ष का उच्चारण क्या होता है? - sh ka uchchaaran kya hota hai?

श , ष, स का अंतर व प्रयोग

1.    श का उच्चारण मुख में तालु (तालव्य) से किया जाता है। यह वह स्थान है जहाँ से च छ ज झ का उच्चारण होता है।

2.    का उच्चारण तालु के मूर्धा (मूर्धन्य) भाग से होता है। जब हम ट ठ ड ढ का उच्चारण करते हैं उसी स्थान में और दंत की ओर जिह्वा को ले जाने पर इसका उच्चारण होता है।

3.    का उच्चारण दंतमूल (वर्त्स्य ) से होता है। र ल का उच्चारण जिस स्थान से करते हैं उसी के पास से इसका उच्चारण होता है।

ष का उच्चारण क्या होता है? - sh ka uchchaaran kya hota hai?

- अनुराग शर्मा

भारतीय भाषाओं में कुछ ध्वनियाँ ऐसी हैं जिनके आंचलिक उच्चारण कालांतर में मूल से छिटक गए हैं। कुछ समय के साथ लुप्तप्राय हो गए, कुछ बहस का मुद्दा बने और कुछ मिलती-जुलती ध्वनि के भ्रम में फँस गए। उच्चारण के विषय में इस प्रकार की दुविधा को देखते हुए सेतु पत्रिका समय समय पर भाषा, लिपि और ध्वनियों की बारीकी स्पष्ट करते हुए आलेख प्रकाशित करने को प्रतिबद्ध है। आज हिन्दी दिवस पर इसी शृंखला में एक और बड़े भ्रम पर बात करना स्वाभाविक ही है। यह भ्रम है श और ष के बीच का।

भारतीय वाक् में ध्वनियों को जिस प्रकार मुखस्थान या बोलने की सुविधा के हिसाब से बाँटा गया है उससे इस विषय में किसी भ्रम की गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए परंतु हमारे हिन्दी शिक्षण में जिस प्रकार वैज्ञानिकता के अभाव के साथ-साथ तथाकथित विद्वानों द्वारा परंपरा के साथ अस्पृश्यता का व्यवहार किया जाता है उससे ऐसे भ्रम पैदा होना और बढ़ना स्वाभाविक है।

ष की बात करने से पहले सरलता के लिये आइये आरंभ "श" से करते हैं। श की ध्वनि सरल है। आमतौर पर विभिन्न भाषाओं में और भाषाओं से इतर आप श (SH) जैसी जो ध्वनि बोलते सुनते हैं वह श है। यदि आज तक आप श और ष को एक जैसे ही बोलते रहे हैं तो यक़ीन मानिए आप श की ध्वनि को एकदम सही बोलते रहे हैं, अलबत्ता ष का कबाड़ा ज़रूर करते रहे हैं। ओठों को खोलकर, दंतपंक्तियों को निकट लाकर, या चिपकाकर, जीभ आगे की ओर करके हवा मुँह से बाहर फेंकते हुये श आराम से कहा जा सकता है। श बोलते समय जीभ का स्थान स से थोड़ा सा ऊपर है। वस्तुतः यह एक तालव्य ध्वनि है और इसके बोलने का तरीका तालव्य व्यंजनों (चवर्ग) जैसा ही है। ओठों से फूंककर सीटी बजाते समय "श्श" जैसी जो ध्वनि सुनाई देती है वह "श" ही है, इसमें कुछ विशेष नहीं है।

अब आते हैं ष पर। जहाँ श तालव्य है, ष एक मूर्धन्य ध्वनि है। कई शब्दों में आम वक्ता द्वारा "श" जैसे बोलने के अलावा कुछ भाषाई क्षेत्रों में इसे "ख" जैसे भी बोला जाता है। अगर स और श से तुलना करें तो ष बोलने के लिए जीभ की स्थिति श से भी ऊपर होती है। बात आसान करने के लिए यहाँ मैं बाहर से आई एक ध्वनि को भी इस वर्णक्रम के बीच में जोड़ कर इन सभी ध्वनियों को जीभ की स्थिति नीचे से उठकर उत्तरोत्तर ऊपर होते जाने के क्रम में रख रहा हूँ

स (s) ⇒ श (sh) ⇒ ज़ (z) ⇒ ष (?)

स कहते समय क्षैतिज (दंत्य) रहा जीभ का ऊपरी सिरा ष कहने तक लगभग ऊर्ध्वाधर (मूर्धन्य) हो जाता है। इन दोनों ध्वनियों के बीच श की तालव्य ध्वनि आती है। शब्दों में ष के प्रयोग का त्वरित अवलोकन इसे और सरल कर सकता है क्योंकि ण से पहले श के मुकाबले ष कहना नैसर्गिक है। बहुत से लोग ण को ही न की तरह बोलते हैं, उन्हें शायद ष और ण का सम्बंध समझना कठिन हो। ऋ की ध्वनि के साथ भी ष का अच्छा मेल बनता है। आइये ऐसे कुछ शब्दों पर नज़र डालें जिनमें ष का प्रयोग हुआ है -

विष्णु, जिष्णु, षण्मुख, दूषण, ऋषि, षट, षड, षडयंत्र, षोडशी, षडानन, षट्‌कोण, चतुष्कोण, झष, श्रेष्ठ, कोष्ठ, पुष्कर, कृषि, आकर्षण, कष्ट, चेष्टा, राष्ट्र, संघर्ष, ज्योतिष, धनिष्ठा, निरामिष, पोषण, शोषण, भाषा, परिषद, विशेष

संस्कृत वाक् में ध्वनियों को सहज बनाने का प्रयास तो है ही, उनके मामूली अंतर को भी प्रयोग के आधार पर चिन्हित किया गया है। यद्यपि उपर्युक्त अधिकांश शब्दों में ष को श से प्रतिस्थापित करना आसान है लेकिन आरंभ के शब्दों में यदि आप यह प्रतिस्थापन करेंगे तो आप शब्द को प्रवाह से नहीं बोल सकते। यदि अंतर अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है तो निम्न दो शब्दों को प्रवाह से बोलकर देखिये और उनमें आने वाली SH की ध्वनि (और जिह्वा की स्थिति) के अंतर को पकड़िए -

विष्णु और विश्नु का अंतर, तथा विष्णु और विश्ड़ु का अंतर

उपर्युक्त उदाहरण में विष्णु सही है और विश्नु तथा विश्ड़ु विकृत उच्चारण हैं। मूर्धन्य स्वर ऋ तथा मूर्धन्य व्यंजनों र, ट, ठ, ड, ढ, ण के साथ ‘ष’ की उपस्थिति सहज और स्वाभाविक है। ण के साथ तो ष का चोली-दामन का साथ है। इसके अतिरिक्त अवसरानुकूल अन्य वर्गों के वर्णों (उपर्युक्त उदाहरणों में क, घ, त आदि) के साथ भी प्रयुक्त किया जा सकता है। एक बार फिर एक सरल सूत्र -
स - दंत्य
श - तालव्य
ष - मूर्धन्य

मुझे लगता है कि भाषा/लिपि पढ़ाते समय इन ध्वनियों को अंत में एक साथ समूहित करने के बजाय संबन्धित व्यंजनों के साथ पढ़ाया जाना चाहिए ताकि गलतियों को रोका जा सके। क्या कहते हैं आप?

सम्बंधित आलेख: कृपया सही लिखें – हिंदी लिखना सरल है

अं
क्ष त्र ज्ञ लृ श्र अः
सार्वभौमिक वर्ण समुच्चय
ष का उच्चारण क्या होता है? - sh ka uchchaaran kya hota hai?
यूनिकोड नामदेवनागरी अक्षर
देवनागरीU+0905

हिन्दी[सम्पादन]

उच्चारण[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ष संस्कृत या हिंदी वर्णमाला के व्यंजन वर्णों में ३१ वाँ वर्ण या अक्षर । इसका उच्चारणस्थान मूर्धा है । इससे यह मूर्धंन्य वर्णों में कहा गया है । इसका प्रयोग केवल संस्कृत के शब्दों में होता है और उच्चारण दो प्रकार से होता है । कुछ लोग 'श' के समान इसका उच्घारण करते हैं और कुछ लोग 'ख' के समान । इसी से हिंदी की पुरानी लिखावट में इस अक्षर का व्यवहार कवर्गीय 'ख' के स्थान पर होता था । जैसे,— देषि (देखि), लषन (लखन) इत्यादि । अनेक धातुएँ जो दंत्य 'स' से आरंभ हैं वे संस्कृत धातुपाठ में मूर्धन्य 'ष' से लिखी गई हैं इस अक्षर का परिवर्तन अधिकतर 'श', 'स' और 'ख' के रूप में होता है । एक तरह से इसका शुद्ध उच्चारण 'ऋ' की तरह, लुप्तप्राय है । व्रज और अवधी में यह 'स' लिखा जाता है ।

ष ^१ संज्ञा पुं॰

१. विद्वान् पुरुष । आचार्य ।

२. कुच । चूचुक ।

३. नाश ।

४. शेष । बाका ।

५. प्राप्त ज्ञान का क्षय ।

६. मुक्ति । मोक्ष ।

७. स्वर्ग ।

८. अंत । समाप्ति । अवधि ।

९. गर्भ ।

१०. धैर्य । सहिष्णुता ।

११. निद्रा । नींद (को॰) ।

१२. कच । केश । बाल (को॰) ।

१३. गर्भविमाचन (को॰) ।

ष ^२ वि॰

१. बहुत अच्छा । उत्तम । श्रेष्ठ ।

२. विद्वान् (को॰) ।

ष का उच्चारण कौन हैं?

संस्कृत या हिंदी वर्णमाला के व्यंजन वर्णों में ३१ वाँ वर्ण या अक्षर । इसका उच्चारणस्थान मूर्धा है । इससे यह मूर्धंन्य वर्णों में कहा गया है । इसका प्रयोग केवल संस्कृत के शब्दों में होता है और उच्चारण दो प्रकार से होता है ।

ष का उच्चारण स्थान क्या होगा?

'ष' का उच्चारण – इसके उच्चारण में जीभ मूर्धा को स्पर्श करती है। मूर्धा ऊपर के दाँत की जड़ के और ऊपर है तालु यानि Soft Palate यहाँ से और ऊपर है मूर्धा माने Hard Palate। जहाँ '' तालव्य है, '' एक मूर्धन्य ध्वनि है।

ष का उच्चारण ख कब होता है?

बातचीत का पहले उच्चारण '' ही होता था। यह हमारी मूल वर्णमाला में अरबी फ़ारसी की देन है। संस्कृत में आज भी पाखंड को पाषंड लिखते हैं, का पूर्व रूप 'र'तथा 'व' से बना 'रव'( ध्वनि, आकाश) शब्द है।

श ष स का उच्चारण कैसे करें?

(तालव्य) का उच्चारण जीभ के तालु से स्पर्श से होता है। (मूर्धन्य) का उच्चारण में जीभ मूर्धा को स्पर्श करती है। (दंत्य) का उच्चारण जीभ द्वारा दाँतो के स्पर्श से होता है।