था वह जल प्लावन और निकलने लगी मही । सगं ्रह), ‘ककं ाल’, ‘तितली’, ‘इरावती’
निकल रही थी मर्म वेदना करुणा विकल कहानी-सी, (उपन्यास) आदि ।
वहाॅं अकेली प्रकतृ ि सुन रही, हंॅसती-सी पहचानी-सी ।
“ओ चिंता की पहली रखे ा, अरी विश्व वन की व्याली,
ज्वालामुखी स्फोट के भीषण प्रथम कंप-सी मतवाली ।
हे अभाव की चपल बालिके, री ललाट की खललेखा,
हरी-भरी-सी दौड़-धपू , ओ जल माया की चल रखे ा ।

100

आह! घिरगे ी हृदय लहलहे खेतों पर करका घन-सी, पद‌् य सबं ंधी
छिपी रहगे ी अंतरतम मंे सबके तू निगूढ़ धन-सी ।
बुद‌् धि, मनीषा, मति, आशा, चिंता तेरे हैं कितने नाम ! प्रस्तुत पद्‍यांश कामायनी
अरी पाप है तू, जा, चल जा यहाॅं नहीं कछु तेरा काम । महाकाव्य से लिया गया है । ‘जल
विस्मृत आ, अवसाद घरे ल,े नीरवते ! बस चुप कर दे, प्रलय’ समाप्त हो गया है । पानी
चेतनता चल जा, जड़ता से आज शनू ्य मरे ा भर दे ।’’ धीर-े धीरे उतर रहा है । महाराज मनु
‘‘चिंता करता हंूॅ मंै जितनी उस अतीत की, उस सखु की, हिमालय की ऊचँ ी चोटी पर बठै े हंै ।
उतनी ही अनंत में बनती जातीं रखे ाएँ दुख की । उनके माथे पर चिंता की रखे ाएँ उभर
अरे अमरता के चमकीले पुतलो! तेरे वे जयनाद आई हैं । जयशंकर प्रसाद जी ने उसी
कापंॅ रहे हैं आज प्रतिध्वनि बनकर मानो दीन; विषाद । समय की स्थिति, मनु की मनोदशा,
प्रकतृ ि रही दुर्ेयज , पराजित हम सब थे भलू े मद म,ंे उनकी चिंता आदि का वर्णन इस
भोले थ,े हॉं तिरते केवल सब विलासिता के नद में । पद्‍यांश में किया है । यहाँ कवि द्‍वारा
वे सब डूबे, डबू ा उनका विभव, बन गया पारावर किया गया वर्णन, प्रतीक-बिंब,
उमड़ रहा था देव सुखों पर दखु जलधि का नाद अपार’’ रूपक विशषे रूप से उल्ेलखनीय हैं ।

(‘कामायनी’ महाकाव्य से)

शब्‍द संसार

उत्‍तुंग वि.(स.ं ) = बहुत ऊँचा मर्म पु.ं (सं.) = स्वरूप, रहस्य
ऊर्जस्‍वित वि.(सं.) = बलवान, तेजवान व्याली स्‍त्री.सं. (स.ं ) = वन की रानी बाघिन
स्‍फीत वि.(सं.) = समृद्‍ध, सपं न्न, बढ़ा हुआ करका प.ंु सं.(स.ं ) = ओला, पत्‍थर

101

* सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए ः- स्‍वाध्याय
(१) सजं ाल पूरण् कीजिए ः
चिंता के (२) लिखिए ः
नाम १. जल के दो रूप

२. दवे दार वृक्ष की विशेषताएँ

(३) जोड़ियाँ मिलाइए ः आ (4) ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्‍तर निम्‍न शब्द हों-
अ उत्तर दुख १. सकरुण अवसान २. दीन-विषाद
उपेक्षाएँ ३. दुर्येज 4. नद
जलधि .......... नाद
पुतले .......... चमकीले (६) कविता ही अंतिम चार पकं ्तियों का भावार्थ लिखिए ।
रेखाएँ .......... (७) निम्न मुदद‌् ों के आधार पर पद्‌य विश्लेषण कीजिए ः
यौवन ..........
१. रचनाकार का नाम
(5) कविता मंे इन अर्थों मंे आए शब्‍द ढढ़ूँ िए ः २. रचना की विधा
१. अत्‍यंत गपु ्त - ३. पसंदीदा पंक्‍ति
२. वर्षा - 4. पसंद होने का कारण
5. रचना से प्राप्त संदशे /प्रेरणा
३. वायु -
4. पथृ ्‍वी/नदी -

उपयोजित लखे न निम्‍नलिखित जानकारी के आधार पर विज्ञापन तैयार कीजिए ः
नाम उपयोगिता

विशेषताएँ दैनिक जीवन में अपनी सपं रक्
पसंद की कोई उपयोगी

वस्‍तु

102

१०. टॉलॅ ्स्टॉय के घर के दर्शन

बचपन मंे मनंै े टॉल्स्टॉय की डायरी कई बार पढ़ी थी । उसमंे उन्होंने - डॉ. रामकुमार वर्ाम
जो बातें लिखी थीं, उनके अनसु ार आचरण करने का भी मनैं े प्रयत्‍न किया
था । मुझे स्‍वप्न मंे भी यह भान न हुआ था कि कभी इस महान लेखक की परिचय
मातभृ मू ि पर जाने का सौभाग्‍य प्राप्त होगा । मास्‍को मंे आने के पहले दिन
से सबसे प्रबल इच्छा यह थी कि मंै ‘यास्‍नाया पोल्‍याना’ जाऊँ । जन्म ः १ ९०5, सागर (म.प्र.)
मृत्युः १९९०
‘यास्‍नाया पोल्‍याना’ मास्‍को के दक्षिण में कोई २०० किलोमीटर पर परिचय ः डॉ. रामकुमार वर्मा जी
है । जब हम मास्‍को से रवाना हुए तो चारों आेर मंत्रमगु्‍ध करने वाली आधुनिक हिदं ी साहित्य मंे प्रमुख
दृश्यावलि दिखाई पड़ी । दवे दार और भोज वकृ ्षों के झरु मटु पकं ्‍ति बाधँ े एकाकं ीकार के रूप मंे जाने जाते हैं ।
सनै िकों की भातँ ि खड़े थे । हम यह दृश्यावलि देखत,े कभी बातंे करते, आप बहुमखु ी प्रतिभा के धनी थे ।
कभी इस सषु मा का मूकपान करते चले जा रहे थे । हमारी गाड़ी सदुं र सड़क आप एकाकं ीकार, उपन्यासकार,
पर पक्षी की भाँति उड़ी जा रही थी । रास्‍ते मंे छोटे-छोटे परंतु सुदं र मकान आलोचक एवं कवि के रूप मे ं प्रसिद‍् ध
मिल,े कछु काठ के बने थे, कछु कंक्रीट के चमकदार हरे और लाल रंग के हैं । आप हास्य और व्यंग्य दोनों
थे । ऐसा लगता था मानो कोई जादूगर अपने खिलौने छोड़ गया हो । विधाओं मंे समान रूप से पकड़ रखते
थे । आपने नाटकों के माध्यम से
मझु े यह देखकर विस्‍मय हुआ कि एक गाँव का नाम ‘चेखोव’ था । दशे वासियों में भारतीयता, दशे प्रेम
‘चेखोव’ यहाँ लंबे समय तक रहे थे । यह कितनी अच्छी बात है कि इस और सामाजिक चते ना जगाने का कार्य
महान लखे क की स्‍मृति को सोवियत संघ में सँजोकर रखा गया है । किया ।
प्रमखु कतृ ियाँ ः ‘चित्ररेखा’
रात में हम ‘तलु ा’ नामक छोटे कितं ु बहुत परु ाने शहर में रुके । तलु ा (उपन्यास), ‘एकलव्य’, ‘उत्तरायण’,
हमारे यहाँ के प्राचीन नगरों जैसा है । सवेरे हम ‘यास्‍नाया पोल्‍याना’पहुँचे । ‘अहिल्या’ (महाकाव्य), ‘बादल की
‘यास्‍नाया पोल्‍याना’ का स्‍वागत करने के लिए हम अपनी गाड़ी से उतर मतृ ्यु’, ‘दस मिनट’, ‘पथृ ्वीराज की
पड़े । यही वह स्‍थान है जहाँ की मिट‌ट् ी ने विराट प्रतिभासपं न्न मनीषी आखँ ं’े , ‘रशे मी टाई’, ‘दीपदान’,
टॉल्स्टॉय को जन्म दिया था । ‘रूपरगं ’ (एकाकं ी), ‘विजय पर्व’,
‘सत्य का स्वप्न’(नाटक) आदि ।
प्रवेशदव‌् ार पर महान लेखक की ग्रेनाइट की मूर्ति थी, जिसके चारों
ओर सुंदर कटघरा था । उनकी आकृति पर गंभीर चितं न और आत्‍मा की गद्‌य संबधं ी
उदात्‍त भावना झलक रही थी । मैंने कई दिशाओं से मरू ्ति के फोटो उतारे
और इसके बाद जब हम चल,े तो हम उस मूर्ति की ही बात सोच रहे थे । प्रस्तुत पाठ मंे रामुकमार वर्मा
लंब-े लंबे दवे दार वृक्षों के बीच से होकर एक स्‍पष्‍ट मार्ग गया था । इसपर जी ने प्रसिद‍् ध रूसी लेखक टॉल्स्टॉय
‘‘यास्‍नाया’’ लिखा था । दृश्यावलि दखे ने और मनचाहे फोटो लने े के बाद जी के जीवन का विवरण दिया है ।
हम इस सखु द मार्ग से आगे बढ़े । यहाँ टॉल्स्टॉय जी के जीवन, परिवार,
भवन, ग्रंथालय, उनकी कृतियाँ,
चलत-े चलते हम उस प्रासाद मंे पहुँचे जहाँ टॉल्स्टॉय रहा करते थे । समाधि आदि के बारे में विशद
यह प्रासाद पिछली शती के पहले चरण मंे बना था । इसके पास ही कभी जानकारी प्राप्त होती है ।
वह मकान था जहाँ १8२8 मंे टॉल्स्टॉय पदै ा हुए थे । अब इस मकान का

103

अस्‍तित्‍व नहीं है क्‍योंकि जब यह परु ाना और जीर्ण-शीर्ण हो गया तो एक श्रवणीय
जमींदार के हाथ बेच दिया गया । उसने इसके मसाले से नया मकान
बनवाया । दो पड़े ों के बीच जहाँ पहले वह मकान था, उस जगह लिखा अपनी मातभृ ाषा मंे
ह-ै यहाँ वह मकान था; जिसमंे टॉल्स्टॉय का जन्म हुआ था । उपलब्ध लोकगीत सुनिए
तथा उसका भावारथ् अपने
जिस मकान मंे टॉल्स्टॉय रहते थे, वह बड़ा और सुंदर है । यहीं उन्होंने शब्दों मंे सनु ाइए ।
अपनी महान रचनाएँ लिखीं और अपने यगु के प्रसिद्‌ध लेखकों से मिले ।
लखे नीय
‘यास्‍नाया पोल्‍याना’ टॉल्स्टॉय के नाना का था । टॉल्स्टॉय की माँ
अपने पिता की इकलौती बेटी थीं । टॉल्स्टॉय के पिता रूसी सने ा मंे किसी सगं ्रहालय में जाकर
अधिकारी थे । उनके पास कोई विशषे संपत्‍ति न थी । वे ‘यास्‍नाया पोल्‍याना’ सगं ्रहालय की सचित्र
में रहते थे । वौल्‍कोन्स्‍की ने जब अपनी बेटी की शादी फौजी अफसर से की जानकारी अपनी कॉपी मंे
तो यह प्रासाद दहजे मंे दिया । लिखिए ।

टॉल्स्टॉय जब कवे ल डढ़े साल के थे तभी उनकी माँ नहीं रही
और पितवृ ियोग का सामना उन्हें नौ साल की उम्र में करना पड़ा । उनका
लालन-पालन उनकी फफू ी पले ्‍लागये ा इलिनित्‍विना युश्कोवा ने किया ।
जब टॉल्स्टॉय बड़े हुए, तब वोल्‍गा नदी के तटवर्ती कजान नगर चले गए ।
कजान विश्वविद्‌यालय में उन्होंने अरबी और तुर्की भाषाएँ, दर्शन तथा
कानून का अध्ययन किया परंतु ‘यास्‍नाया पोल्‍याना’ के लिए वे बराबर
ललकते रहे । उनके मन में यह बात पैठी हुई थी कि किसानों के बीच रहने
से बढ़कर कोई चीज नहीं । टॉल्स्टॉय किसानों की तरह खेती करते थे फिर
भी विज्ञान और यात्रा में उनकी रुचि रही । इसीलिए वे क्राकशे िया चले गए
और रूसी सेना में भर्ती हो गए ।

रूसी सने ा उस समय पहाड़ी कबीलों से लड़ रही थी । काकशे िया के
जीवन के अनभु वों के आधार पर उन्होंने ‘‘कोस्‍साक’’ की रचना की ।
इसमंे उनके जीवन की बहुत सी बातंे हंै ।

१8६२ मंे टॉल्स्टॉय ने २4 वर्ष की आयु मंे एक चिकित्‍सक की
अठारह वर्षीय पुत्री सोफिया आंद्रएवा से शादी की ।

उसके बाद हम सगं ्रहालय के निर्देशक के साथ संग्रहालय प्रासाद में
गए । सबसे पहले हमने टॉल्स्टॉय का बहुत ही भरा-परू ा पसु ्‍तकालय देखा ।
पुस्‍तकालय की २8 अलमारियों मंे लगभग २२००० पुस्‍तकंे हं,ै जिनमें
अंग्रेजी, जर्मन, फ्रांसीसी, लातिन, यूनानी, स्‍पेनी, इटालियन तथा तातार
भाषाओं की पुस्‍तकंे थीं । टॉल्स्टॉय तेरह भाषाएँ जानते थे और वृदध‌् ावस्‍था
मंे भी हिब्रू भाषाएँ इसलिए सीखी थीं ताकि वे उन भाषाओं के साहित्‍य की
महान कतृ ियों को मलू रूप मंे पढ़ सकंे । उनकी कुछ कृतियाँ फ्रांसीसी भाषा
में भी हैं । वे बहुत ही प्रभावी हैं ।

पसु ्‍तकालय के बाद हम बैठकखाने मंे गए जो अनेक तलै चित्रों से सजा

1१0०4

हुआ है । इसी कमरे मंे टॉल्स्टॉय अपने समानधर्मा लेखकों से मिलते थे । पठनीय
दीवारों पर अनके चित्र लगे थे । एक चित्र टॉल्स्टॉय की पुत्री मारिया ल्‍वोला
का था जिसे वे बहुत प्यार करते थे । ल्‍वोला ने जन-कल्‍याण के कार्यों को राहुल सांकतृ ्यायन जी की
अपना जीवन अर्पित कर दिया था । अपंगों और निर्धनों की सवे ा मंे वे बराबर डायरी अंतरजाल की
लगी रहती थीं । उनकी मतृ ्‍यु १६६० मंे ३5 वर्ष की आयु में हो गई । सहायता से पढ़िए तथा उसके
टॉल्स्टॉय को उनकी मृत्‍ुय से अतीव दखु हुआ । प्रमुख मुदद‍् े लिखिए ।

कमरे के बीचोंबीच एक बड़ी मेज थी । उसके पीछे दीवार से सटी हुई
एक छोटी मजे शतरजं खेलने की थी और उसके बाद कोने मंे एक अंडाकार
मेज थी, जिसके इर्द-गिर्द गोल पीठवाली कुर्सियाँ थीं । एक बार यहीं बठै कर
टॉल्स्टॉय ने अपनी रचनाएँ गोर्की तथा अन्य लेखकों और अपने परिवार
वालों को सनु ाई थीं ।

दूसरे कोने में टॉल्स्टॉय की संगमरमर की मरू ्ति थी । चित्रों के नीचे दीवार
के सहारे बहुत बड़ा पियानो रखा था । टॉल्स्टॉय यह पियानो बजाया करते
थ े । उन्हंे संगीत का बहुत शौक था । कभी-कभी संगीत सनु ते-सनु ते या
स्‍वयं गान-वाद‌् य करत-े करते उनकी आखँ ें सजल हो जातीं । लोकगीत उन्हंे
विशषे रूप से प्रिय थे । लोकगीतों को वे शास्‍त्रीय सगं ीत से अधिक मूल्‍यवान
मानते थे । उनका मत था कि इनकी शक्‍ति प्रेरणा में निहित रहती है जो जनता
की आत्‍मा से अपने आप निकल पड़ती है ।

ज्‍यों ही हम टॉल्स्टॉय के अध्ययन कक्ष मंे घसु े, हमने एक बड़ी मेज
दखे ी जिसपर लिखने की विविध चीजंे रखी थीं । मेज पर पसु ्‍तकें ठीक उसी
तरह रखी थीं जिस तरह लेखक ने उन्हें रखा था । मोमबत्‍ती भी जिस तरह
उन्होंने बुझा दी थी, उसी तरह रखी थी । वह न कभी जलाई गई और न उसे
कभी किसी ने छआु ।

एक तरफ पसु ्‍तकों का शेल्‍फ था जिसमें अनके पुस्‍तकंे थीं । मेरे साथी
ने शले ्‍फ से एक पसु ्‍तक निकाल ली और कहा, ‘‘देखिए इसका कुछ संबंध
गाधं ीजी से है ।’’

यह महात्‍मा गाधं ीजी की पुस्‍तक ‘दक्षिण अफ्रीका में एक भारतीय
देशभक्‍त’ थी । यह पुस्‍तक महात्‍मा गांधीजी ने टॉल्स्टॉय के पास भजे ी थी ।
टॉल्स्टॉय ने इस पुस्‍तक के किनार-े किनारे अनके टिप्पणियाँ लिखी थीं ।

इस कमरे की सबसे उल्‍लेखनीय वस्‍तु वह तख्तपोश था जिसपर
टॉल्स्टॉय का जन्म हुआ था । मंैने स्‍मारक के रूप मंे उसका फोटो लिया ।

इसके बाद हमने टॉल्स्टॉय का शयनागार देखा । वहाँ उनकी पत्‍नी के
कई चित्र थे । हमने वहाँ एक घटं ी, एक मोमबत्‍ती और कुछ दसू री चीजें
बिस्‍तर के पास मजे पर देखीं । एक आराम कुर्सी पर ऊनी कमीज टँगी हुई

1१0०55

थी । एक काेने मंे सिंगार की अनके चीजें रखी थीं । टॉल्स्टॉय सदा स्‍वच्छ सभं ाषणीय
पानी स्‍वयं लाते थे अौर गंदा पानी साफ करते थे । वे अपने कमरे को ठीक
रखने में किसी और की सहायता नहीं लते े थे । दीवार पर एक बंते , एक शतरंज के खिलाड़ी आनंद
चाबकु तथा कछु और चीजें टँगी हुई थीं । टॉल्स्टॉय अच्छे घुड़सवार थे । विश्वनाथन के अनुभव
एक बार घड़ु सवारी मंे उनकी टाँग में चोट आ गई थी, उस समय बसै ाखी का पढ़कर चर्चा कीजिए ।
उपयोग करना पड़ा था । वह भी कमरे मंे रखी है । हमने एक जोड़ा न बजने
वाली घंटियाँ और एक संदूक दखे ा जिसमें अब भी टॉल्स्टॉय के कपड़े
थे । उसकी बगल मंे एक बंद अलमारी थी जिसमें वे अपने लेखों के मसविदे
और पाडं लु िपियाँ रखते थे ।

इससे मिला हुआ शयनागार उनकी पत्‍नी का था । उस कमरे की दीवारों
पर अनके चित्र लगे थे । सबसे अधिक उल्‍लेखनीय चित्र उनके सबसे छोटे
पतु ्र वालिया का था जो सात वर्ष की उम्र में परलोकवासी हो गया था । वह
बालक बहुत ही प्रतिभा सपं न्न था और टॉल्स्टॉय को यह आशा थी कि एक
दिन वह साहित्‍य मंे उनका अनसु रण करेगा । बालक की मृत्‍यु ने उन्हंे मर्माहत
कर दिया ।

द‌् वितीय विश्वयुदध‌् के अवसर पर जर्मन फासिस्‍ट सेनाओं ने यास्‍नाया
पोल्‍याना पर अधिकार कर लिया था, परंतु सौभाग्‍यवश स्‍थानीय अधिकारियों
ने नाल्‍सियों के आने के पहले ही समस्‍त मूल्‍यवान चीजें साइबेरिया भेज दी
थीं । अगर ऐसा न हुआ होता तो यह सारा अमूल्‍य भंडार सभ्‍य जगत के लिए
सदा के लिए नष्‍ट हो गया होता । नात्‍सी सनै िकों ने कई बार प्रासाद को जला
देने का प्रयत्‍न किया लेकिन स्‍थानीय निवासियों ने बड़े साहस के साथ हर
बार आग बझु ा दी ।

यदु ्ध‌ समाप्त होने के बाद सारी चीजंे फिर ले आई गईं ।

ऊपर के कमरे देखने के बाद हम टॉल्स्टॉय के काम करने के कमरे में
आए । जो इमारत के नीचे के हिस्‍से में है । गोर्की और चेखोव यहाँ कई बार
आए थे । इसी कमरे मंे ‘‘अन्ना कारेनिना’’, ‘‘युद्‍ध और शांति’’तथा अन्य
महान कतृ ियों की रचना की गई थी । इस कमरे के सुखद, शांत वातावरण
पर दृष्‍टि गए बिना नहीं रह सकती ।

अब हम टॉल्स्टॉय की समाधि देखने गए । दवे दार और सरों के
लबं -े लबं े पेड़ मनीषी टॉल्स्टॉय के इस चिर विश्रामागार के पास संतरी जैसे
खड़े है ं । भोज वकृ ्षों की छाया मंे हरियाली से ढकँ ी यह समाधि है ।

ऐसे महान लेखक की कितनी सादी-सी समाधि ! इस महामानव की
स्‍मृति में, जिसने सारे जीवन सीध-े सादे जनों की सेवा की, हम नतमस्‍तक हो
गए ।

106

शब्‍द ससं ार

मनीषी पुं.सं.(स.ं ) = विद‌व् ान मसविदा पु.ं सं.(द.े ) = मसौदा
अस्‍तित्‍व प.ुं स.ं (सं.) = विद्‌यमानता, मौजदू गी मर्माहत पं.ु वि.(सं.) = मर्म पर चोट पहुँचा
सिंगार पंु.स.ं (दे.) = सजावट, सजधज हुआ

* सचू ना के अनुसार कतृ ियाँ कीजिए ः- स्‍वाध्याय ,
(१) संजाल पूर्ण कीजिए ः ,
टॉल्‍स्‍टॉय के शयनकक्ष मंे (२) लिखिए ः
देखी गई वस्तुएँ अ. बदं अलमारी मंे ये चीजंे थीं
(३) कृति पूरण् कीजिए ः आ. पहरदे ार के रूप में खड़े वृक्ष ः
(4) कृति परू ण् कीजिए ः

पसु ्तकालय में इन भाषाओं की
पसु ्तकंे हैं

टॉल्‍स्‍टॉय के अन्य शौक

(5) कोष्ठक के उचित शब्द का प्रयोग कीजिए ः (६) रिश्ते लिखिए ः पले ्लागेया इलिनित्विना
१. कमरे के बीचोंबीच एक .......... मजे थी । यशु ्कोवा
(गोलाकार, अंडाकार, बड़ी) वालिया
२. तुला हमारे यहाँ के प्राचीन .......... जसै ा है ।
(शहरों, गाँवों, नगरों) मरिया
३. प्रवशे द्‍वार पर महान लेखक की .......... मरू ्ति ल्‍वोला
थी ।
(संगमरमर, ग्ैरनाइट, सफदे पत्थर) टॉल्‍स्‍टॉय
4. उनकी कछु कृतियाँ .......... भाषा मंे हैं ।
(फ्रांसीसी, रूसी, अंग्ेजर ी) सोफिया आंद्रेएवा

(७) शब्‍दसमूह के लिए शब्‍द लिखिए ः ३. जहाँ पुस्‍तकें ही संगहृ ीत की जाती हैं =
१. जहाँ अध्ययन किया जाता है = 4. जिस दरवाजे से प्रवशे किया जाता है =
२. जहाँ अाराम किया जाता है =

अभिव्यक्‍ति ‘सगं ्रहालय ससं ्कृति और इतिहास के परिचायक होते हैं’ विषय पर अपने विचार लिखिए ।

107

भाषा बिदं ु

(१) अर्थ के आधार पर निम्‍न वाक्‍यों के भदे लिखिए ः
१. क्‍या पसै ा कमाने के लिए गलत रास्‍ता चनु ना उचित है ?
२. इस वर्ष भीषण गरमी पड़ रही थी ।
३. आप उन गहनों की चिंता न करें ।
4. सुनील, जरा ड्राइवर को बलु ाओ ।
5. अपने समय के लखे कों मंे आप किन्हंे पसंद करते हैं ?
६. सकै ड़ों मनुष्‍यों ने भोजन किया ।
७. हाय ! कितनी निर्दयी हूँ मैं ।
8. काकी उठो, भोजन कर लो ।
९. वाह ! कसै ी सुगंध है ।
१०. तमु ्‍हारी बात मुझे अच्छी नहीं लगी ।

(२) कोष्‍ठक की सूचना के अनसु ार निम्‍न वाक्‍यों मंे अरथ् के आधार पर परिवर्तन कीजिए ः
१. थोड़ी बातंे हुईं । (निषेधारथक् वाक्‍य)
२. मानू इतना ही बोल सकी । (प्रश्नारथक् वाक्‍य)
३. मंै आज रात का खाना नहीं खाऊगँ ा । (विधानारथ्क वाक्‍य)
4. गाय ने दूध दने ा बंद कर दिया । (विस्‍मयार्थक वाक्‍य)
5. तुम्‍हंे अपना ख्याल रखना चाहिए । (आज्ञारथक् वाक्‍य)

(३) प्रथम इकाई के पाठों मंे से अर्थ के आधार पर विभिन्न प्रकार के पाचँ -पाचँ वाक्‍य ढँढ़ू कर लिखिए ।

(4) रचना के आधार पर वाक्‍यों के भेद पहचानकर कोष्‍ठक में लिखिए ः
१. अधिकारियों के चहे रे पर हल्‍की-सी मसु कान और उत्‍सुकता छा गई । [-------]
२. हर ओर से अब वह निराश हो गया था । [-------]
३. उसे देख-दखे बड़ा जी करता कि मौका मिलते ही उसे चलाऊँ । [-------]
4. वह बूढ़ी काकी पर झपटी और उन्हंे दोनों हाथों से झटककर बोली । [-------]
5. मोटे तौर पर दो वर्ग किए जा सकते हैं । [-------]
६. अभी समाज मंे यह चल रहा है क्‍योंकि लोग अपनी आजीविका शरीर श्रम से चलाते हंै [-------]

(5) रचना के आधार पर विभिन्न प्रकार के तीन-तीन वाक्‍य पाठों से ढँूढ़कर लिखिए ।

उपयोजित लखे न निबधं लखे न ः ‘युवापीढ़ी का उत्‍तरदायित्‍व’ विषय पर लगभग सौ
शब्‍दों मंे निबधं लिखिए ।

1१0०8

११. दुख - यशपाल

(पूरक पठन) परिचय

जिसे मनुष्य अपना समझ भरोसा करता है जब उसी से अपमान और जन्म ः १९०३, फिरोजपुर (पजं ाब)
तिरस्कार प्राप्त हो तो मन वितृष्णा से भर जाता है, एकदम मर जाने की मतृ ्यु ः १९७६
इच्छा होने े लगती ह,ै उसे शब्दों में बता सकना संभव नहीं । परिचय ः यशपाल जी ने अपने लखे न
की शुरुआत कहानियों से की । बाद
दिलीप ने अपनी पत्‍नी हमे ा को पूर्ण स्‍वततं ्रता दी थी । वह उसका मंे प्रमखु विधा के रूप में उपन्यास
बहुत आदर करता था, बहुत आंतरिकता से वह उसके प्रति अनुरक्‍त था । लखे न को अपनाया । आपकी
बहुत से लोग इसे ‘अति’ कहंेगे । इसपर भी वह हमे ा को सतं षु ्‍ट न कर रचनाओं मंे समाज के शोषित,
सका । जब हेमा, कवे ल दिलीप के मित्र के साथ सिनेमा दखे आने के उत्पीड़ित तथा सामाजिक बदलाव के
कारण रात भर रूठी रहकर सुबह उठते ही माँ के घर चली गई तब दिलीप लिए सघं र्षरत व्यक्तियों के प्रति गहरी
के मन मंे क्षोभ का अतं न रहा । आत्मीयता दिखाई दते ी है । आपकी
रचनाएँ धार्मिक आडबं र और समाज
सितबं र का अंतिम सप्ताह था । दिलीप बैठक की खिड़की और की झूठी नैतिकताओं पर करारी चोट
दरवाजों पर परदा डाले बठै ा था । वितषृ ्णा और ग्लानि में, समय स्वयं करती हंै ।
यातना बन जाता है । एक मिनट गजु ारना मुश्किल हो जाता है । उसी समय प्रमखु कृतियाँ ः ‘पिंजड़े की उड़ान’,
सीढ़ियों पर से छोटे भाई के धम-धम कर उतरते चले आने का शब्द सुनाई ‘फूलों का करु ्ता’, ‘सच बोलने की
दिया । भलू ’ (कहानी संग्रह), ‘दिव्या’,
‘झठू ा-सच’, ‘मनषु ्य के रूप’,
छोटे भाई ने परदे को हटाकर पछू ा था, ‘‘भाई जी, आपको कहीं जाना ‘दशे द्रोही’ (उपन्यास) ‘चक्कर
न हो तो मंै मोटरसाइकिल ले जाऊँ?’’ क्लब’ (व्यंग्‍य सगं ्रह) आदि ।

इस विघ्न से शीघ्र छटु कारा पाने के लिए दिलीप ने हाथ के इशारे से गदय‌् सबं ंधी
उसे इजाजत द,े आखँ ंे बदं कर लीं ।
मनुष्य अपने जीवन मंे आए
दीवार पर टँगी घड़ी ने कमरे को गजुँ ाते हुए छह बज जाने की सूचना दखु ों को सबसे बड़ा समझता ह,ै
दी । दिलीप ने सोचा- ‘क्या, वह यों ही कदै में पड़ा रहगे ा ?’ उठकर लेकिन उससे भी अधिक दुखी जन
खिड़की का परदा हटाकर दखे ा, बारिश थम गई थी । अब उसे दूसरा भय समाज में निरुपाय जीते रहते हैं । इन्हंे
हुआ कि कोई आ बैठगे ा और अप्रिय चर्चा चला दगे ा । दखे वह अपना दखु भलू कर अपने
आपको सखु ी मानता है ।
वह उठा । भाई की साइकिल ले, गली के कीचड़ से बचता हुआ और
उससे अधिक लोगों की निगाहों से छिपता हुआ वह मोरी दरवाजे से बाहर प्रस्‍तुत कहानी मंे लखे क ने
निकल मिटं ो पार्क जा पहँुचा । उस लबं े-चौड़े पारक् मंे पानी से भरी घास पर दूसरों के दखु के प्रति सवं ेदना व्यक्‍त
पछवाँ के तजे झोंकों में ठिठरु ने के लिए उस समय भला कौन आता ? करते हुए हमदर्दी दिखाई है । आपका
मानना है कि दूसरों के सुख में सखु ी
उस एकांत मंे एक बेंच के सहारे साइकिल खड़ी कर वह बठै गया । होना और उनके दःु ख में दुःखी होना
सिर से टोपी उतारकर बेंच पर रख दी । सिर में ठडं क लगने से मस्तिष्क की भी मानव धर्म है । छोटी बात को
व्याकुलता कछु कम हुई । समस्‍या मानकर रोते रहना उचित नहीं
है ।
विचार आया, यदि ठडं लग जाने से वह बीमार हो जाए, उसकी
हालत खराब हो जाए तो वह चपु चाप शहीद की तरह अपने दुख काे

109

अकेला ही सहेगा । ‘किसी को’ अपने दुख का भाग लेने के लिए नहीं श्रवणीय
बलु ाएगा । जो उसपर विश्वास नहीं कर सकता, उसे क्या अधिकार है कि
उसके दुख का भाग बँटाने आए ? एक दिन मृत्यु दबे पावँ आएगी और यू ट‌्यूब पर गुलजार
उसके रोग के कारण, हृदय की व्यथा और रोग को ल,े उसके सिर पर की कविताएँ सनु िए तथा
सांत्वना का हाथ फेर, उसे शांत कर चली जाएगी । उस दिन जो लोग रोने सनु ाइए ।
बठै ेंगे, उनमंे हेमा भी होगी । उस दिन उसे खोकर हेमा अपने नुकसान का
अंदाजा कर, अपने व्यवहार के लिए पछताएगी । यही बदला होगा दिलीप
के चपु चाप दुख सहते जाने का । निश्चय कर उसने संतोष का एक दीर्घ
निःश्वास लिया । करवट बदल ठडं ी हवा खाने के लिए वह बैठ गया ।

स्वयं सहे अन्याय के प्रतिकार की एक ही सभं ावना दखे उसका मन
कछु हलका हो गया था। वह लौटने के लिए उठा । शरीर में शथै िल्य की
मात्रा बाकी रहने के कारण साइकिल पर न चढ़ वह पदै ल भाटी दरवाजे
पहुचँ ा । मार्ग मंे शायद ही कोई व्यक्‍ति दिखाई दिया हो । सड़क किनारे
स्तब्ध खड़े बिजली के लपैं निष्काम और निर्विकार भाव से अपना प्रकाश
सड़क पर डाल रहे थे । सौर जगत के ये अद्‍भुत नमूने थे । प्रत्येक पतंगा
एक ग्रह की भाँति अपने मार्ग पर चक्कर काट रहा था। कोई छोटा, कोई
बड़ा दायरा बना रहा था । कोई दायंे को, कोई बायें को, कोई आगे को,
कोई विपरीत गति में, निरंतर चक्कर काटते चले जा रहे थे । कोई किसी से
टकराता नहीं । वकृ ्षों के भीगे पत्ते बिजली के प्रकाश मंे चमचमा रहे थे ।

कुछ कदम आगे बढ़ने पर सड़क के किनारे नीम के वृक्षों की छाया में
कोई श्वेत-सी चीज दिखाई दी । कुछ और बढ़ने पर मालूम हुआ, कोई
छोटा-सा लड़का सफदे करु ता-पायजामा पहने, एक थाली सामने रखे
कछु बेच रहा है ।

बचपन मंे गली-मुहल्ले के लड़कों के साथ उसने अकसर खोमचवे ाले
से सौदा खरीदकर खाया था । अब वह इन बातों को भलू चकु ा था परंतु इस
सरदी मंे सनु सान सड़क पर, जहाँ कोई आन-े जाने वाला नहीं,
यह खोमचवे ाला कैसे बठै ा है?

खोमचवे ाले के छोटे शरीर और आयु ने भी उसका ध्यान आकर्षित
किया । उसने देखा, रात में सौदा बेचने निकलने वाले सौदागर के पास
मिट्‍टी के तेल की ढिबरी तक नहीं । समीप आकर उसने देखा, वह लड़का
सर्द हवाओं में सिकड़ु कर बठै ा था । दिलीप के समीप आने पर उसने आशा
की एक निगाह उसकी ओर डाली और फिर आखँ ंे झुका लीं ।

दिलीप ने और ध्यान से देखा। लड़के के मुख पर खोमचा बेचने वालों
की-सी चतरु ता न थी, बल्कि उसकी जगह थी एक कातरता । उसकी
थाली भी खोमचे का थाल न होकर घरेलू व्यवहार की एक मामलू ी

110

मरु ादाबादी थाली थी । तराजू भी न था । थाली मंे कागज के आठ टकु ड़ों सभं ाषणीय
पर पकौड़ों की बराबर-बराबर ढेरियाँ लगाकर रख दी गई थीं ।
किसी खोमचवे ाले से उसकी
दिलीप ने सोचा, इस ठंडी रात में हम ही दो व्यक्ति बाहर हैं । वह दिनचर्या जानने के लिए बातचीत
उसके पास जाकर ठिठक गया । मनषु ्य-मनुष्य मंे कितना भेद होता है, कीजिए ।
परंतु मनषु ्यत्व एक चीज ह,ै जो कभी-कभी भदे की सब दीवारों को लाघँ
जाती है । दिलीप को समीप खड़े होते दखे लड़के ने कहा-

‘‘एक-एक पसै े में एक-एक ढरे ी ।’’
एक क्षण चपु रह दिलीप ने पछू ा, ‘‘सबके कितने पैस े ?’’
बच्चे ने उॅगं ली से ढेरियों को गिनकर जवाब दिया, ‘‘आठ पसै े ।’’
दिलीप ने केवल बात बढ़ाने के लिए पूछा, ‘‘बालक, कुछ कम नहीं
लेगा ?’’
सौदा बिक जाने की आशा से जो प्रफुल्लता बालक के चहे रे पर आ
गई थी, वह दिलीप के इस प्रश्न से उड़ गई । उसने उत्तर दिया, ‘‘माँ
बिगड़गे ी ।’’
इस उत्तर से दिलीप द्रवित हो गया और बोला, ‘‘क्या पैसा माँ को
दगे ा ?’’ बच्चे ने हामी भरी ।
दिलीप ने कहा, ‘‘अच्छा, सब दे दो !’’
लड़के की व्यस्तता दखे दिलीप ने अपना रूमाल निकालकर दे दिया
और पकौड़े उसमें बंॅधवा दिए ।
आठ पैसे का खोमचा बचे ने जो इस सरदी मंे निकला है; उसके घर
की क्या अवस्था होगी ?
यह सोचकर दिलीप सिहर उठा । उसने जेब से एक रुपया निकालकर
लड़के की थाली में डाल दिया । रुपये की खनखनाहट से सनु सान रात गूंजॅ
उठी । रुपये को दखे लड़के ने कहा, ‘‘मेरे पास तो छुट्‌टे पसै े नहीं हैं ?’’
दिलीप ने पछू ा, ‘‘तमु ्‍हारा घर कहाँ है ?’’
‘‘पास ही गली में है,’’ लड़के ने जवाब दिया ।
दिलीप के मन मंे उसका घर देखने का कौतहू ल जाग उठा । बोला,
‘‘चलो, मुझे भी उधर से ही जाना है । रास्ते मंे तमु ्हारे घर से पसै े ले
लगँू ा ।’’
बच्चे ने घबराकर कहा, ‘‘पैसे तो घर में भी न होंगे ।’’
दिलीप सुनकर सिहर उठा, परंतु उत्तर दिया, ‘‘होंग,े तमु चलो ।’’
लड़का खाली थाली को छाती से चिपटाकर आग-े आगे चला और
उसके पीछे साइकिल को थामे दिलीप ।
दिलीप ने पूछा, ‘‘तुम्‍हारे पिता जी क्या करते हंै ?’’
लड़के ने उत्तर दिया, ‘‘पिता जी मर गए हैं ।’’

111

दिलीप चुप हो गया । कछु और दूर जा उसने पछू ा, ‘‘तुम्हारी माँ क्या पठनीय
करती हैं ?’’
यशपाल लिखित ‘दखु का
लड़के ने उत्तर दिया, ‘‘माँ एक बाबू के यहाँ चाकै ा-बरतन करती अधिकार’ कहानी पढ़कर
थी, अब बाबू ने हटा दिया ।’’ साभिनय प्रस्तुत कीजिए ।

दिलीप ने पछू ा, ‘‘क्यों हटा दिया बाबू ने ?’’
लड़के ने जवाब दिया, ‘‘माँ अढ़ाई रुपये महीना लेती थी, जगतू की
माँ ने बाबू से कहा कि वह दो रुपये में सब काम कर दगे ी । इसलिए बाबू
की घरवाली ने माँ को हटाकर जगतू की माँ को रख लिया ।’’
दिलीप फिर चुप हो गया । लड़का नंगे पैर गली के कीचड़ में
छप-छप करता चला जा रहा था । दिलीप को कीचड़ से बचकर चलने मंे
असुविधा हो रही थी । लड़के की चाल की गति को कम करने के लिए
दिलीप ने फिर प्रश्न किया, ‘‘तुम्हें जाड़ा नहीं मालमू होता ?’’
लड़के ने शरीर को गरम करने के लिए चाल और तेज करते हुए उत्तर
दिया, ‘‘नहीं ।’’
गली के मखु पर कमेटी की बिजली का लैंप जल रहा था । ऊपर की
मंजिल की खिड़कियों से भी गली मंे कछु प्रकाश पड़ रहा था । उससे गली
का कीचड़ चमककर किसी तरह मार्ग दिखाई दे रहा था ।
संकॅ री गली मंे एक बड़ी खिड़की के आकार का दरवाजा खुला था ।
उसका धंॅधु ला लाल-सा प्रकाश सामने पुरानी ईंटों की दीवार पर पड़ रहा
था, इसी दरवाजे मंे लड़का चला गया ।
दिलीप ने झाॅंककर दखे ा, मुश्किल से आदमी के कद की ऊचँ ाई की
कोठरी मं-े जसै ी प्रायः शहरों में ईंधन रखने के लिए बनी रहती ह-ै धॅंुआ
उगलती मिट्‍टी के तेल की एक ढिबरी अपना धॅधंु ला लाल प्रकाश फलै ा
रही थी । एक छोटी चारपाई, जसै ी कि श्रादध‌् मंे दान दी जाती है, काली
दीवार के सहारे खड़ी थी । उसके पाये से एक-दो मैले कपड़े लटक रहे थ े ।
एक क्षीणकाय, आधी उमर की स्त्री मैली-सी धोती से शरीर लपटे े बठै ी थी ।
बटे े को देख स्त्री ने पूछा, ‘‘सौदा बिका बटे ा ?’’
लड़के ने उत्तर दिया, ‘‘हाँ मा’ँ ’ और रुपया माँ के हाथ में दके र कहा,
‘‘बाकी पसै े बाबू जी को दने े हैं ।’’
रुपया हाथ में ले माँ ने विस्मय से पूछा, ‘‘कौन बाबू बेटा ?’’
बच्चे ने उत्साह से कहा, ‘‘साइकिलवाले बाबू ने सब सौदा लिया ह ै ।
उनके पास छटु ्‍टे पसै े नहीं थे । बाबू गली मंे खड़े हंै ।’’
घबराकर माँ बोली, ‘‘रुपये के पैसे कहाँ से मिलगें े बेटा ?’’ सिर के
कपड़े को सँभाल दिलीप को सनु ाने के अभिप्राय से माँ ने कहा, ‘‘बेटा
रुपया बाबू जी को लौटाकर घर का पता पछू ले, पैसे कल ले आना ।’’

112

लड़का रुपया ले दिलीप को लौटाने आया । दिलीप ने ऊचँ े स्वर से, लखे नीय
ताकि माँ सनु ल,े कहा, ‘‘रहने दो, कोई परवाह नहीं, फिर आ जाएगा ।’’
पुस्तकालय में आने वाली
सिर के कपड़े को आगे खींच स्त्री ने कहा, ‘‘नहीं जी, आप रुपया नवीनतम किसी पत्रिका की
लते े जाइए, बच्चा पैसे कल ले आएगा ।’’ पसंदीदा कहानी को सवं ाद रूप
मंे लिखकर भित्‍ति फलक पर
दिलीप ने शरमाते हुए कहा, ‘‘रहने दीजिए । यह पैसे मरे ी तरफ से लगाइए ।
बच्चे को मिठाई खाने के लिए रहने दीजिए ।’’

स्त्री ‘‘नहीं-नहीं’’ करती रह गई । दिलीप अंॅधरे े मंे पीछे सरक गया ।
स्त्री के मुरझाए, कमु ्हलाए पीले चहे रे पर कतृ ज्ञता और प्रसन्नता की
झलक छा गई । रुपया अपनी धोती की खटूंॅ में बाधँ , एक ईंट पर रखे पीतल
के लोटे से पानी ले उसने हाथ धो लिए और एक मलै े अंगॅ ोछे से लिपटी रोटी
निकाल, बटे े के हाथ धुला, उसे खाने को दे दी ।
बटे ा तुरंत की कमाई से पुलकित हो रहा था । मँहु बनाकर कहा,
‘‘ऊँ-ऊँ, फिर रूखी रोटी ।’’
माँ ने पचु कारकर कहा, ‘‘नमक डाला हुआ है बेटा ।’’
बच्चे ने रोटी जमीन पर डाल दी और ऐंठ गया, ‘‘सबु ह भी रूखी
रोटी, रोज-रोज रूखी ।’’
हाथ आखँ ों पर रख बच्चा महुँ फैलाकर रोना ही चाहता था कि माँ ने
उसे गोद में खींच लिया और कहा, ‘‘मरे ा राजा बेटा, सबु ह जरूर दाल
खिलाऊगँ ी । देख, बाबू तरे े लिए रुपया दे गए हैं । शाबास !’’
‘‘सुबह मैं तझु े खबू सौदा बना दँगू ी । फिर तू रोज दाल खाना ।’’
बटे ा रीझ गया। उसने पूछा, ‘मा,ँ तूने रोटी खा ली ?’
खाली अॅगं ोछे को तहाते हुए माँ ने उत्तर दिया, ‘‘हाँ बेटा ! अब मुझे
भखू नहीं है, तू खा ले ।’’
भखू ी माँ का बेटा बचपने के कारण रूठा था परंतु माँ की बात के
बावजूद घर की हालत से परिचित था । उसने अनिच्छा से एक रोटी माँ की
ओर बढ़ाकर कहा, ‘एक रोटी तू खा ले ।’
माँ ने स्नेह से पचु कारकर कहा, ‘‘बेटा, मंनै े सबु ह दरे से खाई थी, मुझे
अभी भखू नहीं, तू खा !’’
दिलीप के लिए और दखे सकना संभव न था । दातँ ों से ओंठ दबा वह
पीछे हट गया ।
मकान पर आकर वह बठै ा ही था कि नौकर ने आ दो भद्र पुरुषों के
नाम बताकर कहा, ‘‘आए थ,े चले गए ।’’ खाना तयै ार होने की सचू ना
दी । दिलीप ने उसकी ओर बिना दखे े ही कहा, ‘‘भखू नहीं है ।’’ उसी समय
उसे लड़के की माँ का ‘भूख नहीं’ कहना याद आ गया ।
नौकर ने विनीत स्वर मंे पूछा, ‘‘थोड़ा दधू ले आऊँ ?’’

113

दिलीप को गसु ्सा आ गया। उसने गुस्‍से से कहा, ‘‘क्यों, भूख न हो तो
दधू पिया जाता है?... दधू ऐसी फालतू चीज है ।’’

नौकर कुछ न समझ विस्मित खड़ा रहा ।
दिलीप ने खीझकर कहा, ‘‘जाओ !’’
मिट्‍टी के तेल की ढिबरी के प्रकाश मंे देखा वह दृश्य उसकी आँखों
के सामने से हटना नहीं चाहता था ।
छोटे भाई ने आकर कहा, ‘‘भाभी ने पत्र भजे ा ह’ै ’ और लिफाफा
दिलीप की ओर बढ़ा दिया ।
दिलीप ने पत्र खोला। पत्र की पहली लाइन में लिखा था-
‘‘मंै इस जीवन में दुख ही दखे ने के लिए पदै ा हुई हँू....’’
दिलीप ने आगे न पढ़, पत्र फाड़कर फेंक दिया । उसके माथे पर बल
पड़ गए । झोंपड़ी के दृश्य आँखों के सामने नाच उठे । उसके मँुह से निकला-
‘‘काश ! तुम जानती, दुख किसे कहते हैं ?...’’

शब्‍द संसार

अनुरक्‍त वि.(स.ं ) = जिसके मन में अनुराग उत्‍पन्न हुआ हो
प्रफलु ्‍लता स्‍त्री.स.ं (सं.) = प्रसन्नता
अँगोछा प.ंु स.ं (हि.ं ) = शरीर पोंछने का कपड़ा, गमछा

* सचू ना के अनुसार कतृ ियाँ कीजिए ः- स्‍वाध्याय
(१) संजाल पूर्ण कीजिए ः
पतंगे की (२) कृति परू ्ण कीजिए ः
विशषे ताएँ
खोमचेवाले
के पास इन
बातों का
अभाव था

(३) ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्‍तर निम्‍न शब्‍द हों ः ३. कृतज्ञता और प्रसन्नता
१. मिटं ो पार्क 4. व्यस्‍त और रोचकता
२. चतुरता

१1१14

(4) प्रवाह तालिका पूर्ण कीजिए ः (5) जोड़ियाँ मिलाइए ः

खोमचेवाले के घर की स्‍थिति अ उत्‍तर अा
१. धधुँ ला लाल १. अँगोछा
२. खोमचवे ाला २. खनखनाहट
३. मुरादाबादी ३. प्रकाश
4. रुपये 4. साैदा
5. माँ 5. चौका-बर्तन
६. मैली-सी ६. थाली
७. धोती
(६) कारण लिखिए ः
१. मनषु ्‍य का मन अनासक्‍त हो जाता है ------------------------
२. दिलीप साइकिल पर बिना बठै े चलने लगा ------------------------
३. बच्चे ने अनिच्छा से रोटी माँ की ओर बढ़ाई ------------------------
4. दिलीप खोमचवे ाले के साथ उसके घर गया ------------------------

(७) सही घटनाक्रम लगाकर वाक्‍य फिर से लिखिए ः
१. बटे ा तरु ंत की कमाई से पुलकित हो रहा था । ----------------------------------
२. उसने जबे से एक रुपया निकालकर लड़के
की थाली मंे डाल दिया । -----------------------------------
३. एक मिनट गजु ारना मशु ्किल हो जाता है । -----------------------------------
4. व्याकलु ता कछु कम हुई । -----------------------------------

(8) उचित शब्‍द चुनकर लिखिए ः
१. गली के मुख पर कमटे ी की बिजली का --------- जल रहा था । (दीया, दीपक, लैपं )
२. रुपया हाथ मंे ले माँ ने --------- से पूछा । (दिलीप, बच्चे, विस्‍मय)
३. रहने दो कोई --------- नहीं फिर आ जाएगा । (चिंता, परवाह, कोई बात नहीं)
4. उसने --------- खोमचेवाले से सौदा खरीद कर खाया था । (अक्‍सर, हमेशा,नित्‍य)

(९) आकतृ ि मंे दिए गए शब्‍दों का वर्गीकरण निर्शदे ानसु ार कीजिए ः

सड़क, खोमचा, एकवचन बहुवचन
ढिबरी, थालिया,ँ
चर्चा, व्यक्‍ति, पैसे,

साइकिलें

अभिव्यक्‍ति ‘गरीबी उन्नति मंे बाधा नहीं बनती’, विषय पर अपने विचार लिखिए ।
1१1१5

उपयोजित लखे न निम्‍नलिखित दोनों परिच्छेद पढ़कर प्रत्‍येक पर आधारित ऐसे पाचँ
प्रश्न तयै ार कीजिए जिनके उत्‍तर एक-एक वाक्‍य में हों ः

परिच्छेद - १
भारतीय वायु सने ा की एक प्रशिक्षणार्थी डॉ. कु. गीता घोष ने उस दिन यह छलाँग लगाकर भारतीय महिलाओं की प्रगति
के इतिहास मंे एक पन्ना और जोड़ दिया था डॉ. घोष पहली भारतीय महिला ह,ंै जिन्होंने वायुयान से छतरी द‌व् ारा उतरने का
साहसिक अभियान किया था ।
छतरी से उतरने का प्रशिक्षण परू ा करने के लिए हर छाताधारी को सात बार छतरी से उतरना पड़ता है । इनमंे से पहली कूद
तो रोमाचं ित होती ही ह,ै वह कूद और भी रोमांचक होती ह,ै जब उसे रात के अधँ ेरे में कहीं जंगल मंे अकेले उतरना होता है ।
डॉ. गीता न पहली कूद में घबराईं, न अन्य कदू ों में और इसी प्रकार सातों कूदंे उन्होंने सफलतापूर्वक परू ी कर
लीं । प्रशिक्षण के दौरान उनका यह कथन कि ‘मंै चाहती हूँ, जल्‍दी ये कूदें खत्‍म हों और मैं पूर्ण सफल छाताधारी बन जाऊँ’,
उनकी उमगं तथा उत्‍साह को प्रकट करता है । डॉ. गीता के अनसु ार, उनकी डॉक्‍टरी शिक्षा भी इसी साहसी अभियान में काम
आई । फिर लगन और नए क्षेत्र में प्रवेश का उत्‍साह हो तो कौन-सा काम कठिन रह जाता है । प्रशिक्षण से परू ्व तो उन्हंे और भी
कठिन परीक्षाओं के दौर से गजु रना पड़ा था ।

प्रश्न ः १.

२.

३.

4.

5.

परिच्छेद - २
भगिनी निवेदिता एक विदशे ी महिला थीं, किंतु उन्होंने इस दशे के नवोत्‍थान और भारतीय राष्‍ट्रीयता के विकास के लिए
बहुत कुछ किया । जीवन के संबंध मंे उनका दृष्‍टिकोण बड़ा ही उदार था, समचू े ससं ार को वे एक ऐसी अविभाजनशील इकाई
मानती थीं जिसका हर पहलू एक-दसू रे से सशं ्लिष्‍ट और अन्योन्याश्रयी है । लंदन में एक दिन स्‍वामी विवेकानदं के श्रीमुख से
उनकी वक्‍तृता सुनकर इनमंे अकस्‍मात परिवर्तन हुआ । २8 वर्षीय मिस मार्गरेट नोबलु , जो आयरिश थी, स्‍वामी जी की वाणी
से इतनी अभिभतू हो उठीं कि भगिनी निवदे िता के रूप मंे उनका शिष्‍यत्‍व ग्रहण कर वह अपनी संवदे ना, हृदय में उभरती असंख्य
भाव-लहरियों को बाँध न सकी और भारत के साथ उनका घनिष्‍ठ रागात्‍मक सबं धं कायम हो गया ।
ऐसा लगता था जसै े वह भारत की मिट्‌टी से उपजी हों या स्‍वर्ग दहु िता-सी अपने प्रकाश से यहाँ के अंधकार को दरू करने
आई हों । ज्‍यों ही वे इधर आईं दशे व्यापी पुनर्जागरण के साथ-साथ शिक्षा, धर्म और ससं ्‍कृति के क्षते ्र में उन्हें क्रांतिकारी
परिवर्तन करने की आवश्यकता अनभु व हुई ।

प्रश्न ः १.

२.

३.

4.

5.

116

१२. चलो आज हम दीप जलाएँ

- सरु ेदं ्रनाथ तिवारी

भारतभूमि के वदं न हित, परिचय
राष््रदट वे के अभिनदं न हित,
जन-जन मंे चेतना जगाएँ । जन्म ः १९5३, चपं ारन (बिहार)
चलो आज हम दीप जलाएँ । परिचय ः सुरेंद्रनाथ तिवारी जी भारतीय
आजादी के उस प्रताप का रक्‍त गिरा था जहाँ-जहाँ पर, सने ा के पूर्व कमीशन अधिकारी हैं ।
राणा के चते क की टापें जहा-ँ जहाँ थीं पड़ी, वहाँ पर ! पिछले बीस वर्षों से अमेरिका के
और बिलाव घास की रोटी ले भागा था जिन कुजं ों म,ंे विश्वविद्‍यालयों मंे इंजीनियरिंग मैनेजमटंे
नन्हीं भूखी राजकुमारी, बिलख रही थी खड़ी जहाँ पर । का अध्यापन कर रहे हैं । आप
हल्दी घाटी की परती पर, अतं रराष््टरीय हिंदी समिति के अध्यक्ष भी
आजादी की उस धरती पर रहे हंै ।
चलो आज आरती सजाएँ । प्रमखु कतृ ियाँ ः ‘वह कविता है’,
चलो आज हम दीप जलाएँ । ‘कछु तो गाओ’, ‘चलो आज हम
लक्ष्मीबाई का घोड़ा था ठिठका, जहाँ नदी के तट पर, दीप जलाए’ँ , ‘अमीरों के कपड़े’
जहाँ शिवाजी कदै हुए थे उस कारागहृ की चौखट पर । (कविता), ‘उपलब्धि’ (कहानी),
वीर भगत सिहं की समाधि पर, अशफाक-ओ-आजाद के घर-घर ‘सउं से सहरिया’ (संस्मरण) आदि ।
कँअु र सिहं ने गलित बाँह वह, काटी थी जिस गगं ा तट पर ।
राजगुरु-सखु दवे मही पर पदय‌् संबंधी
दरु ्गा भाभी की दहे री पर,
बिस्मिल की उस विस्मृत भ-ू पर प्रस्तुत गीत मंे सुरेदं ्रनाथ तिवारी
और सभु ाष की वीर प्रसू पर । जी ने ऐतिहासिक स्थलों, इनसे
आजादी का प्रण दहु राएँ । संबधं ित महान विभूतियों, बलिदानियों
चलो आज हम दीप जलाएँ । का उल्लेख किया है । आपका कहना
जलियावँ ाला की धरती पर, लहूलुहान लाल परती पर है कि ये सभी हमारे गौरव के प्रतीक
शिशु को गोद लिए ललनाए,ँ कट-कटकर गिर गईं मही पर हंै । हमें इनका सदवै सम्मान करना
शीश कटा पर झुका नहीं, उन शीशगजं के गुरुद्‍वारों पर। चाहिए । आपका मानना है कि हर
नन्हे शिशु चिन गए जहाँ, उन अत्याचारी दीवारों पर । भारतीय का यह पावन कर्तव्य है कि
कारगिल के उन शिखरों पर, जहाँ खून ताजा है अब भी, हम उन स्थलों पर दीप जलाएँ और उन
वीरगति को प्राप्त हुए जो, हर जवान के दरवाजे पर । बलिदानियों की आरती उतारें ।
राष््रटदवे की प्राण प्रतिष्ठा में
उनकी अब आरती सजाएँ
चलो आज हम दीप जलाएँ ।

117

शबद संसाि

तििका स�ी.सं.(स.ं ) = अिानक रूक जाना �सू स�ी.कव.(सं.) = पदै ा करने वाली
देिछ िी स�ी.स.ं (द.े ) = दहलीज मिी स�ी.स.ं (सं.) = परृ वी
तिस्मृि कव.(स.ं ) = भुला्या �आ

स्िाध्याय

* सुचना के अनसु ाि कृतियाँ कीतिए ः-
(१) कािर तिखिए ः
१. हल्दी घाटी पर दीपक जलाने का -------
२. कारकगल के कशखरों पर दीपक जलाने का -------

(२) िोतड़याँ तमिाइए ः आ उतिि
धरती -------------
अ कारागहृ -------------
१. राणा प्रताप गंगा तट -------------
२. रानी ल�मीबाई रक्त -------------
३. कशवाजी महाराज घोड़ा -------------
4. क�अु र कसहं समाकध -------------
5. जकल्यॉंवाला

(३) तनमन स्थानों का मितति दो-िीन िाक्यों म� तिखिए ः (4) तनमन मदु द् ों पि आधारिि पदय् का तिश्िछषे र कीतिए ः
१. जकल्याँवाला बाग - १. रिनाकार का नाम
२. हल्दी घाटी -
२. रिना की कवधा
३. पसंदीदा पकं क्त
4. पसदं होने के कारण
5. ककवता से प्राप्त प्रेरणा/संदेश

(5) भािाथ्य तिखिए ः
ल...�.म..ीब..ा.ई..क..ा..घ.ो.ड़..ा.ि..ा.,...............................................................................
...............................................................
............................................. गगं ा तट पर ।

अतभव्यतक्ि ‘मानििा िी स�ा धम्य ि’ै पि अपनछे तिचाि तिखिए ।

१1१18

अपठित पद‌य् ाशं

* परिच्छदे पढ़कर सचू ना के अनुसार कृतियाँ कीजिए ः-
परोपकार ही मानवता है, जैसा कि राष्कट्र वि मथै िलीशरण गुप्त ने लिखा है - ‘वही मनुष्य है जो मनषु ्य के लिए मरे ।’
केवल अपने दुख-सखु की चिंता करना मानवता नहीं, पशुता है । परोपकार ही मानव को पशुता से सदय बनाता है ।
वस्तुतः निस्स्वार्थ भावना से दूसरों का हित साधन ही परोपकार है । मनुष्य अपनी सामर्थ्य के अनुसार परोपकार कर

सकता है । दूसरों के प्रति सहानभु तू ि करना ही परोपकार है और सहानभु ूति किसी भी रूप मंे प्रकट की जा सकती है । किसी
निर्धन की आर्थिक सहायता करना अथवा किसी असहाय की रक्षा करना परोपकार के रूप हैं । किसी पागल अथवा रोगी
की सवे ा-शशु ्रूषा करना अथवा किसी भूखे को अन्नदान करना भी परोपकार है । किसी को सकं ट से बचा लने ा, किसी को
कुमार्ग से हटा दने ा, किसी दखु ी-निराश को सातं ्वना देना-ये सब परोपकार के ही रूप हंै । कोई भी कार्य, जिससे किसी को
लाभ पहॅंुचता है, परोपकार है, जो अपनी सामर्थ्य के अनुसार विभिन्न रूपों मंे किया जा सकता है ।
(१) सजं ाल पूर्ण कीजिए ः

लेखक की दृष्टि से
परोपकार के रूप

(२) ‘वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे’ इस पंक्ति का तात्परय् लिखिए ।

(३) १. वचन परिवर्तन कीजिए ः
१.चिंता - २. भखू े -
२. निम्न शब्दों के लिंग पहचानिएः
१. सामर्थ्य - २. परोपकार -

(4) ‘परहित सरिस धरम नहिं भाई’ पर अपने विचार लिखिए ।

119

व्याकरण विभाग

शब्‍द

(१) विकारी शब्‍द और उनके प्रकार (२) अविकारी (अव्यय) शब्‍द और
उनके प्रकार, अव्यय पहचानना
और प्रयोग
सजं ्ञा सर्वनाम विशषे ण क्रिया क्रियाविशषे ण
जातिवाचक पुरुषवाचक गणु वाचक सकर्मक
व्यक्‍तिवाचक निश्चयवाचक परिमाणवाचक
अनिश्चयवाचक १.निश्चित २.अनिश्चित अकर्मक संबधं सचू क
भाववाचक निजवाचक सखं ्यावाचक
१. निश्चित २. अनिश्चित संयुक्‍त समुच्चयबोधक
द्रव्यवाचक प्रश्नवाचक सार्वनामिक
समूहवाचक संबधं वाचक प्रेरणार्कथ विस्‍मयादिबोधक
- सहायक

(३) सधं ि और उसके प्रकार (4) काल और उनके प्रकार-उपप्रकार
वर्तमानकाल

स्‍वर संधि व्यंजन संधि विसर्ग संधि सामान्य अपूर्ण परू ्ण
भूतकाल

(5) वाक्‍य के प्रकार सामान्य अपरू ्ण परू ्ण
‍भविष्‍यकाल
रचना की दृष्‍टि से अर्थ की दृष्‍टि से
साधारण विधानारक्थ सामान्य अपूर्ण परू ्ण

मिश्र निषेधारक्थ (६) छंद और उनके प्रकार
सयं कु ्‍त प्रश्नारकथ्

आज्ञार्थक दोहा चौपाई सोरठा

विस्‍मयाधिबोधक

संदेशसचू क

120

(७) अलंकार और उसके प्रकार-उपप्रकार

शब्‍दालकं ार अर्थालकं ार

अनुप्रास यमक श्लेष उपमा उत्‍प्रेक्षा रूपक

(8) कारक एवं कारक चिह‌्न (१०) विरामचिह्न‌ और उनके प्रयोग
(९) मुहावरे और कहावतंे (११) वाक्य शुद्‍धीकरण

(१२) समास

अव्ययी भाव तत्‍पुरुष द्व‌ ंदव‌्

कर्मधारय बहुब्रीहि द्‌विगु

शब्‍द सपं दा- व्याकरण पाँचवीं से नौवीं
लिंग, वचन, विलोमारक्थ , पर्यायवाची, शब्‍दयुग्‍म, अनेक शब्‍दों के लिए एक शब्‍द, भिन्नार्कथ
शब्‍द, मराठी-हिंदी समोच्चारित, कठिन शब्‍दों के अर,्थ उपसर्ग-प्रत्‍यय पहचानना/अलग करना,
कदृ ंत, तद्‌धित पहचानना / मूल शब्द अलग करना ।

121

वर्ण, वर्ण मले और वर्ण विच्छेद पढ़िए, समझिए और करिए ः

® अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ॠ, ए, ऐ, ओ, औ ® क्‌, च,‌् त,्‌ प,्‌ ....मलू 춧OZ हैं ।
® इनका उच्चारण स्‍वततं ्र रूप से किया जाता है । ® ये स्‍वरांे की सहायता के बिना नहीं बोले जाते ।
® ये व्यंजनों के उच्चारण मंे सहायता करते हैं । ® व्यंजनों मंे स्‍वरों को मिलाकर लिखा और बोला
जाता है । क्‌+अ=क, न+‌् अ=न, प+्‌ ओ=पो

स्‍वर व्यंजन

वर्ण
वह मलू ध्वनि जिसके

खंड नहीं होते ।

वर्ण विच्छेद वर्ण विच्छेद

भक्‍ति भ‌्+अ+क‌+् त्‌+इ यकु ्‍ति ----------------

मिटट‌् ी म‌्+इ+ट्+‌ ट्‌+ई स्‍वस्‍थ ----------------

बुढ़ापा ब‌्+उ+ढ़+‌् आ+प्‌+आ उर्जस्‍वित ----------------

स्‍तब्‍ध ----------------

वर्ण मेल वर्ण मले

व+‌् इ+द‌्+ए+श+‌् ई विदेशी प्‌+उ+स+‌् त+्‌ अ+क्‌+अ ---------

भ‌+् औ+ग‌्+ओ+ल्‌+इ+क‌्+अ भौगोलिक म्+‌ ऊ+र्+‌ त+्‌ इ ---------

प+्‌ ॠ+थ्‌+व्‌+ई पृथ्‍वी अ+स‌्+त+‌् इ+त+‌् व‌्+अ ---------

व‌+् इ+श+् र+‌् आ+म+्‌ अ ---------

ध्यान मंे रखिए ः- क्ष, त्र, श्र और ज्ञ संयुक्‍त वर्ण हैं ः-
क्ष =क‌्+ष‌्+अ, त्र=त+्‌ र्‌+अ, श्र =श+‌् र+‌् अ, ज्ञ=ज+‌् ञ+्‌ अ

122

गद्‍य आकलन (प्रश्न निर्मिति)

— भाषा सीखकर प्रश्नों की निर्तिम ि करना एक महत्त्वपूरण् भाषाई कौशल है । पाठ्‍यक्रम मंे भाषा कौशल को प्राप्त करने के लिए
प्रश्ननिर्मिति घटक का समावशे किया गया है । — दिए गए परिच्छेद (गद्‌याशं ) को पढ़कर उसी के आधार पर पाचँ प्रश्नों की
निर्मिति करनी है । प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य मंे हों, ऐसे ही प्रश्न बनाए जाएँ ।
* प्रश्न ऐसे हों ः — तैयार प्रश्न सारकथ् एवं प्रश्न के प्रारूप मंे हों । — प्रश्नों के उत्तर दिए गए गद्‍यांश मंे हों । — रचित प्रश्न के
अंत मंे प्रश्नचिह्‌न लगाना आवश्यक है । — प्रश्न रचना का कौशल प्राप्त करने के लिए अधिकाधिक अभ्यास की आवश्यकता
है । — प्रश्न के उत्तर नहीं लिखने है । — प्रश्न की रचना पूरे गद्‍यांश पर होनी आवश्यक है ।
* प्रश्न निर्तमि ि के लिए आवश्यक प्रश्नवाचक शब्द निम्नानुसार हंै ः

कौन कितना किसका/को/की

कब उपयकु ्त प्रश्नवाचक शब्‍द कौन-सा/से/सी
कहाँ कसै े
क्या क्यों

वतृ ्ततंा लेखन

वतृ ्तांत का अरथ् है- घटी हुई घटना का विवरण/रपट/अहवाल लखे न । यह रचना की एक विधा है । इसे विषय के अनुसार
लिखना पड़ता ह।ै वृत्तांत लखे न एक कला ह,ै जिसमंे भाषा का कुशलतापूर्वक प्रयोग करना होता है । यह किसी घटना, समारोह का
विस्तृत वर्णन है जो किसी को जानकारी देने हते ु लिखा होता है । इसे रिपोर्ताज, इतिवृत्त, अहवाल आदि नामों से भी जाना जाता है ।
वतृ ्ततंा लेखन के लिए ध्यान रखने योग्य बातें ः — वतृ ्तांत में घटित घटना का ही वर्णन करना है । — घटना, काल, स्थल का
वर्णन अपके ्षित होता है । साथ-ही-साथ घटना जैसी घटित हुई उसी क्रम से प्रभावी और प्रवाही भाषा में वर्णित हो । — वतृ ्तांत
लखे न लगभग अस्सी शब्दों में हो । समारोह में अध्यक्ष/उद्‍घाटक/व्याख्याता/वक्ता आदि के जो मौलिक विचार/सदं ेश व्यक्त
हुए हंै उनका सकं ्षेप में उल्‍लेख हो — भाषण में कहे गए वाक्यों को दहु रा अवतरण ‘‘ ...........’’ चिह‌् न लगाकर लिखना चाहिए ।
— आशयपरू ,्ण उचित तथा आवश्यक बातों को ही वृत्तांत में शामिल करें । — वतृ ्तांत का समापन उचित पद्‍धति से हो ।
वतृ ्तांत लखे न के विषय ः शिक्षक दिवस, हिंदी दिवस, वाचन प्रेरणा दिवस, शहीद दिवस, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, वैश्विक महिला
दिवस, बालिका दिवस, बाल दिवस, दिव्यांग दिवस, क्रीड़ा महोत्सव, वार्षिक परु स्कार वितरण, वन महोत्सव आदि ।
उदाहरण ः १. नीचे दिए विषय पर वतृ ्ततंा लखे न कीजिए ः

स्थल, काल, घटना

समापन बालिका दिवस प्रमुख अतिथि

मखु ्य कार्यक्रम

२. अपने परिसर में मनाए गए ‘अंतरराष्‍टर् ीय दिव्यगंा दिवस’ का वृत्‍तंात लगभग अस्सी शब्‍दों में लिखिए ।
(वृत्‍ततंा मंे स्‍थल, काल, घटना का उल्‍लेख आवश्यक है ।)

१1२24

कहानी लखे न

कहानी सनु ना-सनु ाना आबाल वृद्‍धों के लिए रुचि और आनंद का विषय होता है । कहानी लखे न विद्‍यार्थियों की
कल्पनाशक्ति, नवनिर्मिति व सृजनशीलता को प्रेरणा दते ा है । इसके पूर्व की कक्षाओं मंे आपने कहानी लखे न का अभ्यास किया
है । कहानी, घटना अपनी कल्पना और सृजनशीलता से रची जाती है । कहानी का मूलकथ्य (कथाबीज) उसके प्राण होते हैं । मूल
कथ्य के विस्तार के लिए विषय को पात्र, घटना, तर्कसंगत विचारों से परिपोषित करना लेखन कौशल है । इसी लखे न कौशल का
विकास करना कहानी लखे न का उद्‍देश्य है । कहानी लखे न का उद्‍देश्य मनोरंजन तथा आनंदप्राप्ति भी है ।
कहानी लखे न में निम्न बातों की ओर विशेष ध्यान दें ः — शीर्षक, कहानी के मदु ्‍दों का विस्तार और कहानी से प्राप्त सीख, प्रेरणा,
संदशे ये कहानी लखे न के अगं हैं । — कहानी भूतकाल में लिखी जाए । कहानी के संवाद प्रसगं ानुकलू वर्तमान या भविष्यकाल मंे
हो सकते हंै । सवं ाद दोहरे अवतरण चिहन‌् में लिखना अपके ्षित है । — कहानी लेखन की शब्दसीमा सौ शब्दों तक हो । — कहानी
के आरंभ में शीर्षक लिखना आवश्यक होता है । शीर्षक छोटा, आकर्षक, अरथ्परू ्ण और सारगर्भित होना चाहिए । — कहानी मंे
कालानकु ्रम, घटनाक्रम और प्रवाह होना आवश्यक है । प्रत्येक मदु ‌् दे या शब्द का अपेक्षित विस्तार आवश्यक है । — घटनाएँ
धाराप्रवाह अर्थात एक दूसरे से शख्रृं लाबद्‍ध होनी चाहिए । — कहानी के प्रसगं ानसु ार वातावरण निर्मिति होनी चाहिए । उदा. जंगल
मंे कहानी घटती है तो जंगल का रोचक, आकर्षक तथा सही वर्णन अपके ्षित है । — कहानी के मलू कथ्य/विषय (कथाबीज)
के अनुसार पात्र व उनके संवाद, भाषा पात्रानसु ार प्रसगं ानुकूल होने चाहिए । — प्रत्येक परिसर/क्षेत्र की भाषा एवं भाषा शैली मंे
भिन्नता/विविधता होती है । इसकी जानकारी होनी चाहिए । — अन्य भाषाओं के उद‌्धरण, सुवचनों आदि के प्रयोग से यथासंभव
बचे । — कहानी लखे न में आवश्यक विरामचिहन‌् ों का प्रयोग करना न भलू ंे । — कहानी लेखन करते समय अनुच्छेद बनाएँ । जहाँ एक
विचार, एक घटना समाप्त हो, वहाँ परिच्छेद समाप्त करें । — कहानी का विस्तार करने के लिए उचित महु ावरे, कहावतं,े सुवचन,
पर्यायवाची शब्द आदि का प्रयोग करंे ।
कहानी लखे न-[शब्‍द सीमा अस्‍सी से सौ तक] कहानी लेखन के प्रकार

(१) शब्‍दों के आधार पर (२) मुद्‌दों के आधार पर (३) सुवचन/कहावतों के आधार पर

विज्ञापन

वर्तमान यगु स्पर्धा का है और विज्ञापन इस यगु का महत्त्वपरू ्ण अगं है । उत्कृष्ट विज्ञापन पर उत्पाद की बिक्री का आकँ ड़ा निर्भर
करता है । आज सगं णक तथा सचू ना प्रौद्‍योगिकी के यगु म,ें अंतरजाल (इटं रनटे ) एवं भ्रमणध्वनि (मोबाइल) के क्रांति के काल में
विज्ञापन का क्षेत्र विस्तृत होता जा रहा है । विज्ञापनों के कारण किसी वस्तु, समारोह, शिविर आदि के बारे मंे परू ी जानकारी आसानी
से समाज तक पहचुँ जाती है । लोगों के मन मंे रुचि निर्माण करना, ध्यान आकर्षित करना विज्ञापन का मखु ्य उद‌् दशे ्य होता है ।
विज्ञापन लेखन करते समय निम्न मुद्दों की ओर ध्यान दंे ः — कम-से-कम शब्दों मंे अधिकाधिक आशय व्यक्त हों ।
— विज्ञापन की ओर सभी का ध्यान आकर्षित हो, अतः शब्दरचना, भाषा शदु ध्‌ हो । — जिसका विज्ञापन करना है उसका नाम
स्पष्ट और आकर्षक ढंग से अंकित हो । — विषय के अनुरूप रोचक शलै ी हो । आलंकारिक, काव्यमय, प्रभावी शब्दों का उपयोग
करते हुए विज्ञापन अधिक आकर्षक बनाएँ । — ग्राहकों की बदलती रुचि, पसंद, आदत, फशै न एवं आवश्यकताओं का प्रतिबिंब
विज्ञापन में परिलक्षित होना चाहिए । — विज्ञापन में उत्पाद की गुणवत्ता महत्त्वपूर्ण होती है, अतः छूट का उल्ेलख करना हर समय
आवश्यक नहीं है । — विज्ञापन मंे सपं रक् स्थल का पता, संपरक् ( फोन, मोबाइल नबं र, ई-मेल आईडी) का स्पष्ट उल्खेल करना
आवश्यक है । — विज्ञापन केवल पेन से लिखंे । — पने ्सिल, स्‍केच पने का उपयोग न करें । — चित्र, डिजाइन बनाने की आवश्यकता
नहीं है । — विज्ञापन की शब्द मर्यादा पचास से साठ शब्दों तक अपेक्षित है । विज्ञापन में आवश्यक सभी मदु ्‍दों का समावेश हो ।

उदाहरण ः निम्नलिखित जानकारी के आधार पर आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए ः
कालावधि

शकै ्षिक योग्‍यता ATM के लिए सुरक्षा रक्षक की आवश्यकता आयु सीमा

संपर्क

1१2२5

निबधं लेखन

निबंध लेखन एक कला है । निबंध का शाब्दिक अरथ् होता है ‘सगु ठित अथवा सवु ्यवस्थित रूप में बँधा हुआ’ । साधारण
गद‌्य रचना की अपेक्षा निबधं मंे रोचकता और सजीवता पाई जाती है । निबधं गद्‍य मंे लिखी हुई रचना होती ह,ै जिसका आकार
सीमित होता है । उसमंे किसी विषय का प्रतिपादन अधिक स्वतंत्रतापूर्वक और विशषे अपनपे न और सजीवता के साथ किया जाता
है । एकसूत्रता, वस्‍तु/व्यक्तित्व का प्रतिबिंब, आत्मीयता, कलात्मकता निबंध के तत्त्व माने जाते हंै । इन तत्त्वों के आधार पर
निबंध की रचना की जाती है ।

निबंध लिखते समय निम्नलिखित बातों की ओर ध्यान दंे ः
— प्रारंभ, विषय विस्तार, समापन इस क्रम से निबधं लखे न करें । — विषयानरु ूप भाषा का प्रयोग करंे । — भाषा प्रवाही, रोचक और
महु ावरेदार हो । — कहावतों, सुवचनों का यथास्थान प्रयोग करंे । — शुद्ध, सुवाच्य और मानक वर्तनी के अनुसार निबधं लखे न
आवश्यक है । — सहज, स्वाभाविक और स्वतंत्र शैली में निबधं की रचना हो । — विचार स्पष्ट तथा क्रमबद्‍ध होने आवश्यक ह ैं ।
— निबंध की रचना करते समय शब्द चयन, वाक्य विन्यास की ओर ध्यान देना आवश्यक है । — निबंध लेखन में विषय को प्रतिपादित
करने की पदध्‌ ति के साथ ही कम-स-े कम चार अनुच्छेदों की रचना हो । — निबंध का प्रारंभ आकर्षक और जिज्ञासावर्धक हो ।
— निबधं के मध्यभाग मंे विषय का प्रतिपादन हो । निबधं का मध्यभाग महत्त्वपूर्ण होता है इसलिए उसमंे नीरसता न हो ।
— निबंध का समापन विषय से सबं ंधित, सुसंगत, उचित, सारकथ् विचार तक ले जाने वाला हो ।
आत्मकथनात्मक निबंध लिखते समय आवश्यक तथा महत्त्वपरू ण् बातंे ः
— आत्मकथन अर्थात एक तरह का परकाया प्रवेश है । — किसी वस्तु, प्राणी, पक्षी, व्यक्ति की जगह पर स्वयं को स्थापित/
आरोपित करना होता है । — आत्मकथनात्मक लखे न की भाषा प्रथम परु ुष, एकवचन मंे हो । जैसे - मंै .... बोल रहा/रही हँू ।
— प्रारंभ में विषय से संबंधित उचित प्रस्तावना, सवु चन, घटना, प्रसगं संक्षेप मंे लिख सकते हैं । सीधे ‘म.ंै .. हँू’ से भी प्रारंभ किया
जा सकता है ।
वैचारिक निबधं लिखते समय आवश्यक बातें ः
— वैचारिक निबंध लखे न मंे विषय से संबंधित जो विचार होते हैं, उनको प्रधानता दी जाती है । — वर्णन, कथन, कल्पना से बढ़कर
विचार महत्त्वपूर्ण होते हैं । — विचार के पक्ष-विपक्ष मंे लिखना आवश्यक होता है । — विषय के संबंध मंे विचार, मदु ्‍दे, मतों की
तार्किक प्रस्तुति महत्त्वपरू ्ण होती है । — परू क पठन, शब्दसपं दा, विचारों की सपं न्नता जितनी अधिक होती ह;ै उतना ही वचै ारिक
निबंध लिखना हमारे लिए सहज होता है ।

जसै े ः निबधं लेखन के प्रकार

आत्‍मकथनात्‍मक वचै ारिक वर्णनात्‍मक चरित्रात्‍मक कल्‍पनाप्रधान

१.फटी पसु ्‍तक १. समाचार पत्रों १. ऐतिहासिक १. मरे ा प्रिय गायक १. यदि मोबाइल न
की आत्‍मकथा की भमू िका स्‍थल की सैर २. मरे ा प्रिय खिलाड़ी होता तो...

२. मंै हिमालय २. विज्ञान के २. नदी किनारे दो २. यदि ऐनक न
बोल रहा हूँ... चमत्‍कार घटं े होती तो ...

126

भावार्-थ पाठय्‌ पुस्‍तक पृष्‍ठ क्र. 4३ ः पहली इकाई, पाठ ९. ब्रजवासी-संत सूरदास

यशोदा जी बार-बार यों कहती हैं कि ब्रज मंे कोई भी मरे ा हितैषी है जो जाते हुए मरे े गोपाल (कषृ ्ण) को
रोक ले? राजा कंस ने मरे े बेटे को किस काम से मथुरा बुलाया है ? कृष्ण को मथुरा ले जाने के लिए यह अक्ूरर
मेरे लिए काल का रूप धारण करके आया है । कसं मरे े पास की गायंे, हाथी सभी धन ले ले, मझु े बदं ी बनाकर
कारागार मंे डाल द,ंे किंतु मुझे इतना सुख दे दंे कि कमल के समान नयनोंवाले मरे े कृष्ण, मेरे नयनों के सामने
खले ते रहंे हैं । मैं दिनभर उसका मुख दखे ती रहँू और रात में उन्हंे अपनी गोद मंे चिपकाकर सो सकूँ । यदि कषृ ्ण के
मथुरा जाने के दखु के बाद दुर्गाभ ्यवश जीवित भी रही तो हसँ कर किसे बलु ाऊँगी । सूरदास जी कहते हंै कि इस
तरह कमल के समान संदु र नते ्रोंवाले कषृ ्ण के गुणों का गान करते-करते नदं जी की पत्‍नी, महारानी माता यशोदा
अंत्यत दःु खी हो जाती हैं। मंै अत्यंत दुखित नंदरानी की दशा का प्रत्यक्ष वर्णन कहाँ तक करूँ ?

कषृ ्ण के मथुरा चले जाने पर उनके वियोग मंे दखु ी एक गोपी कहती है कि प्रेम चाहे जिससे भी करो उसका
अतं दखु दायी ही होता है । पतंगा आग से प्रीति करता है तो उसका अतं आग मंे जलने से होता है क्योंकि वह
प्रेम में अपने आपको आग में समर्पित कर देता है । भौंरा कमल से प्रेम करता ह,ै वह कमल के फलू के बीच बठै
जाता है और अतं मंे सूर्यास्त के बाद वह कमल की पंखुड़ियों में अर्थात कमल के फलू के बीच बंद होकर अपने
प्राण त्याग दते ा है । हिरन नाद से प्रेम करता है, नाद सनु कर वह अपने स्थान पर खड़ा हो जाता है जिसके कारण
बहले िये के बाण उसे भदे देते हंै । नहीं तो वह चारों तरफ भागता रहता है तब उसे वह बहले िया नहीं मार पाता ।
हमने माधव (कृष्ण) से प्रीति की तो उन्होंने गोकलु से जाते समय हमें बताया तक नहीं । कुछ कहकर जाते तो
हमें इतना दुख नहीं होता ।

सूरदास जी कहते हैं कृष्ण के मथुरा चले जाने पर गोपियाँ इतनी दखु ी हंै कि उनके नेत्रों से सदवै आसँ ू बह
रहे हैं ।

कृष्ण के मथरु ा चले जाने पर राजा वषृ भान की पुत्री कुमारी राधा भी कषृ ्ण के लिए बहुत दुखी हंै । कषृ ्ण
के श्रम बिदं ु (पसीने) से राधा जी के हृदय एवं वस्‍त्र भीगे हैं । कहीं कषृ ्‍ण की खशु बू निकल न जाए, इस डर से वे
साड़ी नहीं धुलवा रही हंै । मुख नीचे किए रहती हैं । अन्यत्र दखे ती नहीं । उनकी दशा हारे हुए जुवारी की तरह हो
गई ह ै । उनके बाल बिखरे हुए हैं । शरीर सूख गया है । राधा जी कमु ्हला गई है जसै े कमलिनी के ऊपर हिमपात
हो गया है । यही दशा कृष्ण के वियोग में राधा की हो गई है ।

ब्रज के लोगों की स्थिति का वर्णन कहाँ तक करूँ ?
हे कषृ ्ण सनु िए, आपके बिना ब्रज के लोगों के दिन-रात के बरु े हाल हं,ै गोपियाँ ग्वाल-बाल, गायंे और
उनके बछड़े मलिन वदन तो हंै ही उनका शरीर भी काला पड़ गया है । उनका शरीर तो वसंत और शिशिर ॠतु
के पत्ते झड़ जाने वाले पेड़ों की तरह हो गया है । मथरु ा की तरफ से आने वाले रास्ते में जो कोई दूर से दिखाई
देता ह,ै उनसे सभी ब्रजवासी आपकी कुशलता पछू ने लगते हंै । इस मार्ग से जाने वाले पथिकों के परै ों मंे वे प्रेम मंे
आतुर होकर लिपट जाते हैं । उनकी स्थिति वन में रहने वाले उस चातक की-सी हो गई ह,ै जो वन मंे सभी चीजों
के होने के बावजूद स्वाति नक्षत्र के जल की प्रतीक्षा करता रहता है ।
सूरदास जी कहते हैं कि हे कषृ ्ण ! आपके संदेश पूछने के डर के कारण पथिकों ने ब्रज जाने वाले मार्ग का
ही त्याग कर दिया है ।
कृष्‍ण उदध्‌ व से कहते है,ं हे ऊधौ मुझे ब्रज भलू ता ही नहीं ह,ै मैं वदृं ावन और गोकलु के बाग बगीच,े वन,
सघन कंजु ों की छाया नहीं भूल पाता हूँ । माता यशोदा और बाबा नदं के दर्शन का सखु बहुत याद आता है ।
दोस्‍तों के साथ माखन-रोटी का भोजन, गोपियों, ग्‍वालों और बाल सखा मित्रों के साथ सदैव दिनभर हसँ ना और
खले ना भी भलू ता ही नहीं है । सूरदास जी कहते हंै कि ब्रज में रहने वाले लोग धन्य हं,ै जिनके हितैषी जगताधार
श्री कषृ ्‍ण हंै ।

127

भावार्थ ः पाठ्‌यपुस्‍तक पृष्‍ठ क्र. ९० ः दूसरी इकाई, पाठ ७. अकथ कथ्‍याै न जाइ- सतं नामदेव

राम का नाम ही हमारी खते ी-बाड़ी है । बनवारी हमारी धन-दौलत हंै । यह वह धन है
जिसको न कोई चुरा सकता है न इसपर काई लगती है । संतों की सगं ति पाकर दसों दिशाओं में
राम नाम को पाया जा सकता है । संत नामदवे कहते हैं कि जब तक मरे े कृष्ण मेरे साथ हैं मुझे कौन
आहत कर सकता है ?

राम नाम में यह नामदवे राममय हाे गया है । तमु मेरे स्वामी हो, मैं तमु ्हारा सवे क हूँ । हरि
सरोवर की तरह हैं और भक्तगण सरोवर मंे तरंगों की तरह हंै । भला सेवक अपने स्वामी को
छोड़कर कहाँ जाएगँ े । हरि पेड़ की तरह हैं और भक्तगण पछं ी की तरह हंै । भक्तगण हरिभजन में
लीन होकर अपने अहम को गंॅवा दते े हंै ।

नामदेव कहते हंै कि जिन्होंने हरि के नाम को पा लिया ह;ै वे तो सीधे मुक्ति पा जाते हंै ।
यमराज उन्हंे क्या सताएगा ? भक्ति अनके प्रकार से की जाती है । भक्ति के फल को कौन टाल
सकगे ा । जो ब्रहम्‌ के निकट चला जाता है वह; तो मुक्त हो ही जाता है । जिसका नाम लेने मात्र
से ही सभी का उद‌्धार हो जाता है, उसे कोई पार नहीं पा सका है । नामदवे कहते हंै कि यह अब
मेरी समझ मंे आ गया है ।

मैं तो राम नाम का जाप करूँगा । केवल उन्हीं का नाम सनु ूँगा, जिसके प्रताप से मोह-माया
के जल में नहीं बहूँगा । राम नाम की महिमा अकथनीय है । उसे कह पाना या कागज पर लिख
पाना सभं व नहीं है । वह सारे भवु नों का स्वामी है । वही माता है, वही पिता है । वह सारे जग का
दाता है पर सहजता से मिल जाता है । नामदवे कहते हंै कि उसे पाने के लिए हृदय से पुकारना
पड़गे ा ।

1१2२8

• पञाठ्यपसु तक मडं ळञाची
िवै शष्ट्यपूणभ् पञाठ्यते तर
प्कञाशन.े

• नञामितं लेखक, किी,
विचञारिंत यञाचं यञा
सञावितयञाचञा समञािशे .

• शञालेय सतरञािर परू क
िञाचनञासञाठी उपयकु ्त.

पुस्तक मागणीसाठी www.ebalbharati.in, www.balbharati.in संक्े त स्थळावर भेट द्ा.
साहित्य पाठ्यपुस्तक मंडळाच्या हिभागी्य भांडारांमध्येय
हिक्रीसाठी उपलब्ध आिे.य
ebalbharati

विरञागीय रञाडं ञारे सपं क्क क्रमञांक : पणु े -  २५६५९४६५, कोलिञापरू -  २४६८५७६, मुंबई (गोरेगञाि)
-  २८७७१८४२, पनिेल -  २७४६२६४६५, नञावशक -  २३९१५११, औरगं ञाबञाद - 
२३३२१७१, नञागपूर -  २५४७७१६/२५२३०७८, लञातरू -  २२०९३०, अमरञािती -  २५३०९६५

‘hmamîQ´ amÁ¶ nmR>çnwñVH$ {Z{‘©Vr d Aä¶mgH«$‘ g§emoYZ ‘§S>i. nwUo.

qhXr Hw$‘ma^maVr B¶ËVm Xhmdr (qhXr ‘mܶ‘) 73.00

कृष्ण अपनी माता से क्या पूछ रहे हैं?

कृष्ण माता यशोदा से क्या पूछ रहे हैं ? Answer: श्रीकृष्ण यशोदा से पूछते हैं कि मेरी चोटी कब बड़ी होगी। मैं काफी दिनों से दूध पी रहा हूँ, फिर वह छोटी की छोटी ही है।

कृष्ण को क्या अच्छा लगता है class 8?

Answer: कृष्णा को दही-दुध खाना अच्छा लगता है।

कृष्ण को क्या खाना अधिक पसंद है?

उत्तर:- दूध की तुलना में श्रीकृष्ण को माखन-रोटी अधिक पसंद करते हैं।

सुदामा सबसे क्या पूछते फिर रहे थे?

Answer: द्वारका से लौटकर सुदामा जब अपने गाँव वापस आएँ तो अपनी झोपड़ी के स्थान पर बड़े-बड़े भव्य महलों को देखकर सबसे पहले तो उनका मन भ्रमित हो गया कि कहीं मैं घूम फिर कर वापस द्वारका ही तो नहीं चला आया। फिर सबसे पूछते फिरते हैं तथा अपनी झोपड़ी को ढूँढ़ने लगते हैं।