पीएफ चेक करने का आसान तरीका - peeeph chek karane ka aasaan tareeka

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Sat, 25 Dec 2021 04:38 PM IST

अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में खाता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। लगभग सभी नौकरीपेशा लोगों का ईपीएफओ में खाता होता है, जहां उनके वेतन का कुछ हिस्सा हर महीने जमा किया जाता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है। वहीं अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर को सुविधा देने के लिए कई ऐसी व्यवस्थाएं की हैं, जिसके जरिए आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप पीएफ का पैसा देखने के लिए ईपीएफओ की साइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। साथ ही आप ईपीएफओ साइट और उमंग ऐप के जरिए अपना बैलेंस आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा आप मिस्ड कॉल या एसएमएस के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

मिस्ड काल से प्राप्त करें जाकारी

  • आपके पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है, उस नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी। 
  • मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। 

एसएमएस के जरिए मिलेगी जानकारी

  • आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। 
  • सबसे पहले रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें।
  • आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में उसके उसके लिए विकल्प चुनना होगा। जैसे- हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।

ऐप से चेक करें रकम 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और ऐप में लॉगिन करें।
  • टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।
  • यहां ईपीएफओ विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।
  • यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।

ईपीएफओ की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक 

  • ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। फिर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
  • ई-पासबुक पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
  • यहां ई-पासबुक पर अपका ईपीएफ बैलेंस दिख जाएगा।

पीएफ चेक करने का आसान तरीका - peeeph chek karane ka aasaan tareeka

खाताधारक आसानी से घर बैठे ही कई तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) जान जान सकता है.

पीएफ खाते (PF Account) में बैलेंस चेक करना एक महत्‍वपूर्ण कार्य है. पीएफ खाताधारक को अपना बैलेंस चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वह आसानी से घर बैठे ही कई तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) जान सकता है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : May 19, 2022, 13:04 IST

नई दिल्‍ली. EPFO News : आपकी सैलरी से कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड (PF) के तहत काटा जाता है, जिसका सीधा फायदा रिटायरमेंट के बाद मिलता है. रियाटरमेंट के बाद की जिंदगी सुकून से काटने के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा ही आपके काम आता है. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन अपने सब्‍सक्राइबर्स की सुविधा के लिए लगातार कदम उठा रहा है. ईपीएफओ की ज्‍यादातर सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं. इसलिए अब सब्‍सक्राइबर्स को अपने पीएफ खाते से संबंधित कार्यों के लिए कहीं जाने की आवश्‍यकता नहीं है.

पीएफ खाते (PF Account) में बैलेंस चेक करना एक महत्‍वपूर्ण कार्य है. पहले पीएफ खाते में कितने पैसे जमा है, यह जानने के लिए ऑफिस जाना पड़ता था. लेकिन, अब पीएफ खाताधारक को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वह आसानी से घर बैठे ही कई तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस जान सकता है. पीएफ बैलेंस जानने का जो सबसे आसान तरीका मिस्‍ड कॉल और एसएमएस है.

ये भी पढ़ें : प्रॉपर्टी में करना चाहते हैं निवेश, आवासीय-कॉमर्शियल या प्‍लॉट में से कौन सा होगा बेहतर, एक्‍सपर्ट से समझिए कहां लगाएं पैसे?

ऐसे मिस्‍ड कॉल से जानें बैलेंस
पीएफ खाते में पैसा जमा हो भी रहा है या नहीं, यह आप चुटकियां में मिस्‍ड कॉल के जरिए जान सकते हैं. हालांकि, इस सेवा का लाभ उठाने के लिए दो शर्तें लागू की गई हैं. ईपीएफओ पोर्टल पर UAN के साथ मोबाइल नंबर एक्टिवेट होना चाहिए तथा यूएएन की बैंक अकाउंट नंबर, आधार या पैन नंबर में से किसी एक से केवाईसी (KYC) होनी चाहिए. इसके बाद यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सदस्य मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस पता लगा कर सकता है.

बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. यह कॉल दो घंटी बजने के बाद अपने आप कट जाएगी. इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लिया जाएगा. मिस्‍ड कॉल करने के कुछ समय पश्‍चात ही आपके मोबाइल पर ईपीएफओ एसएमएस भेजेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते के बैलेंस संबंधी जानकारी होगी.

ये भी पढ़ें :  NPS or EPF: आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए इनमें से कौन है अच्छा विकल्प?

ऐसे लें एसएमएस से जानकारी
आप मोबाइल SMS के जरिए भी पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा. आप बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में जानना चाहते हैं, वो विकल्‍प आपको चुनना होगा. जैसे हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा. ऐसा करने पर आपको हिंदी में एसएमएस ईपीएफओ भेजेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Epfo, PF balance

FIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 13:04 IST

मोबाइल नंबर से पीएफ अकाउंट कैसे चेक करें?

केवाईसी अपडेट हो तो नीचे बताए गए दो स्टेप में मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक कर सकते हैं..
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें.
मिस्ड कॉल करने के बाद, आपको अपने पीएफ विवरण के साथ एक एसएमएस मिलेगा. इसमें बैलेंस की पूरी जानकारी होगी.

Uan नंबर का उपयोग करके पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

कैसे करें पीएफ बैलेंस के लिए मिस्ड कॉल सेवा का इस्तेमाल.
अपने यूएएन नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर से 011 22 901 406 पर कॉल करिए।.
2 घंटी बजने के बाद, कॉल अपने आप कट जाएगी।.
कुछ सेकंड में आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके पीएफ अकाउंट में जमा हो चुके पैसों (EPF balance) की जानकारी शा्मिल होगी। ( नीचे स्क्रीन शॉट देखें).

पीएफ में कितना पैसा है कैसे देखें?

मिस्ड कॉल के जरिये अगर आप यूएएन (यूएएन) पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ (EPFO) से एक संदेश मिलेगा जिसमें आपके पीएफ (PF) खाते की डीटेल आपको मिल जाएगी.

मेरा पीएफ कितना जमा हुआ है?

PF Balance Check: पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने स्मार्ट फोन से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. वहीं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.