मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

यह तो सभी जानते हैं कि जन्म माह, तरीख और राशि से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है। चलिए आज हम आपको मई में जन्में लोगों के बारे में कुछ खास बताते हैं। स्वभाव से जिद्दी और सनकी मई में जन्मे लोग हर काम को करके ही दम लेते हैं। यही सनक इन्हें दूसरों से अलग तथा सफल भी बनाती है। आइए जानते हैं मई में जन्म लेने वाले लोगों की कुछ दिलचस्प बातें।

जिद्दी और सनकी स्वभाव

मई में जन्म लेने वाले लोग जिद्दी व सनकी के साथ लापरवाह किस्म के भी होते हैं। इतना ही नहीं, इस माह के जातक काफी घंमडी भी होते हैं। मगर अच्छी बात ये है कि यह हर काम को पूरा करके ही छोड़ते हैं।

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

होते हैं मूड़ी

स्वभाव से इस माह में जन्मे लोग काफी रहस्यमयी भी होते हैं। इसके अलावा यह लोग काफी मूड़ी होते हैं। इनका मूड कब अच्छा और कब बुरा होता है, इसका पता किसी को नहीं चलता।

बढ़िया ड्रैसिंग सेंस

इस माह के लोगों का ड्रैसिंस सेंस काफी अच्छा होता है, जिसके कारण यह भीड़ में भी आसानी से पहचाने जा सकते हैं। यह हर किसी को आसानी से अट्रैक्ट कर देते हैं।

रोमांस में पसंद नहीं छोटी हरकतें

मई में पैदा हुए जातकों की एक क्वालिटी यह होती है कि ये रोमांस के मामले में सिद्धांतवादी होते हैं। इन्हें छोटी-मोटी रोमांटिक हरकतें पसंद नहीं होता। आप यह भी कह सकते हैं कि इस मामले में मई के लोग रूढ़ीवादी स्वभाव के होते हैं।

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

डॉमिनेटिंग स्वभाव

इस महीने में जन्म लेने वाले लोग डॉमिनेटिंग स्वभाव के भी होते हैं। इसके चलते यह परिवार और पार्टनर पर अपना हुकुम चलाना पसंद करते हैं।

शादी से पहले नहीं लांघते सीमाएं

इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि मई में जन्मे लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस होते हैं। यह शादी से पहले अपनी सीमाएं लांघना पसंद नहीं करते। इतना ही नहीं, यह जिसे एक बार दिल में बैठा लेते हैं फिर जिंदगीभर उसका साथ नहीं छोड़ते।

रिश्तो में समर्पित

इस माह के लोग अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें धोखा देने के बारे में कभी नहीं सोचते। इतना ही नहीं, यह हर सुख-दुख में अपने परिवार के साथ खड़े रहते हैं।

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

करियर में भी रहते हैं आगे

बॉस नेचर होने के कारण इस माह के लोग करियर में भी काफी आगे होते हैं। मई में पैदा होने वाले लोग ज्यादा पायलट, डॉक्टर, पत्रकार, लेखक या कंप्यूटर इंजीनियर बनते हैं। वहीं इस माह में जन्मी लड़कियां फैशन डिजाइनिंग में करियर बनान पसंद करती हैंय़

नहीं बर्दाशत करते धोखा

यह लोग बाहर से भले की सख्त दिखाई दें लेकिन अंदर से यह काफी नम्र दिल के होते हैं। हालांकि धोखा देने वाले को यह कभी माफ नहीं करते।

बेबाकी से बोलते हैं अपनी बात

दिल के साफ इस माह में जन्मे लोग बेबाकी से अपनी बात दूसरों के सामने कह देते हैं। हालांकि इसके चलते कई बार इनके करीबी बुरा भी मान जाते हैं।

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

हर महीना कुछ खास और अलग होता है और इन महीनों में जन्म लेने वाले बच्चे भी कुछ अलग खासियतें रखते हैं। मई में पैदा होने वाले बच्चे भी कुछ अलग खूबियां रखते हैं। अगर आपका बच्चा भी मई में पैदा हुआ है या होने वाला है तो यहां आप जान सकते हैं कि इस महीने में जन्मे बच्चे क्या खूबियां रखते हैं ओर इनका व्यवहार कैसा होता है। इससे आपको अपने बच्‍चे के बिहेवियर को समझने में काफी मदद मिल सकती है।

मेहनती होते हैं

मई के महीने में पैदा होने वाले बच्‍चे अपने काम को लेकर बहुत पैशनेट होते हैं। अपने काम में ये हमेशा बेस्‍ट देने की कोशिश करते है। ये मेहनत से काम करते हैं और शॉर्ट कट लेने से बचते हैं। अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए मेहनत से कतराना इन्‍हें पसंद नहीं है।

खुद को करते हैं मोटिवेट

ये लोग खुद को बहुत ज्‍यादा मोटिवेट करते हैं। इनकी दृढ़ इच्‍छाशक्‍ति कभी इन्‍हें टूटने नहीं देती है। ये अपने काम को लेकर बहुत पैशनेट होते हैं इसलिए इनमें काम के प्रति अपने आप ही मोटिवेशन आ जाती है। मुश्किल ही ये किसी काम को अधूरा छोड़ते हैं और कोशिश करते हैं कि अपना बेस्‍ट ही दें।

​बहुत क्रिएटिव होते हैं

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

मई के महीने में जन्‍म लेने वाले बच्‍चों को कला और साहित्‍य से बहुत प्‍यार होता है। लेकिन ये अपने इन स्किल्‍स को छिपाकर रखते हैं। वे अपने रचनात्मक पक्ष को उन लोगों के सामने दिखाना पसंद करते हैं जो इनके दिल के करीब होते हैं।

फोटो साभार : unsplash

​कभी-कभी जिद्दी भी बन जाते हैं

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

मई में जन्मे लोग बहुत कूल स्वभाव के होते हैं। ये कभी कभी जिद्दी भी हो सकते हैं। हो सकता है ये कभी कभी चीजों को अपने तरीके से करने की सोचें। अपने जिद्दी व्यवहार की वजह से ये खुद के लिए परेशानी भी खड़ी कर सकते हैं। इसका एक कारण यह है कि ये बच्चे अपने काम को लेकर काफी पैशन रखते हैं।

फोटो साभार : unsplash

​इमोशनल होते हैं

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

ये बच्चे दिल से बहुत नरम होते हैं। अपने करीबियों से इन्हें बहुत प्यार होता है। इमोशनल होने के बावजूद ये दूसरों के सामने कम ही रोते हैं। जिनसे ये प्यार करते हैं, उन्हें हर तरह से खुश रखने की कोशिश करते हैं।

​खर्चीले होते हैं

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

मई में जन्म लेने वाले बच्चे पैसों के मामले में बहुत खर्चीले होते हैं। इन्हें लक्जरीयस लाइफ जीना अच्छा लगता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ये पैसों की बचत नहीं कर सकते हैं। अगर ये एक बार पैसा बचाने की सोच लें तो उसे पूरा कर के ही छोड़ते हैं।

फोटो साभार : unsplash

​ट्रैवल होता है पसंद

मई में जन्मे वाले लोग कैसे होते हैं? - maee mein janme vaale log kaise hote hain?

अगर आपको ऐसे लोग पसंद हैं जिन्हें ट्रैवल करना और नई जगहों पर जाना पसंद है तो आप मई में जन्मे लोगों से दोस्ती कर सकते हैं। इन्हें ट्रेवलेर कहना गलत नहीं होगा। घुमने के लिए ये हमेशा तैयार रहते हैं। इन्हें नए लोगों से मिलन अच्छा लगता है।

फोटो साभार : pexels

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

मई में जन्मे लोग क्या करते हैं?

मई के महीने में जन्म लेने वाले लोग जीवन में रोमांटिक होते हैं. इस माह में जन्म लेने वाले जातकों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहता है और शुक्र ग्रह प्रेम और काम का प्रतिनिधित्व करता है. मई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं. जैसे यह बहुत जिद्दी होते हैं और बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.

कौन से महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में जन्मे लोग भाग्यशाली होते हैं

मई में जन्मे लोगो की राशि क्या होती है?

मई ( May ) का महीना वृष राशि (Taurus) के प्रभाव में अधिक होता है, यदपि यह राशि 19 अप्रैल से आरम्भ होती है।

रात में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं?

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जिन बच्चों का जन्म सूर्यास्त के बाद होता है वे भावुक स्वभाव के होते हैं. ऐसे बच्चे किसी पर भी जल्दी भरोसा कर लेते हैं. साथ ही इन्हें जीवन में बार बार धोखा मिल सकता है. यह लोग अपने जीवन में किसी भी प्रकार का फैसला करते हैं वह बड़े ही भावुक रूप से करते हैं.