स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

अगर आप भी अपने ब्रेन पावर को तेज करना चाहती हैं, तो एक्‍सपर्ट के बताए इन योगासन को रोजाना जरूर करें। 

ब्रेन, नरम टिशुओं का एक समूह जिसका वजन 1.5 किलो से कम होता है, आपकी बात करने, सोचने, महसूस करने और यहां तक कि सांस लेने की क्षमता सहित हर चीज को नियंत्रित करता है। अपने शरीर को ठीक से काम करने के लिए सक्रिय रहने के लिए आपको अपने ब्रेन की आवश्यकता होती है। 

छात्रों को, विशेष रूप से, नई चीजें सीखने और कठिन परीक्षाओं का सामना करने में सक्षम होने के लिए तेज दिमाग की आवश्यकता होती है। आपकी याददाश्त और एकाग्रता में सुधार करने के कई तरीके हैं। आप अपने ब्रेन को हेल्‍दी रखने के लिए हेल्‍दी भोजन खा सकती हैं या याददाश्त बढ़ाने के लिए एक्‍सरसाइज कर सकती हैं। योग आपकी ब्रेन शक्ति को बढ़ाने का एक और अच्छा विकल्प है। 

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हम अपने शरीर को जवां, हेल्‍दी और फिट रखने के लिए जिन संघर्षों का सामना करते हैं, वे हमारे ब्रेन पर भी लागू होते हैं। हमारे ब्रेन के समग्र स्वास्थ्य और भलाई के लिए कहीं अधिक एक्‍सरसारइज की आवश्यकता होती है, ठीक वैसे ही जैसे हमारे शरीर को बड़े होने की आवश्यकता होती है।

स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

कई योगासन हैं, जो याददाश्त को बढ़ाने, हमारी एकाग्रता और ध्यान में सुधार करने और हमारे समग्र ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। एक अतिरिक्त बोनस के रूप में, इन आसनों का अभ्यास करने से अल्जाइमर जैसे उम्र से संबंधित ब्रेन विकारों को शुरुआत में ही रोका जा सकता है। 

आपकी याददाश्त और एकाग्रता में सुधार करने के लिए यहां कुछ योग आसन दिए गए हैं। इन योगासन के बारे में हमें योग गुरू नेहा जी बता रही हैं। योगा गुरु नेहा, द योग गुरु तथा वुमेन हेल्‍थ रिसर्च फाउंडेशन (ट्रस्‍ट) की संस्‍थापक हैं।

त्राटक योगा

स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

ब्रेन की एक्‍सरसाइज में सबसे पहले नंबर पर त्राटक एक्‍सरसाइज आती है। त्राटक को करते समय हम किसी भी चीज जैसे मोमबत्ती या दीवार पर किसी बिंदु पर ध्‍यान को क्रेंदित करते हैं। इसे हम बिना पलक झपकाए लंबे समय तक देखते हैं। इस प्रक्रिया को कोई 10 से 15 मिनट या लंबे समय तक भी कर सकता है। इसे करने से मेमोरी बहुत जल्‍दी तेज होती है। 

इसे जरूर पढ़ें: इन 6 तरीकों से रखें अपने ब्रेन को 'यंग एंड फाइन'

मंत्र योग

स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

ब्रेन की दूसरी एक्‍सरसाइज मंत्र योग है। इसमें आपको किसी मंत्र का जाप करना होता है। इसके लिए सबसे अच्‍छा मंत्र गायत्री मंत्र है। इसके जाप करने से हमारी मेमोरी बहुत जल्‍दी बढ़ जाती है। इसके अंदर आज्ञा चक्र भी आता है। आज्ञा चक्र में ऊं का उच्‍चारण किया जाता है। अगर बार-बार ॐ का उच्‍चारण किया जाता है या ॐ का निशान देखा जाता है तो इससे भी हमारी मेमोरी बहुत जल्‍दी बढ़ जाती है।

भ्रामरी प्राणायाम

भ्रामरी प्राणायाम ब्रेन को तेज करने में बहुत ज्‍यादा मददगार होता है। जब हम उसमें सांसों को लेते या छोड़ते हुए हम्‍म का उच्‍चारण करते हैं तो उससे दिमाग में वाइब्रेशन बनती हैं। यह दिमाग में अलग-अलग तरह के सर्किट को वाइब्रेट करती हैं, जो मेमोरी लॉस को कम और मेमोरी को तेज करती है। 

शीर्षासन

स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

ब्रेन को तेज करने वाला सबसे अच्‍छा आसन शीर्षासन है। इसे करने से हमारे ब्रेन में ब्‍लड की सप्‍लाई बढ़ जाती है जिससे हमारे ब्रेन सेल्‍स एक्टिव हो जाते हैं। यह हमें शार्ट टर्म मेमोरी लॉस से बचाती है और मेमोरी की पावर को बढ़ाती है। 

इसे जरूर पढ़ें: आपके दिमाग की बत्ती को हर उम्र में जला कर रखेंगे ये 5 फूड्स

एक्‍सपर्ट के बताए इन 4 योगासन को करके आप भी अपने ब्रेन पावर को बढ़ा सकती हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image Credit: Freepik.com

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

प्रतिदिन सुबह जब आप जागते हैं, तब आपके स्वास्थ्य की स्थिति ही दिनचर्या निश्चित करती है। शरीर की कोई भी बीमारी हमारे उत्साह को कमजोर कर देती है और रोज के काम को ठीक से करने में दिक्कत लाती है। बहुत से योग आसन हैं जो आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार हैं। आपका मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है।

आपका मस्तिष्क रोज के काम को करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपकी प्रतिक्रिया की क्षमता, समझने की क्षमता, महसूस करने की क्षमता और फिर अच्छे से काम कर पाना, ये सब आपके मस्तिष्क की सेहत जुड़े हुए हैं।

कई बार हम ये समझ ही नहीं पाते हैं कि शरीर के और अंगो की तरह मस्तिष्क को भी प्रतिदिन पोषण और ऊर्जा की जरूरत होती है। जैसे शरीर को सही रखने के लिए शारीरिक व्यायाम आवश्यक है उसी तरह मस्तिष्क का व्यायाम बुद्धिमत्ता के लिए आवश्यक है। योग आसन हमारे शरीर के समग्र रूप से सहीकार्य करने में बहुत प्रभावी हैं।

मस्तिष्क के लिए योग, आसन और प्राणायाम

योग का विज्ञान, शरीर की आन्तरिक शक्ति को जगाता है और जो शरीर को अधिक शक्तिशाली बनाता है और कार्यक्षमता को बढ़ाता है। ये संज्ञान शक्ति में तत्काल वृद्धि का कारक भी हो सकता है। ये तनाव से मुक्त करता है और मस्तिष्क के द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण क्रियाओं के संचालन में मदद करता है। जैसे बायीं नासिका से श्वास लेने पर दाहिना मस्तिष्क सक्रिय होता है और दायीं नासिका से श्वास लेने पर बायाँ मस्तिष्क सक्रिय होता है।

स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए? - smaran shakti ko badhaane ke lie kaun sa aasan karana chaahie?

नकारात्मक भावनायें जैसे क्रोध, झुंझलाहट, निराशा और चिंता से मुक्त करता है। एकाग्रता और स्मृति को बढ़ाता है। आत्म विश्वास को बढ़ाता है।

यह एक साधारण प्रक्रिया है जिसको घरया ऑफिस, कहीं पर भी किया जा सकता है। यह प्राणायाम चिंता-मुक्त होने का सबसे अच्छा विकल्प है। अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

योग सीखें और बीमारियों से रहें दूर

​सुपर ब्रेन योग को कैसे करें?

  1. सीधा खड़े हो जाएँ, भुजायें सामान्य स्थिति में।
  2. अपने बाएँ हाथ को उठाये और अपने दाहिने कर्ण पल्लव को पकड़े और ध्यान रहे अगूंठा सामने की ओर रहे।
  3. अब दायें हाथ को उठाये और अपना बायां कर्ण पल्लव पकड़े आपकी दायीं भुजा बायीं भुजा के ऊपर होनी चाहिए।
  4. गहरी श्वांस ले और धीर-धीरे बैठें।
  5. 2-3 सेकण्ड् रुकें।
  6. आराम से श्वाँस छोड़ें और उठ जाएँ, इस तरह एक चक्र पूरा हुआ।
  7. रोज आप ऐसे 15 चक्र कर सकते हैं।

सुपर ब्रेन योग के लाभ 

सुपर ब्रेन योग से आपके कर्ण पल्ल्वों में उपस्थित एक्यूप्रेशर बिंदु सक्रिय होकर आपके मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाते हैं। इस व्यायाम से मस्तिष्क को निम्न लाभ होते हैं :

  1. दायें और बायें  मस्तिष्क में समन्वय होता है 
  2. शरीर में ऊर्जा का उचित वितरण होता है 
  3. सोचने की क्षमता बढ़ती है 
  4. मानसिक ऊर्जा बढ़ती है 
  5. रचनात्मकता बढ़ती है 
  6. संज्ञान शक्ति बढ़ती है 
  7. एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है 
  8. निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है 
  9. तनाव कम होता है 
  10. मनोवैज्ञानिक रूप से स्थिरता आती है 

ये मस्तिष्क के व्यायाम विभिन्न मानसिक रोगों जैसे अल्जाइमर, अवसाद, अटेंशन डेफिसिट, हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD), डाउन सिंड्रोम, आटिज्म, और डिस्लेक्सिया आदि में मरीजों को काफी सहायक रहे हैं। इन व्यायाम के बाद आप एक निर्देशित ध्यान भी कर सकते हैं।

ध्यान से मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाएँ 

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि ध्यान सिर्फ तनाव कम करने के लिए है। ध्यान मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है सप्ताह  में 6 घंटे ध्यान से मस्तिष्क की संरचना में बदलाव आ जाता है। ये बदलाव एकाग्रता को बढ़ाते हैं, स्मरण शक्ति को बढ़ाते हैं और एक साथ कई कम करने की क्षमता को बढ़ाते है।

2011 में हार्वर्ड से जुड़े शोधकर्ताओं ने मेसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल (MGH) में की शोध में सत्यापित किया है। ध्यान, मोटे सेरिब्रल कोर्टेक्स से और अधिक ग्रे मैटर से जुड़ा है। ये मस्तिष्क के वे हिस्से हैं को स्मृति, सजगता, निर्णय लेने की क्षमता और सीखने से जुड़े हैं इसलिए ध्यान अधिक मस्तिष्क शक्ति का कारक है।

आपने जाना कि योग आसन, सुपर ब्रेन योग, प्राणायाम और ध्यान आपके मस्तिष्क को सक्रिय कर अधिक शक्तिशाली बना सकते हैं। इसलिए इन्हे कुछ समय दें और एक शानदार और स्वस्थ जीवन जियें।

कौन सा योग करने से दिमाग तेज होता है?

सुपर ब्रेन योग से दिमाग स्वस्थ और अधिक सक्रिय होता है।

सुपर ब्रेन योग को कैसे करें?
१. सीधा खड़े हो जाएँ, भुजायें सामान्य स्थिति में।
२. अपने बाएँ हाथ को उठाये और अपने दाहिने कर्ण पल्लव को पकड़े और ध्यान रहे अगूंठा सामने की ओर रहे।
३. अब दायें हाथ को उठाये और अपना बायां कर्ण पल्लव पकड़े आपकी दायीं भुजा बायीं भुजा के ऊपर होनी चाहिए।
४. गहरी श्वांस ले और धीर-धीरे बैठें।
५. 2-3 सेकण्ड् रुकें।
६. आराम से श्वाँस छोड़ें और उठ जाएँ, इस तरह एक चक्र पूरा हुआ।
७. रोज आप ऐसे 15 चक्र कर सकते हैं।

योगासन से मस्तिष्क को क्या लाभ है?

योग का विज्ञान, शरीर की आन्तरिक शक्ति को जगाता है और जो शरीर को अधिक शक्तिशाली बनाता है और कार्यक्षमता को बढ़ाता है। ये संज्ञान शक्ति में तत्काल वृद्धि का कारक भी हो सकता है। ये तनाव से मुक्त करता है और मस्तिष्क के द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण क्रियाओं के संचालन में मदद करता है। जैसे बायीं नासिका से श्वास लेने पर दाहिना मस्तिष्क सक्रिय होता है और दायीं नासिका से श्वास लेने पर बायाँ मस्तिष्क सक्रिय होता है।

मस्तिष्क को स्वस्थ कैसे रखें?

मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए योग, आसन और प्राणायाम करें।
योग का विज्ञान, शरीर की आन्तरिक शक्ति को जगाता है और जो शरीर को अधिक शक्तिशाली बनाता है और कार्यक्षमता को बढ़ाता है। ये संज्ञान शक्ति में तत्काल वृद्धि का कारक भी हो सकता है। ये तनाव से मुक्त करता है और मस्तिष्क के द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण क्रियाओं के संचालन में मदद करता है। जैसे बायीं नासिका से श्वास लेने पर दाहिना मस्तिष्क सक्रिय होता है और दायीं नासिका से श्वास लेने पर बायाँ मस्तिष्क सक्रिय होता है।

कौन सा प्राणायाम रक्त को शुद्ध करने में सहायक होता है *?

तंत्रिका तंत्र को कैसे मजबूत करें?

नौकासन कमर व पेट कि मासपेशियों को मज़बूत बनाता है, जिससे तंत्रिका तंत्र भी मजबूत होती है

१. शुरुआत में अपने पीठ के बल लेट जाएँ।
२. अपने घुटनो को मोड़ लें। घुटनो और पैरों को एक सीध में रखते हुए, दोनों पैरों को एक . दुसरे से १०-१२ इंच दूर रखते हुए फैला ले।
३. हाथों को शरीर के साथ रख ले। हथेलियाँ ज़मीन पर रहे।
४. साँस लेते हुए, धीरे से अपनी पीठ के निचले, मध्य और फिर सबसे ऊपरी हिस्से को ज़मीन से उठाएँ। धीरे से अपने कन्धों को अंदर की ओर लें। बिना ठोड़ी को हिलाये अपनी छाती को अपनी ठोड़ी के साथ लगाएँ और अपने कन्धों, हाथों व पैरों को अपने वज़न का सहारा दें। शरीर के निचले हिस्से को इस दौरान स्थिर रखें। दोनों जंघा इस दौरान एक साथ रहेंगी।
५. चाहें तो इस दौरान आप अपने हाथों को ज़मीन पर दबाते हुए शरीर के ऊपरी हिस्से को उठा सकते हैं। अपनी कमर को अपने हाथों द्वारा सहारा भी दे सकते हैं।
६. आसन को 1-2 मिनट बनाएँ रखें और साँस छोड़ते हुए आसन से बहार आ जाएँ।

मस्तिष्क के लिए कौन सा आसन उपयोगी है?

सेतुबंध आसन मस्तिष्क के लिए काफी उपयोगी होता है
सेतुबंध आसन गर्दन और रीढ़ में खिचाव के द्वारा मजबूती लाता है। माँसपेशियों को विश्राम देता है। मस्तिष्क में रक्त संचार बढ़ाता है। मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मदद करता है, जिससे चिंता, तनाव और डिप्रेशन (अवसाद) को कम किया जा सकता है।

क्या खाने से दिमाग तेज होता है?

हाँ, सही मात्रा और भोजन से हमारा दिमाग तेज होता है।

तंत्रिका तंत्र को मजबूत करने के लिए क्या खाना चाहिए?

तंत्रिका तंत्र को मजबूत करने के लिए मैग्नीशियम, प्रोटीन, विटामिन बी और ओमेगा ३ से युक्त खाना खाएं।

स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए कौन सा योग करना चाहिए?

भ्रामरी प्राणायाम स्मरण शक्ति को बढ़ाने में काफी लाभदायक है।

क्या बादाम खाने से दिमाग तेज होता है?

बादाम लंबे समय से न केवल स्मृति कौशल बल्कि समग्र मस्तिष्क समारोह में सुधार करने के लिए जाने जाते हैं। आमतौर पर बादाम के बारे में सोचा जाता है, बादाम बादाम के पेड़ के फल होते हैं जिनमें कई पोषक तत्व होते हैं जो आपकी दिमागी शक्ति को नियंत्रित रखने में मदद कर सकते हैं। विटामिन ई, फोलेट और फाइबर के अलावा, बादाम में फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो मस्तिष्क में सूजन से लड़ने के लिए एंटीऑक्सिडेंट के रूप में कार्य करते हैं, और ओमेगा -3 पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड जो उम्र से संबंधित मस्तिष्क गिरावट में देरी करते हैं।

स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए कौन सा आसन उपयोगी है?

सिद्धासन योग क्या है सिद्धासन दो शब्दों सिद्ध और आसन से मिलकर बना है। सिद्ध अर्थात पूर्ण है। अतः इस योग को करने से व्यक्ति सभी तरह से सिद्ध अवस्था में पहुंच जाता है, जिससे व्यक्ति की चेतना जागृत हो जाती है। इससे न केवल तनाव और अवसाद से मुक्ति मिलती है, बल्कि स्मरणशक्ति भी बढ़ती है।

स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

आइए जानते हैं स्मरण शक्ति को बढ़ाने वाले घरेलू उपायों के बारे में..
सेब के सेवन से कम होंगी मानसिक बीमारियां ... .
जिनसेंग से बढ़ेगी बौद्धिक क्षमता ... .
शंखपुष्पी याददाश्त बढ़ाने की बेहतर जड़ी-बूटी ... .
ब्राम्ही याददाश्त बढ़ाने की आयुर्वेदिक औषधि ... .
फिश ऑयल से भी बढ़ेगी यददाश्त ... .
प्राणायाम से भी मजबूत होता है मस्तिष्क.

याददाश्त बढ़ाने के लिए कौन सा आसन करना चाहिए?

पश्चिमोत्तानासन योग को एकाग्रता बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे आसनों में से एक माना जाता है। यह आपके दिमाग को शांत करने के साथ आपकी याददाश्त में सुधार करता है। इस योग आसन के अभ्यास को तंत्रिका तंत्र के लिए भी अच्छा माना जाता है।

स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?

याददाश्त तेज बनाने के लिए खाएं ये फूड्स- Eat These Foods For Boost Memory:.
अखरोट- अखरोट में फॉस्फोरस, विटामिन बी6, मैग्नीशियम, कॉपर, मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं, जो याददाश्त को तेज करने में मदद कर सकते हैं. ... .
बादाम- ... .
बेरीज- ... .
काजू- ... .
अलसी- ... .
कद्दू के बीज- ... .
हरी पत्तेदार सब्जियां-.