विंडोज 7 में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें? - vindoj 7 mein ple stor kaise daunalod karen?

How to download play store in laptop:-  Android मोबाइल्स में प्ले स्टोर एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट एप्पलीकेशन है, इसके अंदर हमे इंटरनेट पर मौजूद सभी एंड्राइड एप्प्स मिल जाते है। इसलिए जब भी

हमें अपने स्मार्टफोन में कोई app या game डाउनलोड करना हो तो हम play store को प्राथमिकता देते है। क्योंकि प्ले स्टोर के सारे एप्प्स व गेम्स कम्प्लीटली सिक्योर होते है।

Play store में ऐसे हजारों एप्प्स है, जो की बहुत ही useful और काम के है। ऐसे सॉफ्टवेयर हमे कम्प्यूटर में भी देखने को नही मिलते है। इसके अलावा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के बजाय मोबाइल एप्प्स को इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है। इसलिए हम में से बहुत से लोग अक्सर यह सोचते है की play store को pc में कैसे चलाये ?

विंडोज 7 में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें? - vindoj 7 mein ple stor kaise daunalod karen?


desktop me play store kaise download kare, play store download for pc windows 10, google play store download free

यंहा हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे है जिसकी मदद से आप प्ले स्टोर को अपने डेस्कटॉप में डाउनलोड कर सकते है और सभी एंड्राइड एप्पस को अपने मोबाइल में चला सकते है। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

  • कम्पुटर और लैपटॉप में क्या अंतर है ? इनमे से कौनसा खरीदना चाहिए।
  • कम्प्यूटर में बोल कर हिंदी में टाइपिंग कैसे करे ?

Desktop/laptop में play store कैसे डाउनलोड करे ?

दोस्तों इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप play store के सभी एप्प्स अपने कम्प्यूटर में डाउनलोड कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

Bluestacks भी एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर है। इसे कंप्यूटर में डाउनलोड करने के बाद आप अपने pc में प्ले स्टोर के किसी भी एंड्राइड app को डाउनलोड कर सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है।

Play Store Download For PC Windows 7, 8, 10

1. इसके लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करके Bluestacks की वेबसाइट पर जाए।

2. Donwload Bluestacks पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इनस्टॉल करे।

3. फिर इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे और अपनी gmail id और password डालकर इसमे लॉगिन करे।

4. उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

विंडोज 7 में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें? - vindoj 7 mein ple stor kaise daunalod karen?

यंहा आप search box में सर्च करके play store को इसमे डाउनलोड कर सकते है, या प्ले स्टोर के किसी भी एप्प को डायरेक्ट यंहा सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़े...

  • Computer Keyboard को मोबाइल में कैसे चलाये ?
  • Google Hindi Input Offline Tool Download Kare
  • Hardware और Software क्या है ? इनमें क्या अंतर है ?
  • Android मोबाइल में Ms Word, Excel और Powerpoint की Files कैसे बनाये ?
  • Computer Keybord में F1 से F12 Function Keys को कैसे Use करे

फ्रेंड्स उम्मीद है की desktop/laptop me play store kaise download kare ? यह लेख आपको पसन्द आया होगा। अगर जानकारी पसन्द आयी हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करे। अगर कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

दोस्तों अगर आप भी लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे जानन चाहते हैं तो, इस article को ज़रूर पढ़िये। इसमे मेने आपको पूरा step by step बताया है की किस तरहा से हम गूगल प्ले स्टोर को अपनी PC में install कर सकते हैं।

कुछ येसे android apps या games है जो की लोग laptop में चलाना चाहते हैं। ताकि mobile से आछा experience मिले। इसी लिए लोग प्ले स्टोर को laptop में install करना चाहते हैं। इसके द्वारा आप आपनि keyboard से भी android games को control कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की Play store तो एक android app है तो ये Windows laptop में कैसे चलेगा? तो जी हाँ ये ज़रूर चलेगा, और कैसे चलेगा नीचे मेने बताया है।

  • लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करना है?
    • Windows 7 Laptop में Play Store कैसे Download करे?
  • लैपटॉप में एंड्राइड एप्प कैसे डाउनलोड करें?
    • निष्‍कर्ष

लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करना है?

दोस्तों जेसाकी आपको पता होगा की Windows Operating System में हम direct कोई भी android app install कर नेही सकते। क्यूँ की ये दोनों अलग अलग platforms के software है। तो येसे में हम एक android emulator का इस्तेमाल करते हैं।

Android Emulator एक software है जिसमे हम कोई भी android app चला सकते हैं और कोई भी android game लैपटॉप मे चला सकते हैं। अब internet में बोहुत सारे android emulator software मोजूद है, लेकिन Bluestacks emulator सबसे बढ़िया है। अगर आप चाहे तो आप अलग emulator को भी try कर सकते हो।

  • Nox Player
  • LD Player
  • Memu
  • Ko player
  • Phoenix OS

Windows 7 Laptop में Play Store कैसे Download करे?

दोस्तों आज भी 2022 में कई सारे लोग Windows 7 operating system को अपने laptop desktop में इस्तेमाल करते हैं। येसे में windows 7 में आप directly plays store नेही चला सकते हैं। जबकि windows 10 और 11 में Microsoft store में आपको सारे android वाली app मिल जाती है।

विंडोज 7 में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें? - vindoj 7 mein ple stor kaise daunalod karen?

Playstore में जितना app है लगभग सारे apps आपको latest windows operating systems में मिल जाती है। येसे में recommend येही है की आप आफ्ना windows को upgrade करबा लीजिये। नेही तो आप को किसी 3rd party software के मदत से windows 7 laptop में play store को install करवाना पड़ेगा। इसके लिए आप android emulator का इस्तेमाल कर सकते हो।

जेसे की bluestacks और Nox player android emulator।

लैपटॉप में एंड्राइड एप्प कैसे डाउनलोड करें?

प्ले स्टोर में येसे बोहुत सारे apps है जो की हम इस्तेमाल करते हैं। और वो सब अगर लैपटॉप में आजाए तो मज़ा आ जाएगा। तो सबसे पहले आप bluestacks को install कर लीजिये। install करना बोहुत ही आसान है।

Install होने के बाद आप एक gmail id से login कर लीजिये। अब आपके सामने सभी apps show करेगी। आप जिसको चाहे install कर सकते हो।

विंडोज 7 में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें? - vindoj 7 mein ple stor kaise daunalod karen?

इसमे android game खेलने का मज़ा ही कुछ और है। Free Fire, BGMI, और Call of Duty: Mobile जेसे games भी इसमे आप चला सकते हो।

दोस्तों अगर आपके पास एक आछा configuration का computer या laptop है तो ये app बढ़िया चलेगी। अगर आपके laptop में 4GB ram है तो थोड़ा सा slow चलेगा। Minimum 8GB Ram और I3 processor होने से ये emulator काफी आछी तरीके से चलता है।

फिर भी अगर आपका 4GB ram है तो इस emulator settings मे जाके सारे settings को minimal settings में रख दीजिये ताकि ये कम ram में भी आछे तरीके से चल पाये।

निष्‍कर्ष

तो दोस्तों देखा आपने की, कितना आसान है लैपटॉप में प्ले स्टोर डाउनलोड करना। मुझे ऊमीद है की ये जानकारी आप को काफी पसंद आयी होगी। और येसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे techno settings blog पर आते रहिए।

विंडो 7 में कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें?

आप जिस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं, वो जिस साइट पर है, उस साइट पर जाएँ: प्रोग्राम को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के लिए आप किसी भी डेस्कटॉप वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। डाउनलोड बटन या लिंक क्लिक करें: साइट के अनुसार, आपके पास में शायद एक बटन या लिंक होगी, जिसे क्लिक करने से आपकी फ़ाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए क्या करना पड़ता है?

Play स्टोर ऐप्लिकेशन उन Android डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल होता है जिन पर Google Play काम करता है..
अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं..
Google Play स्टोर पर टैप करें..
इसके बाद, ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और आप डाउनलोड करने के लिए कॉन्टेंट को खोज सकते हैं और ब्राउज़ कर सकते हैं..

कंप्यूटर में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं?

Play Store Download For PC Windows 7, 8, 10.
इसके लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करके Bluestacks की वेबसाइट पर जाए।.
Donwload Bluestacks पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इनस्टॉल करे।.
फिर इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे और अपनी gmail id और password डालकर इसमे लॉगिन करे।.
उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।.

कंप्यूटर में ऐप इंस्टॉल कैसे करें?

तो चलिए लैपटॉप में Apps इनस्टॉल करना सिख लेते हैं। 1 सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Windows Key Press करें या Left Corner में दिखाए Windows के आइकॉन पर क्लिक करें। 2. अब आपको सर्च बार दिखाई देगा, यहाँ पर Microsoft Store को सर्च करें, इसके बाद इस पर क्लिक करके Open कर लें।