सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम - sabase jyaada aaeepeeel phainal jeetane vaalee teem

आईपीएल के अब तक 14 सीजन का आयोजन हो चुका हैय जिसमें मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम है

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. इस बार लीग में आठ नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) पहली बार लीग का हिस्सा बनेगी. जिस वजह से इस सीजन को और ज्यादा रोमांचक माना जा रहा है. कोरोना के बावजूद इस बार लीग का आयोजन भारत में हो रहा.

साल 2008 में खेले गए पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला खिताब जीता था. सबसे ज़्यादा बार इस खिताब पर कब्ज़ा करने का श्रेय मुंबई इंडियंस को जाता है. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार यह खिताब जीता है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार इसे अपने नाम किया है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 बार आईपीएल ट्रॉफ़ी हासिल की है. राजस्थान के अलावा डेक्क्न चार्जर्स (अब सनराइज़र्स हैदराबाद) ने दो बार ये खिताब जीता है. मौजूदा टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने एक बार भी इस टूर्नामेंट को नहीं जीता है.

आईपीएल के सीजन के विजेताओं की लिस्ट

2008– शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन जीता है. शेन वॉटसन और ग्रीम स्मिथ जैसे अनुभवी बल्लेबाजों से सजी टीम में यूसुफ पठान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज और सोहेल तनवीर जैसे धारधार गेंदबाज भी थे. टीम ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किया और धोनी की टीम को मात देकर जीत हासिल की.

2009- आईपीएल के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स ने खिताब अपने नाम किया था. हर्शल गिब्स, एंड्रयू साइमंड्स, युवा रोहित शर्मा और प्रज्ञान ओझा की मौजूदगी वाली टीम ने फाइनल में बेंगलुरु बुल्स का सामना किया था. जोहान्सबर्ग में आरसीबी के खिलाफ फाइनल में, डेक्कन चार्जर्स ने निर्धारित बीस ओवरों में 143/6 का स्कोर खड़ा किया. 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और डेक्कन चार्जर्स को छह रन से जीत मिली.

2010- 2007 के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान एमएस धोनी ने साल 2010 में पहली बार आईपीएल खिताब जीता है. सुरेश रैना, मैथ्यू हेडन, एल्बी मोर्कल, मुरलीधरन और धोनी जैसे खिलाड़ियों सजी इस टीम ने सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस को 22 रनों से मात दी थी.

2011- चेन्नई सुपर किंग्स इतिहास में बैक टू बैक फाइनल जीतने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गई. इस बार टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था. फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए बैंगलोर के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में केवल 147 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम 58 रनों से जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी.

2012- साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची. हालांकि इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसके हैट्रिक का सपना तोड़ दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे थे गौतम गंभीर. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा, मगर यह स्कोर CSK की जीत के लिए काफी नहीं था. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल करके पहली बार चैंपियन बन गई.

2013 –हिटमैन रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को साल 2013 में पहली बार जीत दिलाई. मुंबई ने 2013 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर यह खिताब जीता था.मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए. जबाब में चेन्नई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 125 रन ही बनाए और मुंबई के हाथों 23 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.

2014 – आईपीएल साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना केकेआर से हुआ. गौतम गंभीर ने एक बार फिर केकेआर को चैंपियन बनाया. इस जीत के साथ ही केकेआऱ की टीम लीग की दूसरी ऐसी टीम बन गई थी जिसने दो बार खिताब जीता. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 200 रनों का विशाल स्कोर जरुर रखा, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों के सामने यह स्कोर छोटा पड़ गया और 19.3 ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया.

2015- साल 2015 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस सीएसके और केकेआर के बाद एक से अधिक बार खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई थी. 24 मई 2015 को ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने CSK खिलाफ 41 रनों की शानदार जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं लेंडी सिममोंस ने यहां उन्होंने 540 रन बनाए. और गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट निकाली लसिथ मलिंगा ने यहां उन्होंने कुल 24 विकेट अपने नाम की.

2016- साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 8 रन से फाइनल जीतने में सफल रही थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन ठोक डाले और बैंगलोर के सामने 209 का विशाल लक्ष्य रखा. बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी करनी उतरी 20 ओवर में जैसे तैसे करके 200 रन तक ही पहुंच पाई.

2017 – मुंबई इंडियंस ने 21 मई 2017 को हैदराबाद के मैदान पर एक लोस्कोरिंग मुकाबले में राइजिंग पुणे को 1 रन से हराया और तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. यह तीसरा मौका था जब मुंबई की टीम ने खिताब जीता. रायजिंग सुपर जायंट्स की केवल दो सीजन के लिए लीग से जुड़ी थी. इस फाइनल मैच में पुणे की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में थी.

2018- आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह बनाई. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए करते हुए 178 रन स्कोरबोर्ड में लगा दिए. चेन्नई ने यह मुकाबला 18.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. शेन वॉट्सन की 117* रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम ने इसे आसानी से हासिल कर लिया. चेन्नई ने 2 साल के बाद वापसी करते ही खिताब जीत कर आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया.

2019- आईपीएल 2019 का खिताब भी मुंबई इंडियंस के नाम रहा और वह चौथी बार इस लीग की चैंपियन बनी. फाइनल एक बार फिर फैंस को मुंबई और चेन्नई का हाईवोल्टेज देखने को मिला. मुंबई ने 150 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 148 रन ही बना पाई और चेन्नई को 1 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल का खिताब (चैंपियन) अपने नाम किया

2020- साल 2020 का आईपीएल कोरोना के बीच आयोजित किया गया था. फाइनल में मुंबई की टीम का सामना दिल्ली से हुआ था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा. जिसको मुंबई इंडियंस की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया.

2021 आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कोलकाता इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवर में 165 रन ही बना पाई. चेन्नई ने कोलकाता को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल मैच कौन सी टीम जीती है?

रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी सबसे कामयाब टीम है। उसने चार बार यह खिताब जीता है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार टूर्नामेंट जीता है।

आईपीएल में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टीम कौन सी है?

मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 3 अप्रैल 2019 को वानखेड़े के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों से हराते हुए आईपीएल में 100 जीत हासिल की। वो ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।

सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है?

सबसे ज़्यादा बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा मुंबई इंडियंस ने किया है, मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 दफा और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 दफ़ा इस ख़िताब को जीता है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 बार आईपीएल ट्रॉफ़ी हासिल की है।

सभी आईपीएल टीम के मालिक कौन कौन है?

Ans. 3 मुकेश अम्बानी, नीता अम्बानी, और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई आईपीएल टीम के मालिक हैं।