महिला बैंक स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन है? - mahila baink sthaapit karane vaala pahala raajy kaun hai?

भारतीय महिला बैंक भारत का पहला महिला बैंक है। इसकी शुरुआत 19 नवम्बर 2013 को मुंबई में हुई।[1] इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा।

अनुक्रम

  • 1 पृष्ठभूमि
  • 2 आरंभ
  • 3 प्रबंधन
  • 4 सन्दर्भ

पृष्ठभूमि[संपादित करें]

2013 के बजट में वित्तमंत्री ने महिला बैंक का प्रस्ताव रखा था और उसके लिए 1,000 करोड़ रुपए पूंजी आवंटित की थी।

आरंभ[संपादित करें]

19 नवम्बर 2013 को मुंबई में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने वित्तमंत्री पी चिदंबरम की उपस्थिति में इस बैंक का उद्घाटन किया। शुरुआत में बैंक की 7 शाखाएं हैं - मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नै, अहमदाबाद, लखनऊ तथा गुवाहाटी। 31 मार्च 2014 तक 25 शाखाएं खोलने का प्रस्ताव है।[1][2]

प्रबंधन[संपादित करें]

सार्वजनिक क्षेत्र का यह पहला बैंक है जिसकी निदेशक मंडल की सभी सदस्यायें महिलाएं हैं। उषा अनंतसुब्रमण्यम भारतीय महिला बैंक की प्रबंध निदेशक हैं। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में राजस्थान के सोडा गांव की सरपंच छवि राजावत और विख्यात औद्योगिक घराने गोदरेज की तान्या दुबाश भी शामिल हैं।[3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. ↑ अ आ "देश का पहला भारतीय महिला बैंक खुला". नवभारत टाईम्स. 19 नवम्बर 2013. http://hindi.economictimes.indiatimes.com/businessarticleshow/26046178.cms. अभिगमन तिथि: 22 नवम्बर 2013.
  2. "19 नवम्बर से शुरू होगा देश का पहला महिला बैंक". नवभारत टाईम्स. 15 नवम्बर 2013. http://hindi.economictimes.indiatimes.com/india/national-india/The-country39s-first-female-bank-will-start-from-November-19/articleshow/25780943.cms. अभिगमन तिथि: 15 नवम्बर 2013.
  3. "पहला भारतीय महिला बैंक: 'सेविंग पर देगें ज्यादा ब्याज'". नवभारत टाईम्स. 20 नवम्बर 2013. http://hindi.economictimes.indiatimes.com/business/business-news/indias-first-women-only-bank-providing-high-interst-rate-on-saving-account/articleshow/26058896.cms. अभिगमन तिथि: 22 नवम्बर 2013.

  • दे
  • वा
  • सं

भारत में कार्यरत बैंक

नियामक

भारतीय रिज़र्व बैंक  • राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक  • नैशनल हाऊसिंग बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र

आंध्र बैंक  • आईडीबीआई बैंक  • इंडियन बैंक  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक  • इलाहाबाद बैंक  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स  • कैनरा बैंक  • कॉर्पोरेशन बैंक  • देना बैंक  • पंजाब नेशनल बैंक  • पंजाब एंड सिंध बैंक  • बैंक आफ इंडिया  • बैंक आफ बड़ौदा  • बैंक आफ महाराष्ट्र  • भारतीय महिला बैंक  • भारतीय स्टेट बैंक  • यूको बैंक  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  • यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया  • विजया बैंक  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऍण्ड जयपुर  • स्टेट बैंक आफ हैदराबाद  • स्टेट बैंक आफ इंदौर  • स्टेट बैंक आफ मैसूर  • स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर  • स्टेट बैंक आफ पटियाला  • सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया  • सिंडिकेट बैंक

निजी क्षेत्र

एक्सिस बैंक  • एचडीएफसी बैंक  • आईसीआईसीआई बैंक  • आईएनजी वैश्य बैंक  • इंडसइंड बैंक  • कोटक महिंद्रा बैंक  • कर्नाटक बैंक  • कैथोलिक सीरियन बैंक  • करूर वैश्य बैंक  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक  • डेवलपमैंट क्रेडिट बैंक  • धनलक्ष्मी बैंक  • उत्तराखंड ग्रामीण बैंक  • फेडरल बैंक  • येस बैंक  • रत्नाकर बैंक  • लक्ष्मी विलास बैंक  • सिटी यूनियन बैंक  • साऊथ इंडियन बैंक  • बंधन बैंक  • आईडीएफसी बैंक

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

उत्तरी मालाबार ग्रामीण बैंक · दक्षिण मालाबार ग्रामीण बैंक · प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक · ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त

प्रणालीगत
महत्वपूर्ण बैंक‎

भारतीय स्टेट बैंक  • एचडीएफसी बैंक  • आईसीआईसीआई बैंक  •

भारत में बैंकिंग

भारतीय महिला बैंक

महिला बैंक स्थापित करने वाला पहला राज्य कौन है? - mahila baink sthaapit karane vaala pahala raajy kaun hai?

विवरण 'भारतीय महिला बैंक' भारत का पहला महिला बैंक है, जिसमें सिर्फ़ महिला कर्मचारी ही कार्यरत हैं। यही नहीं बैंक में ग्राहक भी मात्र महिलाएँ ही हैं।
शुरुआत 19 नवम्बर, 2013
उद्घाटनकर्ता डॉ. मनमोहन सिंह
उद्घाटन स्थल नरीमन पॉइंट, मुम्बई
प्रथम अध्यक्ष उषा अनंतसुब्रमण्यम
मुख्यालय दिल्ली
विशेष इसे संयोग ही कहा जायेगा कि भारत के पहले महिला बैंक का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की 96वीं जयंती के अवसर पर हुआ।
अन्य जानकारी भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2013 के दौरान फ़रवरी में वार्षिक बजट पेश करने के दौरान यह बैंक शुरू करने की घोषणा की थी।
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
अद्यतन‎

16:11, 18 मार्च 2015 (IST)

भारतीय महिला बैंक (अंग्रेज़ी: Bharatiya Mahila Bank) भारत का पहला महिला बैंक है। इस बैंक की विशेषता यह है कि इसमें सभी कर्मचारी महिलाएं है और ग्राहक भी महिलाएँ ही होती हैं। महिलाओं को अपने मनपसंद घरेलू कामों के साथ-साथ छोटे-मोटे कारोबार के लिए कर्ज मिल सकेगा। बैंक का मुख्यालय दिल्ली में है।

शुरुआत

देश की आधी आबादी को विशेष बैंकिंग सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से ही भारत का पहला महिला बैंक 'भारतीय महिला बैंक' शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि देश की 75 फीसदी महिलाओं का कोई बैंक खाता ही नहीं है। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित 'भारतीय वायुसेना भवन' में देश के पहले महिला बैंक का उद्घाटन 19 नवम्बर, 2013 को किया। इस अवसर पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। संयोग से देश के पहले महिला बैंक का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की 96वीं जयंती के अवसर पर हुआ।[1]

भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2013 के दौरान फ़रवरी में वार्षिक बजट पेश करने के दौरान यह बैंक शुरू करने की घोषणा की थी। तब केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने संसद में कहा था कि 'भारतीय महिला बैंक' एक सार्वभौमिक बैंक होगा, तथा सार्वजनिक एवं निजी बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाएं प्रदान करेगा।"

शाखाएँ

पूरे देश में इस महिला बैंक की सात शाखाएं काम करती हैं। ये शाखाएँ- मुंबई, बंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ और गुवाहाटी में हैं। मुम्बई से बैंक की छ: अन्य शाखाओं का उद्घाटन डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। बैंक की चार नई शाखाएँ 'अगरतला' (त्रिपुरा), 'शिलांग' (मेघालय), 'गंगटोक' (सिक्किम) और 'ईटानगर' (अरुणाचल प्रदेश) में मौजूदा कारोबारी साल (2013-14) में खुलेंगी।[2] इस अवसर पर मनमोहन सिंह ने कहा, "शुरुआत में बैंक की सात शाखाएं काम करेंगी, जिनकी संख्या अगले वर्ष मार्च तक 25 कर दी जाएगी। बैंक देश के नगरीय और ग्रामीण दोनों इलाकों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।" उन्होंने आगे कहा, "महिला उद्योगपतियों को ध्यान में रखते हुए यह बैंक विशेष योजनाएं पेश करेगा। जिन लोगों को शुरूआत में इस बैंक की जिम्मेदारी दी जाएगी, उनके लिए इस बैंक का विकास करना चुनौतीपूर्ण होगा।"

प्रथम अध्यक्ष

'पंजाब नेशनल बैंक' की कार्यकारी निदेशक रह चुकी उषा अनंतसुब्रमण्यम को बैंक का प्रथम अध्यक्ष बनाया गया। इनका कहना था कि इस बैंक में महिलाओं को किचन बनाने के लिए कर्ज मिल सकेगा। साथ ही डे केयर बनाने के लिए भी कर्ज मिलेगा। बैंक में आरडी में इंश्योरेंस प्रोडक्ट जुड़ा होगा। बैंक प्राथमिक तौर पर महिलाओं के लिए काम करेगा, लेकिन पुरुषों से भी धन जमा कराएगा।

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. पहला भारतीय महिला बैंक शुरू (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 26 दिसम्बर, 2013।
  2. भारतीय महिला बैंक की चार शाखाएँ पूर्वोत्तर में (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 26 दिसम्बर, 2013।

बाहरी कड़ियाँ

  • आधिकारिक वेबसाइट

संबंधित लेख

देखें  वार्ता  बदलें

भारतीय अर्थव्यवस्था
बैंक

भारतीय स्टेट बैंक · पंजाब नेशनल बैंक · भारतीय महिला बैंक · सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया · बैंक ऑफ़ इंडिया · भारतीय रिज़र्व बैंक · केनरा बैंक · देना बैंक · इंडियन बैंक · राष्ट्रीय आवास बैंक · स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एण्ड जयपुर · बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र · यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया · इण्डियन ओवरसीज़ बैंक · राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

टकसाल

भारत सरकार टकसाल, मुम्बई · भारत सरकार टकसाल, कोलकाता · भारत सरकार टकसाल, हैदराबाद · भारत सरकार टकसाल, नोएडा

मुद्रणालय

चलार्थ पत्र मुद्रणालय, नासिक · बैंक नोट मुद्रणालय, देवास · भारत प्रतिभूति मुद्रणालय, नासिक · प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद · प्रतिभूति काग़ज़ कारख़ाना, होशंगाबाद

अन्य

बैंकिंग लोकपाल योजना · ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) · विमुद्रीकरण · मुद्रण निदेशालय · काला धन · भारतीय रुपया · सीवीवी कोड · भुगतान और निपटान प्रणाली · भारत बिल भुगतान प्रणाली · तत्काल सकल निपटान · भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम · नोटबंदी · रुपे · भीम ऐप · नकदी रहित अर्थव्यवस्था · एकीकृत भुगतान प्रणाली · नेफ़्ट · भारतीय यूनिट ट्रस्ट · चलनिधि समायोजन सुविधा · राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली · पेमेंट गेटवे · पेयू बिज़ इंडिया · साइट्रस पे · सीसी एवेन्यू · डायरेक्ट पे · प्रत्यक्ष लाभ अंतरण · जाकपे · एटम पेनेट्ज · ट्रांसक्यूट · जसपे · ई पैसा · पेयूमनी · सकल घरेलू उत्पाद · हिल्टन यंग आयोग

महिलाओं के बैंक बनाने वाला पहला राज्य कौन सा है?

भारत का पहला महिला बैंक, भारतीय महिला बैंक, का उद्घाटन मुंबई में श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था।

भारत का पहला महिला बैंक कौन सा है?

भारतीय महिला बैंक भारत का पहला महिला बैंक है। इसकी शुरुआत 19 नवम्बर 2013 को मुंबई में हुई। इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा।

भारतीय महिला बैंक की स्थापना कब?

19 नवंबर 2013भारतीय महिला बैंक / स्थापना की तारीख और जगहnull

बैंक बनाने वाला पहला राज्य कौन सा है?

First Bank of India: देश का पहला बैंक 'Bank Of Hindostan' था, जिसे 1770 में कोलकाता में स्थापित किया गया था. यह बैंक 1832 तक संचालित किया गया. वहीं देश में शुरू हुआ दूसरा बैंक 'Bank Of India' था, जिसे 1786 में शुरू किया गया था. हालांकि, यह 1791 में ही बंद हो गया था.