सोने की बाली पहनने से क्या होता है? - sone kee baalee pahanane se kya hota hai?

सोने की अंगूठी फायदेमंद है या नहीं और सोने की की अंगूठी किस राशि वालों को पहनना चाहिए। यह सवाल आप भी जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गुरु से संबंधित धातु सोना न सिर्फ शरीर को शुद्ध रखता है बल्कि यह रत्नों की तरह ही कई राशियों को लाभ प्रदान करता है। आपकी राशि इनमें से कई भी है तो आप भी जरूर सोने की अंगूठी या चेन जरूर धारण करें...

यूपी: OBC आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव के अदालती फैसले पर कानूनी राय ले रहा है राज्‍य निर्वाचन आयोग

द्रोपदी मुर्मू की पहल- तेलंगाना में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये परियोजना की रखीं आधारशिला

CM गहलोत ने कहा- राजस्थान की जीडीपी वृद्धि दर 11.04 प्रतिशत रहना कुशल आर्थिक प्रबंधन का प्रतीक

2023 चुनाव पर अशोक गहलोत की पैनी नजर, कहा- जातियों के आधार पर कोई भी सीएम नहीं बनता

राहुल गांधी ने कहा- ऐसी जीवनसाथी चाहूंगा... जिसमें मेरी दादी और मां के गुण हों

Show

Advertisement

सोना यानी गोल्ड अत्यंत पवित्र भी है और अत्यंत मूल्यवान भी है। सोना आपके भाग्य को जगा भी सकता है और सुला भी सकता है। इससे आपको लाभ भी हो सकता है और भारी नुकसान भी। किन लोगों को सोना पहनना चाहिए और किन्हें नहीं यह जानना भी जरूरी है। सोने का खोना और पाना दोनों ही अशुभ होता है।

केवल शौक के लिए सोना नहीं पहनना चाहिए। जरूरत और लाभ को ध्यान में रखकर ही सोना धारण करना चाहिए। सोना पहनने से आपको फायदा होता है तो यह आपको धनवान और समृद्ध बनाता है और यदि यह नुकसान पहुंचाए तो आपके जीवन में घटना या दुर्घटनाएं बढ़ जाती है।

हम आपको बताएंगे कि सोने को कहां धारण नहीं करना चाहिए और सोने को कहां नहीं रखना चाहिए। सोना आपके जीवन को संवार भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। अत: सोने के बारे में कुछ नियम जानना जरूरी है।

सोने धारण करने के लाभ : अगर सम्मान और राज पक्ष से सहयोग चाहते हैं तो सोना पहनें। यदि एकाग्रता चाहते हैं तो तर्जनी अंगुली में सोना पहने। दांप‍त्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो गले में सोने की चैन पहनें। यदि संतान नहीं हो रही है तो अनामिका अंगुली में सोना धारण करना चाहिए।

सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही पैदा करता है साथ ही यह विष के प्रभाव को दूर भी करता है। अगर सर्दी जुकाम या सांस की बीमारी हो तो कनिष्ठा अंगुली में सोना धारण करें। लेकिन इससे पहले यह भी जानना जरूरी है कि आपकी कुंडली में कौन सा ग्रह कहां बैठा है। इसलिए किसी ज्योतिष से पूछकर ही यह कार्य करें।

सोना धारण करने के नुकसान : जिन लोगों को पेट या मोटापे की समस्या हो उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए और जो लोग बहुत क्रोधी, वाचाल और व्यग्र (अधैर्य) हैं उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए।

गुरु खराब हो तो न पहने सोना : सोने का मुख्य रूप से रंग पीला होता है इसीलिए इसमें बृहस्पति का प्रतिनिधि माना जाता है। जिनकी कुंडली में बृहस्पति खराब हो या किसी भी प्रकार से दूषित हो ऐसे लोगों को भी सोने के प्रयोग से बचना चाहिए।

लग्न अनुसार सोना धारण करना : यदि आपका लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है तो आपके लिए सोना धारण करना उत्तम होगा। वृश्‍चिक और मीन लग्न के लोगों के लिए मध्यम और वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न के लिए उत्तम नहीं होता है। तुला और मकर लग्न के लोगों को सोना कम से कम पहनना चाहिए। जहां और जब जरूरत हो तब ही पहनना चाहिए।

शनि का व्यवसाय करते हो तो : जो लोग लौहे का, कोयले का या शनि संबंधित किसी धातु का व्यापार करते हों उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

गर्भवती और वृद्ध महिलाएं न पहने सोना : जो महिलाएं गर्भवती हैं और जो महिलाएं वृद्ध हैं उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। थोड़ा बहुत सोना पहन सकते हैं लेकिन ज्यादा सोना पहनने से समस्याएं शुरू हो सकती है।

दाएं हाथ में ही पहने सोना : सोना बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए। बाएं हाथ में तभी पहने जब विशेष आवश्यकता हो। बाएं हाथ में सोना पहनने से परेशानियां शुरू हो सकती है। सोने की वस्तु का दान और उपहार उसे दें जो आपका प्रिय हो। किसी भी अनजान या अप्रिय को सोना न दें।

पैर और कमर में न पहनें सोना : पैरों में सोने की बिछिया या पायल नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही पवित्र धातु है। यह बृहस्पति की धातु है। पैर में पहनने से दांपत्य जीवन में परेशानी आती है।

कमर में सोना : कमर में सोना धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है। पेट संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। गर्भाशय, यूट्रस आदि संबंधी समस्याएं भी हो सकती है।

शराब और मांसाहार निषेध : यदि आपने सोना धारण कर रखा है तो आप शराब और मांसाहार का सेवन न करें। ऐसा करने से आप समस्याओं से घिर सकते हैं। सोना बृहस्पति की पवित्र धातु है और इसकी पवित्रता बनाए रखना जरूरी है।

सोने को सिरहाने न रखें : सोने को सोते वक्त सिरहाने न रखें। बहुत से लोग अपनी अंगुठी या चैन निकालकर तकिये के नीचे रख देते हैं। इससे नींद संबंधी समस्या तो होगी ही साथ अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है।

घर में सोना ईशान कोण में रखे : अक्सर लोग सोना तिजोरी में, अलमारी में या लॉकर में रखते हैं। सोना जहां भी रखे उसे लाल कपड़े में बांधकर रखे। इससे बृहस्पति को मंगल की सहायता मिलने लगेगी और आपकी समृद्धि बढ़ती जाएगी। सोना घर के ईशान या नैऋत्य कोण में रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

सोने के साथ नकली आभूषण न रखें। कुछ लोग सिक्के रख देते हैं तो यह भी उचित नहीं। ऐसा करने से बृहस्पति अशुभ होकर अपना शुभ प्रभाव देना छोड़ देता है।

*वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न के लिए सोना धारण करना उत्तम नहीं होता है। तुला और मकर लग्न के लोगों को सोना कम ही पहनना चाहिए। वृश्‍चिक और मीन लग्न के लोगों के लिए सोना पहनना मध्यम है।

*जिनकी कुंडली में बृहस्पति खराब हो या किसी भी प्रकार से दूषित हो ऐसे लोगों को भी सोने के प्रयोग से बचना चाहिए।

* कमर में सोना धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है। पेट के अलावा गर्भाशय, यूट्रस आदि संबंधी समस्याएं भी हो सकती है।

*जिन लोगों को पेट या मोटापे की समस्या हो उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए।

*जो लोग बहुत क्रोधी, वाचाल और व्यग्र (अधैर्य) हैं उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए।

*जो लोग लौहे का, कोयले का या शनि संबंधित किसी धातु का व्यापार करते हों उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए।

* जो महिलाएं गर्भवती हैं और जो महिलाएं वृद्ध हैं उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। थोड़ा बहुत सोना पहन सकते हैं लेकिन ज्यादा सोना पहनने से समस्याएं शुरू हो सकती है।

* सोना बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए। बाएं हाथ में तभी पहने जब विशेष आवश्यकता हो। बाएं हाथ में सोना पहनने से परेशानियां शुरू हो सकती है।

* पैरों में सोने की बिछियां या पायल नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही पवित्र धातु है। यह बृहस्पति की धातु है। पैरों में पहनने से दांपत्य जीवन में परेशानी आती है।

*यदि आपने सोना धारण कर रखा है तो आप शराब और मांसाहार का सेवन न करें। ऐसा करने से आप समस्याओं से घिर सकते हैं। सोना बृहस्पति की पवित्र धातु है और इसकी पवित्रता बनाए रखना जरूरी है।

*सोने को सोते वक्त सिरहाने न रखें। बहुत से लोग अपनी अंगुठी या चैन निकालकर तकिये के नीचे रख देते हैं। इससे नींद संबंधी समस्या तो होगी ही साथ अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है।

* गले में सोना पहने का अर्थ है कि आपका बृहस्पति ग्रह कुंडली के लग्न भाव में बैठ जाएगा या वहां का असर देगा।

* हाथ में सोना पहनने का अर्थ है कि आपके पराक्रम अर्थात तीसरे भाव में बृहस्पति सक्रिय भूमिका में रहेगा।

* सोने की वस्तु का दान और उपहार उसे दें जो आपका प्रिय हो। किसी भी अनजान या अप्रिय को सोना न दें।

* ईशान या नैऋत्य कोण में सोने को लाल कपड़े में बांधकर रखें। इससे बृहस्पति को मंगल की सहायता मिलने लगेगी और आपकी समृद्धि बढ़ती जाएगी।

* सोने के साथ नकली आभूषण या लौहा न रखें। कुछ लोग सिक्के रख देते हैं तो यह भी उचित नहीं। ऐसा करने से बृहस्पति अशुभ होकर अपना शुभ प्रभाव देना छोड़ देता है।

कान में सोने की बाली पहनने से क्या होता है?

कान में सोने की बाली पहनने के वैज्ञानिक लाभ सोने की बाली पहनने के लिए कान छिदवाने पड़ते हैं. कान छिदवाने की वजह से कान की श्रवण शक्ति बढ़ जाती हैं. इससे आँखों की रोशनी तेज होती हैं. इससे व्यक्ति का तनाव दूर होता हैं.

सोना पहनने से कौन सा ग्रह मजबूत होता है?

सोना पहनने से बृहस्पति मजबूत होता है. वहीं, इससे दुष्प्रभावों को आसानी से रोका जा सकता है. मान्यता है कि बृहस्पति ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

सोने की अंगूठी पहनने से क्या लाभ होता है?

स्वर्ण धातु के लाभ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से एकाग्रता बढ़ती है और राजयोग की प्राप्ति में सहायक माना जाता है। वहीं अनामिक उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। अगर आपको सर्दी-जुकाम या सांस की बीमारी है तो कनिष्ठा उंगली में सोने के आभूषण पहनना चाहिए।

सोना पहनने के लिए कौन सा दिन अच्छा है?

रविवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को सोना पहनना शुभ माना गया है.