क्या चूने में क्षार होता है? - kya choone mein kshaar hota hai?

कौन-सा क्षार चूने के पानी में मौजूद होता है?

  1. सोडियम हाइड्रोक्साइड
  2. मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
  3. कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
  4. अमोनियम हाइड्रॉक्साइड

Answer (Detailed Solution Below)

Option 3 : कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

Free

SSC JE: General Intelligence & Reasoning Free Mock Test

20 Questions 20 Marks 12 Mins

कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड के पतले घोल का सामान्य नाम चूने का पानी है। चूने का पानी को, शुद्ध पानी में कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड को मिलाकर और अघुलित Ca(OH)2 को छानने के द्वारा तैयार किया जाता है। यह प्रकृतिक रूप से क्षार होता है।

Last updated on Sep 22, 2022

The Staff Selection Commission (SSC) has released the admit card for all regions for Paper I of the SSC JE ME 2022 exam on 9th November 2022. The Paper I of the SSC JE ME is scheduled to be conducted from 14th November 2022 to 16th November 2022. Candidates can check out SSC JE ME Admit Cards here. The candidates who will clear the exam will get a salary as per the Rs. 35,400/- to Rs. 1,12,400/- payscale. Candidates can prepare in the best way by following the SSC JE ME Best Books to crack the exam.

Free

FSSAI: Functional Knowledge (Role, Functions, Initiatives) Free Mock Test

10 Questions 40 Marks 15 Mins

Latest FSSAI Assistant Updates

Last updated on Sep 26, 2022

The Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) released Result and Cut-Off for FSSAI Assistant Recruitment Exam on 6th July 2022. The candidates can check and download their FSSAI Assistant Result and FSSAI Assistant Cut-Off from here. A total of 33 candidates were recruited for the post. The notification for the next recruitment cycle is expected to be out very soon.

चूने के पानी में कौन सा कारक होता है तो चूने का पानी जो होता है उसका सूत्र क्या होता है सीएस की पूरी कैसे बनता है बनता है चूना पत्थर जो होता है उसको जंगल में घूमते हैं तो यह बनता है कि यह वाली और रासायनिक नाम क्या होता है कैल्शियम हाइड्रोक्साइड यह होता है कि हमारा जल की बात करें यह हमारा

यह क्या है हमारा नाम क्या है

क्या चूने में क्षार होता है? - kya choone mein kshaar hota hai?

चूना (Lime) कैल्सियमयुक्त एक अकार्बनिक पदार्थ है जिसमें कार्बोनेट, आक्साइड, और हाइड्राक्साइड प्रमुख हैं। किन्तु सही तौर पर ( Strictly speaking) कैल्सियम आक्साइड या कैल्सियम हाइड्राक्साइड को ही चूना मानते हैं। चूना एक खनिज भी है।

गृहनिर्माण में जोड़ाई के लिये प्रयुक्त होनेवली वस्तुओं में चूना, सबसे प्राचीन पदार्थ है, किंतु अब इसका स्थान पोर्टलैंड सीमेंट ने लिया है।

चूने का निम्नलिखित दो प्रमुख भागों में विभक्त किया गया है :

  • १. साधारण चूना या केवल चूना,
  • २. जल चूना (Hydrauliclime)।

साधारण चूना[संपादित करें]

इस चूने में कैलसियम की मात्रा अधिक और अम्ल में अविलेय पदार्थ छ: प्रतिशत के लगभग रहता है। कैलसियम ७१.४३ प्रतिशत ओर ऑक्सिजन २८.५७ प्रतिशत रहते हैं। चूनापत्थर, खड़िया या सीप को जलाकर यह चूना बनाया जाता है। यह पानी से जमता नहीं है। इस प्रकार प्रस्तुत चूना सफेद, अमणिभीय होता है। पानी में बुझाए जाने पर फूटता नहीं, केवल फूलता ओर चूर चूर हो जाता तथा साथ ही पर्याप्त मात्रा में उष्मा देता है। ऐसा बुझा हुआ चूना जलीयित या बुझा चूना कहलाता है। चूने को बुझाने की एक रीति यह है कि एक नाँद में एक फुट ऊँचाई तक चूना भरकर उसमें तीन फुट तक पानी भर देते हैं। २४ घंटे या अधिक समय तक अर्थात् जब तक यह पूरा बुझ न जाए, इसे ऐसे ही छोड़ देते हैं। बुझ जाने के बाद इसे प्रतिवर्ग इंच १२ छिद्रवाली चलनी से छान लेना चाहिए।

शुद्ध चूने के गारे में हवा का कार्बन डाइऑक्साइड संयुक्त होकर कैलसियम कार्बोनेट बनाता है, जिससे यह जमता और कठोर हो जाता है। मोटी दीवार बनाने में इसका उपयोग नहीं किया जा सकता, क्योंकि आंतरिक भागवाले चूने को कैलसियम कार्बोनेट में परिवर्तित होने के लिये कार्बन डाइऑक्साइड पर्याप्त मात्रा में प्राप्त नहीं होता। इस कारण ऐसा गारा ईटों को ठीक से जोड़ता नहीं। भीतरी दीवारों पर पतला पलस्तर करने और पतली दीवारों की जुड़ाई के लिये ही यह उपयुक्त होता है।

चूने में दानेदार बालू मिला देने से इसके जोड़ने के गुण में वृद्धि हो जाती है। इससे वायु के प्रवेश के लिये पर्याप्त रिक्त स्थान प्राप्त होता है। सीमेंट और चूने का गारा भी काम में लाया जाता है। चूने से संकोचन और दरारें कम होती और चार भाग सीमेंट में एक भाग चूना मिलाने से बिना दृढ़ता कम किए व्यवहार्यता बढ़ जाती है। गारे में १ भाग सीमेंट, ३ भाग बालू के स्थान पर १ भाग सीमेंट १ भाग चूना ६ भाग बालू रहना अच्छा है। चूने में सूर्खी मिलाने और चक्की में पीसने के इसकी जलदृढ़ता (hydraulicity) बढ़ जाती है। ऐसा चूना उत्तराखण्ड के देहरादून और मध्य प्रदेश के सतना में अधिकांश पाया जाता है।

जल-चूना[संपादित करें]

यह चूना बड़ी मात्रा में कंकड़ या मिट्टी युक्त चूनापत्थर का जलाकर बनाया जाता है। ७ से लेकर ३० दिनों तक में पानी के अंदर जमनेवाले चूने का जल-चूना कहते हैं। पानी में जमने के समय के आधार पर इसे मंद जल, मध्यम जल और उत्तम जल चूना कहते हैं। चूने में ५ से ३० प्रतिशत मिट्टी रह सकती है और इसी की मात्रा पर जमना निर्भर करता है। चूने में मिट्टी की मात्रा की वृद्धि से बुझने की क्रिया मंद होती है और जल दृढ़ता गुण बढ़ता है। जल चूने में सिलिका, ऐल्यूमिना और लौहआक्साइड अपद्रव्य के रूप में रहते हैं जो चूने के साथ संयुक्त होकर जल के अंदर जमने और कठोर होनेवाले यौगिक बनाते हैं। जल चूने को उपयोग में लाने से ठीक पहले बुझाना चाहिए, तैयार होने के तुरंत बाद ही नहीं। पानी के अंदर तथा उन स्थानों पर जहाँ दृढ़ता आवश्यक है, ऐसे चूने का उपयोग होता है।

जलाकर चूना बनाने के लिये आवश्यक कंकड़ उत्तर भारत के मैदानी भागों में सतह से कुछ फुट नीचे पाए जाते हैं।

क्या चूना क्षारीय होता है?

चूने का पानी प्रकृति में क्षारीय है।

चूने के पानी मे कौन सा क्षार होता है?

Solution : चूने के पानी में कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड क्षारक होता है।

चूना दिन में कितनी बार खाना चाहिए?

चूना कितना खाना चाहिए गेहूं के दाने के बराबर चूना खाएं, इससे ज्यादा नहीं. इसे दही, मट्ठा या पानी के साथ भी खा सकते हैं. दाल में भी डालकर खा सकते हैं. 15 दिन खाएं फिर कुछ दिन छोड़ दें.

चूना खाने का सही तरीका क्या है?

चूना खाने का तरीका सुबह खाली पेट चूना खाना सबसे मूफीद माना जाता है. सुबह के नाशते या पानी के साथ आप चूना खा सकते हैं. चूने को दही , पानी , दाल, सतंरे, अनार या गन्ने के रस के साथ मिला कर लिया जा सकता है.