सफेद कपड़ों से हल्दी कैसे निकालें? - saphed kapadon se haldee kaise nikaalen?

Home Remedies: कई बार खाना बनाते वक्त कपड़ों पर हल्दी के दाग लग जाते हैं. कई बार सफेद कपड़े पर सब्जी गिर जाए तो तुरंत पीला दाग पड़ जाता है. बच्चे तो सबसे ज्यादा खाना गिराते हैं उनके कपड़ों से हल्दी के दाग निकालना मुश्किल हो जाता है. कपड़ों पर लगा हल्दी का दाग देखने में अच्छा नहीं लगता है. कई बार किसी मनपसंद कपड़े पर हल्दी का दाग (Turmeric Stain Removing Tips) लग जाए तो समझ नहीं आता कि कैसे छुड़ाएं. कई बार ऑफिस की व्हाइट शर्ट, स्कार्फ या फिर कुर्ता पर हल्दी का दाग लग जाता है. ऐसे में ड्राई क्लीन ही एक ऑप्शन नज़र आता है. अगर आप घर में हल्दी के दाग छुड़ाने का उपाय खोज रहे हैं, तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. 

हल्दी के दाग छुड़ाने के घरेलू उपाय

1- टूथपेस्ट- अगर कपड़े पर हल्दी का दाग लग जाए तो आप इसे हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें. जहां हल्दी का दाग लगा है उस जगह पर पेस्ट लगाकर 5 मिनट रगडें. अब इसे करीब 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. बाद अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा दें. 

2- सफेद सिरका- हल्दी का दाग साफ करने के लिए आप 2 चम्मच सफेद सिरका लें. इसमें 1 चम्मच बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप डालें और इसे मिला लें. अब इसे जहां दल्दी का दाग लगा है वहां लगा दें. करीब 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें.  

News Reels

3- प्री-ट्रीट करना- अगर हल्दी का पाउडर लगा है तो उसे तुरंत कपड़े से झाड़कर साफ कर लें. अब उस जगह पर लिक्विड डिटर्जेंट डालकर हल्दी लगे हिस्से को गोल-गोल घुमाते हुए साफ करें. अगर हल्दी में तेल पड़ा है और उसके दाग लगे हैं तो इसे कॉर्न स्टार्च से साफ करें. कॉर्न स्टार्च को 20 मिनट कपड़े पर लगा रहने दें और फिर धो साबुन से धो लें.

4- नींबू- अगर आप बाहर खाना खाने गए हैं और कपड़े पर सब्जी गिर जाए तो तुरंत हल्दी के दाग को छुड़ाने के लिए आप उस जगह पर नींबू लेकर रगड़ लें या फिर बर्फ का टुकड़े से दाग छुडाएं. इससे दाग हल्का हो जाएगा. घर आकर कपड़े को धूप में सुखा दें.

5- ठंडा पानी- अगर हल्की लगी है तो कपड़े को ठंडे पानी में डिप कर दें और थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें. अब आपको साबुन से इसे धोना है. ठंडे पानी से दाग हल्के हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: वीकेंड में घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी मशरूम राइस, जानें इसकी आसान रेसिपी

होम /न्यूज /जीवन शैली /सफेद कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग हटाने के आसान उपाय

सफेद कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग हटाने के आसान उपाय

सफेद कपड़ों से हल्दी कैसे निकालें? - saphed kapadon se haldee kaise nikaalen?

घर में मौजूद कई चीजों से साफ कर सकते हैं कपड़े पर लगे दाग. (Image-shutterstock)

सफेद कपड़े हर मौसम और हर उम्र के व्यक्ति पर खूबसूरत लगते हैं. कोई भी फंक्शन हो यदि आप सफेद कपड़े पहन कर पहुंच जाएं तो उ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : May 25, 2022, 14:00 IST

सफेद कपड़े देखने और पहनने में बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन सफेद कपड़े बहुत जल्दी गंदे होते हैं. और यदि इन पर कोई दाग लग जाए तो वह भी आसानी से नहीं निकलता. खास तौर पर हल्दी का दाग सफेद कपड़ों (Turmeric Stains From White Clothes) से नहीं जाता और कपड़े धोते समय साबुन लगाने के बाद तो यह दाग और भी ज्यादा खराब दिखने लगता है. ऐसे में सफेद कपड़े पहनने के बाद इनका सही तरह से ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे सफेद कपड़ों में लगे हल्दी के दाग को आसानी से साफ किया जा सकता है. हमारे घर में ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद होती हैं. जिनसे हल्दी के जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से साफ किया जा सकता है.

-बेकिंग सोडा
सफेद कपड़ों में लगे हल्दी के दाग को बेकिंग सोडे की सहायता से आप आसानी से हटा सकते हैं. बेकिंग सोडे का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. इसे दाग वाली जगह पर छिड़क दें और इसे इसी तरह लगभग आधे घंटे के लिए कपड़े पर लगा छोड़ दें. आधे घंटे बाद साधारण पानी से कपड़े को अच्छी तरह धो लें. ऐसा करने से आपके कपड़े से लगा हल्दी का दाग आसानी से चला जाएगा.

यह भी पढ़ें – रात में सोने से पहले भूलकर भी ना खाएं ये 5 चीज़ें

-सिरका और डिटर्जेंट
घर में मौजूद डिटर्जेंट और सिरके की सहायता से आप कपड़े में लगा हल्दी का दाग निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको आधी बाल्टी पानी में दो चम्मच सिरका और एक चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाना है. अब इस पानी में हल्दी के दाग वाले कपड़े को करीब आधे घंटे के लिए पूरी तरह से डुबो कर रख दें. फिर इसे साधारण पानी से अच्छी तरह धो लें. आप देखेंगे कि हल्दी का दाग निकल चुका है.

यह भी पढ़ें – यदि बच्चे हो गए हैं बेहद जिद्दी, तो माता-पिता अपनाएं ये टिप्स

-ग्लिसरीन
हम सब ग्लिसरीन का इस्तेमाल चेहरे पर नमी बनाए रखने के लिए करते हैं, लेकिन शायद यह बहुत कम लोग जानते हैं कि कपड़ों से हल्दी के दाग को हटाने के लिए भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आधी बाल्टी पानी में आधा कप ग्लिसरीन, आधा कप लिक्विड सोप डालकर मिला लें. अब इस पानी में हल्दी के दाग लगे कपड़े को डालकर अच्छी तरह से भीग जाने दें. आधे घंटे बाद साधारण पानी से कपड़े को अच्छी तरह धो लें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Home Remedies, Lifestyle, Tips and Tricks

FIRST PUBLISHED : May 25, 2022, 14:00 IST

सफेद कपड़े से हल्दी का दाग कैसे निकाले?

टूथपेस्ट- अगर कपड़े पर हल्दी का दाग लग जाए तो आप इसे हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें. ... .
सफेद सिरका- हल्दी का दाग साफ करने के लिए आप 2 चम्मच सफेद सिरका लें. ... .
प्री-ट्रीट करना- अगर हल्दी का पाउडर लगा है तो उसे तुरंत कपड़े से झाड़कर साफ कर लें..

कपड़ों से हल्दी कैसे निकाले?

कपड़े पर यदि हल्दी का पाउडर लगा है तो उसे तुरंत कपड़े से झाड़कर लिक्विड डिटर्जेंट डालकर हल्दी लगे हिस्से को गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें. तेल वाली हल्दी का दाग है तो उसपर कॉर्न स्टार्च डालें और 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसके बाद डिटर्जेंट से धोएं.

सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से लगने पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्यों?

कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से धोने पर वह लाल रंग का इसलिए हो जाता है। क्योंकि साबुन की प्रकृति क्षारीय होती है और वह हल्दी के दाग के साथ प्रतिक्रिया करके दाग को लाल कर देता है। हल्दी एक तरह का प्राकृतिक सूचक है।

सफेद कपड़े से दाग दूर करने के लिए कैसे?

सबसे पहले एक लीटर नॉर्मल पानी में कपड़े को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इधर नींबू का रस और बेकिंग सोडा का एक मिश्रण तैयार कर लें। अब 10 मिनट बाद पानी में से कपड़े को निकालकर दाग वाले हिस्से पर मिश्रण को डालें और क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें। इसके बाद पानी से धो लें।