सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

Top 3 High Mileage Bikes: देश भर में पेट्रोल के दामों में आग सी लगी हुई है। लगातार तेलों के दाम बढ़ते जा रहे है। कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 110 रू से भी अधिक हो गई है।आम नागरिको को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में आज हम आपको टॉप 3 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद कम तेल पीतीं हैं और अच्छा माइलेज देतीं है।

TVS Sports (माइलेज लगभग 75 kmpl)

अगर आपको आपके काम को लेकर या किसी वजह से बाइक से डेली लम्बी दूरी तय करना पड़ता है तो आपके के लिए सबसे बेस्ट बाइक है TVS कंपनी की TVS Sports. ईंधन कुशल बाइक होने के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में TVS Sports का नाम भी दर्ज है। बता दें इसके माइलेज के अलावा, इस वाहन की अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन शामिल है जो 7.4bhp की पीक पावर और 7.3Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sports) की कीमत की बात करें तो यह 56,130 रुपये से शुरू होती है और 62,980 रुपये तक जाती है।

Bajaj Platina 100 (माइलेज लगभग 75 kmpl)

बजाज की प्लेटिना अपने माइलेज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। दो प्राथमिक रंग विकल्पों, काले और लाल में उपलब्ध, बजाज की प्लेटिना 100 एक और अत्यंत ईंधन-कुशल बाइक है। यह अत्याधुनिक सस्पेंशन के साथ आरामदायक राइडिंग विकल्प प्रदान करती है। साथ ही इस बाइक में 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

जब इंजन स्पेक्स की बात आती है, तो यह दोपहिया वाहन 7.9 बीएचपी की अविश्वसनीय शक्ति पैदा करने में सक्षम है। हालांकि, इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक का न होना एक खामी के तौर पर गिना जा सकता है। कीमत की बात करें तो यह 52,906 से शुरू होती है।

Bajaj CT 100 (माइलेज लगभग 75 kmpl)

भारत में टॉप माइलेज वाली बाइकों में से एक, BAJAJ CT 100 एक आरामदायक सवारी भी प्रदान करती है। इस बाइक में एक विश्वसनीय एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इसका अधिकतम पावर आउटपुट 7.9 bhp है। इसकी कीमत ₹ 46,062 से शुरू होती है।

amarujala.com- Presented By: विशाल अहलावत Updated Fri, 01 Sep 2017 05:50 PM IST

भारत में सबसे ज्यादा बिक्री ऐसी बाइक्स की होती है जो किफायती कीमत में उपलब्ध हों और माइलेज में बेहतरीन हों। होंडा मोटरसाइकिल, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और टीवीएस समेत तमाम दिग्गज दुपहिया वाहन कंपनियां भारत में 100-110 सीसी वाली ऐसी बाइक्स की बिक्री करती हैं जो माइलेज में भी अच्छी हैं। ऐसे में यहां हम आपको भारत में सबसे ज्यादा माइलेज वाली 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि ध्यान रहे कि यहां दिया गया माइलेज कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर होगा।

1. Bajaj CT100
माइलेज की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जो बाइक आती है वह बजाज सीटी 100 है। बजाज दावा करती है कि उनकी यह बाइक 99.1 किमी/लीटर का माइलेज देती है। कंपनी ने सीटी 100 को 2015 में कुछ अपडेट के साथ लॉन्च किया था। बाइक में सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड 99.27 सीसी का इंजन है, जो 8.08 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 35,389 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 

2. Bajaj Platina 100ES
माइलेज के मामले में दूसरे नंबर पर भी बजाज की ही बाइक है। कंपनी के मुताबिक, बजाज प्लेटिना 100ईएस 96.9 किमी/प्रति लीटर का माइलेज देती है। इंजन की पावर की बात करें तो यह काफी हद तक सीटी 100 के बराबर ही है, लेकिन स्टाइलिंग के मामले में कई अंतर हैं। इसमें 102 सीसी वाला सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.08 बीएचपी की पावर और 8.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 45,985 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 

3. TVS Sport
टीवीएस ने पिछले साल इस बाइक का नया वर्जन लॉन्च किया था। अपडेटेड बाइक में नया इंस्ट्रूमेंट क्लचर, साइलेंसर के लिए क्रोम गार्ड और बेहतर माइलेज दिया गया था। टीवीएस स्पोर्ट बाइक 95 किमी/लीटर का माइलेज देती है। बाइक में 99.77 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.7 बीएचपी पावर और 7.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की शुरुआती कीमत 37,780 रुपए है।

4. Hero Splendor Pro
हीरो स्पलैंडर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक मॉडल रहा है। कंपनी इसके कई अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर चुकी है, इन्हीं में से एक मॉडल है हीरो स्पलैंडर प्रो। कंपनी के मुताबिक यह बाइक 93.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-दिल्ली शोरूम) 49,485 रुपए है। बाइक में 97.2 सीसी वाला सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है। यह 8.24 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक का वजन 112 किग्रा है।

सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

  • 1/8

देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये से लीटर से ऊपर बिक रहा है. महंगे पेट्रोल से आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है. खासकर बाइक पर चलने वालों का इस महंगे पेट्रोल ने बजट बिगाड़ दिया है. लोग अब महंगे पेट्रोल से बचने के लिए विकल्प तलाश रहे हैं. 
 

सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

  • 2/8

महंगे पेट्रोल से छुटकारा पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर या फिर माइलेज वाली बाइक की तरह रुख कर रहे हैं. भारतीय बाजार में फिलहाल कई ऐसी बाइक्स हैं, जिसे आप कम खर्चे में चला सकते हैं. सीधे कहें तो इन बाइक्स की माइलेज ही पहचान है. आज हम आपको ऐसी ही 5 माइलेज वाली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं.  

सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

  • 3/8

1. TVS SPORT
TVS Sport वर्षों से लोगों की पसंद बनी हुई है. शानदार लुक, बेहतर माइलेज और कम कीमत इसे खास बनाती है. यह अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. TVS Sport में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है. 
 

सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

  • 4/8

TVS स्पोर्ट्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 57,330 रुपये है. Kick Start/Alloy wheels वेरिएंट की कीमत 57,330 रुपये और (Self Start/Alloy wheels) वेरिएंट की कीमत 64,430 रुपये है. टीवीएस स्पोर्ट्स 8 बीएचपी और 9 एनएम का टार्क प्रदान करने में सक्षम है. यह बाइक आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी. 

सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

  • 5/8

2. BAJAJ PLATINA
बजाज टू-व्हीलर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्लैटिना (Platina) बाइक है, इसमें 100cc का इंजन दिया गया है. प्लैटिना 8.6 Nm का टार्क पैदा करता है. प्लैटिना में DTS-i ट्विन स्पार्क इंजन लगा है, जो बेहतर फ्यूल और एयर का कम्बिनेशन बनाता है. एक लीटर में यह बाइक 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 56,480 रुपये है.

सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

  • 6/8

3. Bajaj CT 100
प्लैटिना के अलावा Bajaj CT 100 भी माइलेज में बेहतर बाइक है. कम कीमत और शानदार माइलेज इसकी पहचान है. इस बाइक में सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड 99.27 सीसी का इंजन है, जो 8.08 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. एक लीटर में यह बाइक 89 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. Bajaj CT 100 की शुरुआती कीमत 52,832 रुपये है. वहीं Bajaj Platina 100 ES (electric start) की कीमत 66,739 रुपये है. 
 

सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

  • 7/8


4. Hero Splendor Plus
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) भी माइलेज देने में पीछे नहीं है. इस बाइक में 100cc का इंजन फिट किया गया है, जो 8bhp और 8Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है. अगर माइलेज (Mileage) की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 81kmpl माइलेज देने में सक्षम है. हीरो स्प्लेंडर प्लस तीन वेरिएंट में उपलब्ध है- किकस्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट और i3s तकनीक के साथ आती है. Splendor plus की शुरुआती कीमत 63,750 रुपये है. 

सबसे कम तेल खाने वाली बाइक कौन सी है? - sabase kam tel khaane vaalee baik kaun see hai?

  • 8/8

5. Hero HF Deluxe
Hero Motocorp की Hero HF Deluxe बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी मशहूर है. कंपनी इस बाइक को लेकर 83 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. बेहतर माइलेज के साथ-साथ इस कम कीमत इसे खास बनाती है. इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है. दिल्ली में हीरो HF DELUXE की शुरुआती कीमत 51,900 रुपये है. Hero HF Deluxe का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. 

सबसे कम पेट्रोल खाने वाली बाइक कौन सी है?

पेट्रोल की कम खपत और बेहतरीन माइलेज के लिए Bajaj CT100X का चयन किया जा सकता है। इसमें 15cc का इंजन है जो 8 bhp पावर और 10 Nm तक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ होता है। ARAI के अनुसार ये बाइक प्रति 1 लीटर पेट्रोल पर 104 Km तक माइलेज दे सकती है।

सबसे कम तेल कौन सी बाइक खाती है?

Bajaj CT100- यह बाइक माइलेज के मामले में नंबर वन है और इसमें 104 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज मिलता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ BS6 कम्पलायंट 102cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7.5bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 49,152 रुपये है.

सबसे कम एवरेज कौन सी बाइक देती है?

देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी Hero MotoCorp की सबसे सस्ती बाइक Hero HF 100 के बारे में कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 70 किमी तक का माइलेज देती है. 100cc इंजन की इस मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 51,030 रुपये से शुरू होती है.

हीरो स्प्लेंडर 1 लीटर में कितना माइलेज देती है?

कंपनी का दावा है कि ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 80.6 किलोमीटर का माइलेज देती है. शहर की सड़कों पर इसका औसत माइलेज (Hero Splendor Average Mileage) भी 60-65 किमी प्रति लीटर का है.